- भाजपा घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे, बिहार में बढ़ते अपराध के लिए भाजपा-जदयू जिम्मेवार
- माले विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में एक टीम ने रूपेश सिंह के पटना स्थित आवास का किया दौरा
पटना 18 जनवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार के चर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध के लिए भाजपा-जदयू बराबर की जिम्मेवार है. राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है और ऐसा लगता है कि बिहार सरकार अपराधियों के सामने सरेंडर कर चुकी है. आज माले विधायक गोपाल रविदास व पार्टी नेता जितेन्द्र कुमार की दो सदस्यों की एक टीम ने रूपेश सिंह के पटना स्थित आवास का दौरा किया और मौके पर उपलब्ध लोगों से बातचीत की. बातचीत केे आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यह सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया हत्याकांड है. माले राज्य सचिव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बिहार में बढ़ते अपराध पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे. रूपेश सिंह के घर पर भाजपा सांसद सुशील मोदी का पहुंचना घड़ियाली आंसू बहाना नहीं तो और क्या है? हर कोई जानता है कि भाजपा दंगा-फसाद और अपराध को बढ़ाने वाली पार्टी है. विगत कई वर्षों से बिहार में भाजपा-जदयू की ही सरकार है. अपराध पर नियंत्रण कायम करने का दावा पूरी तरह बेनकाब हो चुका है. भाजपा के शासन में अपराधियों का मनोबल आज काफी बढ़ गया है. बिहार की जनता भाजपा की हकीकत को भलीभंाति जानती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें