आशुतोष कुमार सिंह को मिला वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 जनवरी 2021

आशुतोष कुमार सिंह को मिला वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड

  • · ‘मुंबई में का बा’ फेम गीतकार डॉ. सागर एवं गायिका नेहा सिंह राठौर सहित 9 युवा विभूतियों को उनके क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए दिया जाएगा वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड
  • · 2021 का वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान समाज सेविका सिंधुताई सपकाल और साहित्यकार डॉ. रामजी तिवारी को दिया जाएगा
  • · वाग्धारा नवरत्न सम्मान ‘कर हर मैदान फतह’ फेम गीतकार शेखर अस्तित्व, साहित्यकार सूरज प्रकाश, डॉ. पंडित अजय पोहनकर, सुभाष काबरा सहित कई हस्तियों को मिलेगा

vagdhara-achivers-award
नई दिल्ली, स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह को 2021 का वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड देने की घोषणा हुई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। मुंबई में आगामी 27 फरवरी को यह सम्मान दिया जाएगा। स्वास्थ्य जागरूकता के लिए  भारत में 50 हजार किमी से ज्यादा का भ्रमण कर चुके स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशुतोष कुमार सिंह को मुंबई की संस्था वाग्धारा ने यह सम्मान देने की घोषणा की है। विगत 36 वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु कार्य कर रही संस्था वाग्धारा विगत पांच वर्षों से वाग्धारा नवरत्न अवार्ड, जीवन गौरव अवार्ड एवं पिछले वर्ष से वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड दे रही है। मूल रूप से बिहार के सीवान जिला के रहने वाले श्री आशुतोष को इसके पूर्व बीबीआरएफआई द्वारा ‘मेसेंजर ऑफ हेल्थ एंड वेल विइंग्स’ अवार्ड-2019 , साउथ एशिया पेसिफिक हेल्थ केयर अवार्ड-2019, तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान एवं वंदेमातरम सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष यंग अचीवर्स अवार्ड की सूची में जिन 9 विभूतियों का नाम है उसमें दिल्ली स्थित स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्वास्थ्य पत्रकार आशुतोष कुमार सिंह, ‘मुंबई में का बा’ गीत से चर्चा में आए बॉलीवुड गीतकार डॉ. सागर, सोशल मीडिया पर भोजपुरी लोक-गायन से चर्चा में आईं गायिका नेहा सिंह राठौर, "बाल भिखारी मुक्त भारत अभियान’ का नेतृत्व करने वाली सलोनी तोडकरी ( मानगाव- महाराष्ट्र ), मराठी पत्रकारिता में मील का पत्थर साबित होने वाले सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग करने वाली युवा पत्रकार मनश्री पाठक ( नाशिक-मुंबई ), कथक की सिद्ध नर्तकी दुर्गेश्वरी सिंह महक ( ग्रेटर नोएडा ) अभिनेत्री स्मिता गोंडकर, चित्रकला के लिए मुकेश प्रजापति मधूर, लखनऊ एवं संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु निकिता राय का नाम है।


जिन्हे मिलेगा वाग्धारा नवरत्न सम्मान 2021

संगीत - डॉ. पंडित अजय पोहनकर

चित्रकला - श्री प्रकाश बाल जोशी

रंगमंच - श्री जयंत देशमुख

शिक्षा - डॉ. राजेश खरात

पत्रकारिता- श्री सुनील मेहरोत्रा

फ़िल्म- अभिनेत्री उषा जाधव व गीतकार शेखर अस्तित्व

साहित्य- श्री सूरज प्रकाश व श्री डॉ. सागर त्रिपाठी

साहित्य सेवा- हास्य व्यंग्य के सारथी श्री सुभाष काबरा व आशीर्वाद संस्था के संस्थापक श्री उमाकांत वाजपेयी

टीवी और वेब सीरीज- वेब सीरीज आश्रम के लिए श्री संजय मासूम और अब तक 87 धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके फिलहाल नागिन धारावाहिक के निर्देशक श्री रंजन कुमार सिंह


जिन्हें मिलेगा वाग्धारा गौरव सम्मान 2021

वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान 2021 सिंधुताई सपकाल और डॉ. रामजी तिवारी को देने की घोषणा की गई है। हर वर्ष दिया जाने वाला वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान 2021 इस वर्ष प्रसिद्ध समाजसेविका और माई के नाम से विख्यात पुणे निवासी सिंधुताई सपकाल को दिया जाएगा जबकि साहित्य में अभूतपूर्व योगदान के लिए यह सम्मान सुल्तानपुर निवासी डॉ. रामजी तिवारी को प्रदान किया जाएगा।


कोरोना वॉरियर्स का विशेष सम्मान

वाग्धारा सम्मान समिति ने कोरोना से लड़ाई में बेहतर काम करने वाले तीन लोगों को कोरोना वॉरियर्स अवार्ड देने की घोषणा की है। मध्यप्रदेश के योगी वैद्य राज माखन, डॉ. रजनीकांत मिश्र और अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा को दिया जाएगा। वैद्य राज माखन ने जड़ी-बुटियो से बहुत से लोगों को उपचार किया है वहीं डॉक्टर रजनीकांत मिश्र जब से कोरोना शुरू हुआ है अस्पताल से अपने घर नहीं गए हैं। अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा ने अभिनय के कार्य को छोड़कर अपनी नर्सिंग की पढ़ाई को सार्थक करते हुए कोविड अस्पताल में निःशुल्क अपना समय दान दिया है।


27 फरवरी 2021 को मुंबई में होगा सम्मान समारोह

वाग्धारा संस्था के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत ने बताया कि यह सम्मान समारोह आगामी 27 फरवरी 2021 को मुंबई के अंधेरी पश्चिम में चार बंगला मॉडल टाउन स्थित, मुक्ति ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था विगत 36 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है। समाज के विविध क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे लोगों के कार्य को जन-मानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से वाग्धारा नवरत्न सम्मान, वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड एवं वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान दिया जा रहा है।

 

चयन समिति के सदस्य

विमल मिश्र, अविनाश दास,आरती राजदान की चयन समिति ने उक्त सम्मानमूर्तियों का चयन किया है। श्रद्धा मोहिते, संध्या पांडेय, संजीव निगम, अरविंद शर्मा राही व सुरेश तिवारी यश प्रस्तावक समिति के सदस्य रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: