मधुबनी : सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना क्रियान्वयन के लिए बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 जनवरी 2021

मधुबनी : सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना क्रियान्वयन के लिए बैठक

meeting-for-vegitable-prosessing
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 27.01.2021 को बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना का क्रियान्वयन मधुबनी जिला में प्रारंभ करने हेतु जिला के समाहरणालय सभाकक्ष में पटना से आये श्री आनन्द शर्मा, भा0प्र0से0 संयुक्त सचिव, सहकारिता-सह-प्रबंध निदेशक, वेजफेड बिहार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें अपर समाहर्ता, मधुबनी श्री अवधेश राम  जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमृताश ओझा के साथ-साथ सभी प्रखण्डो के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी  तथा दरभंगा एवं मधुबनी जिला के किसान उपस्थित थे। श्री आनन्द शर्मा द्वारा योजना का विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया किः- बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसे वर्तमान में सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। वेजफेड टीम एवं इससे सम्बध संघ/प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि0 योजना के ब्राण्ड “तरकारी“ को नई ऊंचाईयों को ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सब्जी उत्पादकों एवं ग्राहकों के लिए त्रि-स्तरीय सहकारी समितियों के माध्यम से प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि0  स्थापित करना है जिससे सब्जी उत्पादकों को उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिल सके तथा उपभोक्ताओं को गुणवर्तापूर्ण सब्जी की सुनिश्चित आपूर्ति प्रतिस्पर्धात्मक दर पर हो सके। इस त्रि-स्तरीय सहकारी संचरना के तहत पटना, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं नालंदा के प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि0  की सम्बद्धता से पटना संघ तथा पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं शिवहर के प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि0  की सम्बद्धता से तिरहुत संघ गठित एवं कार्यरत है।  इस योजना का ब्राण्ड “तरकारी” है। तत्काल संघ द्वारा सब्जी व्यवसाय के वास्तविक अनुभव को प्राप्त करने एवं इस में निहित चुनौतियों के आकलन के उद्देश्य से कार्यरत मोबाईल वैन के माध्यम से पटना एवं मोतिहारी शहरी क्षेत्र में खुदरा सब्जी बिक्री की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक समितियों एवं संघ द्वारा स्थानीय मण्डी में थोक विपणन का भी कार्य किया जा रहा है। पटना एवं तिरहुत संघ द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 (1 अप्रैल 2020 से 24 जनवरी तक) के द्वारा 28,63,48,267 रूपये की सब्जी का व्यवसाय किया गया है तथा इन दोनो संघो में वर्तमान में 10,000 से ज्यादा सब्जी उत्पादक किसान प्रखण्ड स्तरीय सब्जी उत्पादक समितियाँ के सदस्य बन चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं: