मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज स्थानीय टाउन क्लब मैदान स्टेशन रोड मधुबनी स्थित लोजपा जिला प्रधान कार्यालय में जिला लोक जनशक्ति पार्टी परिवार मधुबनी के तत्वावधान में निवर्तमान लोजपा जिला अध्यक्ष श्री बचनू मंडल की अध्यक्षता में परम पूज्य बापू आदरणीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 74वां शहादत दिवस समारोह कृतज्ञतापूर्वक अपार श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य बापू के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्रतापूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान लोजपा जिला अध्यक्ष बचनू मंडल ने कहा कि बापू का सम्पूर्ण जीवन दर्शन आधुनिक युग में प्रेरणादायक है। केवल सत्याग्रह और अहिंसा के सहारे उन्होंने देश से अंग्रेजी शासन को भगाकर भारत को आजादी दिलाकर देश में स्वराज की स्थापना की। देश के दलित एवं कमजोर वर्गों के आर्थिक शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु उनका चिंतन आज भी प्रासंगिक है। बापू आजीवन देश सेवा हेतु समर्पित रहे और अंत में देश की बलिवेदी पर अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। पूज्य बापू के कृतित्वों के लिए संपूर्ण राष्ट्र सदैव उनके प्रति श्रद्धावनत रहेगा। समारोह को दलित सेना के जिला अध्यक्ष गुरुदेव पासवान, प्रधान महासचिव आदित्य नंदन उर्फ अनुपम राजा, प्रवक्ता अजीत नाथ मिश्रा, मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ शंकर मेहता, शैलेन्द्र कुमार, शिवजी पासवान, प्रवीण झा , बबलू पासवान, काशीनाथ झा मंगल, संतोष पासवान, पप्पू पासवान,मो.परवेज आलम सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित करते हुए पूज्य बापू के कृतित्वों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
शनिवार, 30 जनवरी 2021

मधुबनी : जिला लोजपा ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें