झारखण्ड ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

झारखण्ड ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

christian-comunity-meet-hemant-horen
झारखंड। मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से झारखंड ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षाकर्मियों की लंबित समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षाकर्मियों की लंबित समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सबंधं में प्रतिनिधिमंडल से कहा कि लंबित समस्याओं को जल्द ही निवारण किया जाएगा। सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है। वहीं, प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था में ढंग से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। साथ ही संस्था ने कई अन्य मांग भी सरकार के समक्ष लंबित हैं। सीएम ने लंबित समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक भूषण तिर्की, विधायक चमरा लिंडा, विधायक  जीगा सुसारण होरो, आर्च बिशप ऑफ रांची रेवरेंड फेलिक्स टोप्पो, बिशप ऑफ गुमला पॉल रेवरेंड अलोइस लकड़ा, बिशप ऑफ सिमडेगा रेवरेंड विंसेंट बरवा, बिशप ऑफ दुमका रेवरेंड जूलियस मरांडी, बिशप ऑफ खूंटी रेवरेंड विनय कंडुलना, बिशप ऑफ हजारीबाग रेवरेंड आनंद जोजो बिशप ऑफ जमशेदपुर रेवरेंड टेल्सफोर बिलुंग एसवीडी, बिशप ऑफ रांची रेवरेंड थिओडोर मस्कारेनहास एसएफक्स, बिशप ऑफ सीएनआई रांची रेवरेंड बासिल बलिया बासकी, बिशप ऑफ जीईएल चर्च खूंटी रेवरेंड जोसेफ सांगा, बिशप ऑफ एनडब्लूजीईएल चर्च रांची रेवरेंड दुलार लकडा,  सचिव जेएसीएमईआईए रांची फादर हुबेटस बेक, जेनरल सेक्रेटरी हायर सेकेंडरी झारखण्ड फादर एरेंटिस मिंज, जेनरल सेक्रेटरी प्राइमरी स्कूल झारखण्ड निरंजन कुमार सांडिल और इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल रांची फादर मुकुल कुल्लू उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: