बिहार : बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जनवरी 2021

बिहार : बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने के लिए बालिकाओं को सम्मानित किया गया....

girls-awarded
पटना, 24 जनवरी. पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 19 में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.   पटना नगर निगम के माननीय महापौर श्रीमति सीता साहू, माननीय वार्ड पार्षद श्रीमति शारदा देवी, गर्दनीबाग़ महिला थाना के थाना प्रभारी श्रीमति आरती जायसवाल द्वारा “सशक्त बालिका सम्मान” से बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मिस इंडिया वर्ल्ड ग्लोरियस, इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर के प्रथम विजेता सुश्री अन्तरा मल्लिक, वार्ड संख्या 19 के स्लम में दलित बच्चियों के शिक्षा के लिए काम करने वाली निशा कुमारी तथा अंजलि कुमारी, अल्पसंख्यक बच्चियों के शिक्षा व सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली उजाला परवीन तथा महिलाओं और किशोरियों पर होने वाली हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाले सुश्री बबीता कुमारी को सम्मानित किया गया.  इस अवसर पर पटना नगर निगम के माननीय महापौर श्रीमति सीता साहू ने कहा कि आज बहुत ही अच्छा मौका है कि जब हम इन बालिकाओं को सम्मानित कर रहे हैं. हमारी बेटियां अपनी क्षमता को पहचान रही है और आगे बढ़ रही हैं. सभी क्षत्रों में अपनी परचम लहरा रही बेटियों को सम्मानित कर हम स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. सरकार के द्वारा बेटियों को आगे बढ़ने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम और योजनाओं का संचालन किया जा रहा है.  वार्ड संख्या 19 की माननीय वार्ड पार्षद श्रीमति शारदा देवी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात कि हमारे वार्ड की बेटियां आगे बढ़ रही हैं और अपने परिवार तथा देश और समाज के नाम रौशन कर रही हैं. बालिका दिवस के अवसर पर इन बच्चियों को सम्मानित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं व्यक्तिगत रूप से तथा इस वार्ड की जन प्रतिनिधि होने के नाते हमारे वार्ड और देश की बेटियों के लिए हर संभव सहायता करने लिए तैयार रहूंगी. पटना नगर निगम की पहली महिला महापौर की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह भी काफी खुशी की बात है. हम सरकार के योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सशक्ति करण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. गर्दनीबाग़ महिला थाना की अध्यक्ष श्रीमति आरती जायसवाल ने कहा की महिलाएं अपनी मेहनत और संघर्ष से हर क्षेत्र में आगे आ रही है. मैं बहुत दुखी होती हूँ जब समाज में महिलाओं पर हिंसा होते देखती हूँ. मगर हमें इस बात की खुशी तथा पूर्ण विश्वास है कि ये बच्चियां आगे बढ़कर समाज के सकारात्मक बदलाव की वाहक बनेंगी.  इस अवसर पर वार्ड संख्या 19 के सामाजिक कार्यकर्ता टींकू कुमार, राजीव कुमार, सुजीत कुमार, राणा रणजीत, अनुराग, नीरज यादव, नीरज भारती, आलोक पासवान, गुड्डू पासवान आदि उपस्थित थे. 

कोई टिप्पणी नहीं: