गया : शनिवार होने की इंतजारी में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

गया : शनिवार होने की इंतजारी में

waiting-for-vaccine-gaya
गया. इस जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप जेपीएन अस्पताल (जयप्रकाश नारायण अस्पताल) में पहुंची, जिसे जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह के द्वारा रिसीव किया गया. जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीन स्टोर रूम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया तथा अपनी देखरेख में पूरी वैक्सीन को डीप आईएलआर (ICE LINE REFRIGERATOR) में रखवाया. कोविड-19 की पहली खेप 24,380 डोज़ गया पहुंची है जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के द्वारा लोग कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षित हो सकेंगे.उन्होंने इस वैक्सीन का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह वैक्सीन पूरे राष्ट्र के लोगों के लिए कोविड-19 से सुरक्षा के लिए मददगार साबित होगा. उन्होंने सिविल सर्जन तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के संबंधित चिकित्सक व स्वास्थ्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैक्सीन की गुणवत्ता एवं सुरक्षा के लिए पूरा प्रबंध करें. उपलब्ध वैक्सीन की इंट्री कराते हुए वैक्सिंग रूम में किसी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न करने दें. जिलाधिकारी ने वैक्सीन कैरियर तथा डीप आईएलआर का निरीक्षण किया। बताया गया कि इस कोविड-19 के वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जाता है. उन्होंने निर्देश दिया कि वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेज एवं प्रयोग में पूरी सावधानी रखी जाए. विदित हो कि दिनांक 16 जनवरी, 2021 से जिले के 19,596 स्वास्थ्य कर्मियों, हेल्थ केयर वर्कर, आईसीडीएस कर्मी एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कर्मियों को टीका लगाई जाएगी.इस कार्य के लिए 14 टीकाकरण सत्र स्थल का चयन किया गया है, जिसमें 12 सरकारी एवं निजी संस्थान शामिल हैं. इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डब्लूएचओ के एसएमओ, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य चिकित्सक एवं पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य कर्मी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: