झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जनवरी

बालुरेत का परिवहन करते पांच टेक्टर पकडाए चार निकल भागे, प्रभारी खनिज अधिकारी ने कि कारवाही


jhabua news
पारा । जिले भर मे बिना रायलटी के अवेघ बालु रेत के परिवहन का व्यापार धडल्ले से चल रहा हे। लेकिन प्रशासनीक अधिकारी उक्त अवेध परिहन कर्ताओ पर कभी कभार ही कार्यवाही करती हे। कार्यवाही भी ऐसी कि बडी मछलिया साफ बच कर निकल जाती हें ओर छोटी मछलिया अपना पेट पालने के चककर मे फंसजाती हे। ऐसा ही मामला आज शूुक्रवार कि सुबह यहा पर पारा क्षेत्र मे देखने को मिला । 


यह हे मामला -

पारा नगर मे आज प्रभारी खनिज अधिकारी शंकरसिह कनेश अलिराजपुर से पारा क्षेत्र मे बिना रायलटी के बालुरेत का अवेध परिवहन करनेवाले पांच टेक्टरो को पकडा व उनका पंचानामा बना कर कार्यवाही कि। प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार खनिज अधिकारी ने 9 टेकटरो को पकडा व सभी को पुलिस चौकी परिसर पारा पर अपना वाहन लेकर चलने को कहा सभी पुलिस चैकी कि तरफ रवाना हुवे जिसमे से चार टेकटरो ने अचानक अपनी स्पीड बडा दि व हाईड्रेालिक डाले को उपर की तरफ करके रेत को सडकपर बिखेरते हुवे भाग निकले। जबकि शेष पांच चैकी पर जा कर खडे हो गए। इन्ही पांच टेक्टर पर खनिज अधिकारी ने पंचानामा बनाकर प्रकरण दर्ज किया हे। रोज निकलते हे 40 वाहन --पारा क्षेत्र से अलिराजपुर से उदयगढ गुलाबपुरा रजला अथवा रेळनदा सिलिखेदरी लखपुरा के रास्ते बिना रायलटी के बाालु रेत का अवेघ परिवहन करने वाले वहनो कि संख्या करिब 40 से ज्यादा हे जिसमे आठ से दस बडे हाइवा , डम्फर हे । वही ट्रको ट्रालो से कि संख्या भी इतनी ही हे। जां कि प्रतिदिन दिनरात पारा क्षेत्रे 40 से 50 टन बालु रेत भर कर घार बदनावर, उज्जेन राजगढ इन्दोर आदी के लिए तडके 4 बजे के पहले पारा से गुजरते हे। वही टेकटरो कि संख्या 20 के करिब हे जो कि पारा क्षेत्र मे ही किसी भवन निर्माता के यहा अथवा किसी पंचायत मे चल रहे सरकारी निर्माण मे अपना वाहन खली करते हे। जब भी अवेध रेत परिवन पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही कि जाती हे। ये टेक्टर वाले ही इन अधिकारीयो कि पकड मे आते हे। बडे बाहन तो आधी रात को आते हे ओर दिन निकलने से पहले अपन ठिकाने पर लग जाते हे। ओर अधिकारी लोग महज खना पुर्ति के लिए इन छोटी मछलियो पकड कर अपनी लक्ष्य कि पुर्ति करते हे। 8 टन भार वहन क्षमता पर होता 40 टन परिवहन-- पारा क्षेत्र कि लगभग सभी सडक प्रधानमंत्री सडक परिवहन विभाग द्वारा बनाई गई हे। यहा तक कि राजगढ पारा रानापुर मार्ग भी प्रधानमंत्री सडक मे बना हे। इन सभी सडको की भार वहन क्षमता मात्र 8 टन हे। इससे ज्यादा माल भरकर उक्त सडक से गुजरना कानुन अपराध हे। बावजुद इसके इन सभी सडको से प्रति दिन सैकडो कि तादाद मे 40 टन से ज्यादा वजनी वाहन निकले रहे ओर इन ग्रामीण अंचल मे ग्रामण जनो कि यात्रा को सुगम बनाने वाली इन सडको का कचुमर निकाल रहे। किन्तु प्रशासन का इस ओर काई ध्यान नही हे जिनका हे वो अपसी सदभावना से इन वाहनो को बेरोक टोक आने जाने दे रहे हे।


नेचुरल ग्रीन पार्क कॉलोनी मैं किसान कानून को लेकर भाजपा नेताओं ने पर्चे बांटे घर घर जाकर 


भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा आज दिनांक 8 जनवरी को नेचुरल ग्रीन पार्क कॉलोनी गादीया कॉलोनी में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक नगर मंडल के महामंत्री जवान सिंह गुंडिया एवं पपिस पानेरी नगर मंत्री राजा ठाकुर और श्री वसुनिया और भागवत की उपस्थिति में किसान कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश लिखें भाजपा के पंपलेट घर घर जाकर बांटकर कानून के बारे में समझाएं इस अवसर पर राजा कॉलोनी में किसान और मजदूरों को भी मोदी जी के संदेश वाले पंपलेट बांटकर उन्हें 3 किसान कानून के माध्यम से मिलने वाले फायदे के बारे में बताया गया भावसार ने आरोप लगाया कि किसान कानून को लेकर देश के किसानों को कांग्रेस सहित लेफ्ट पार्टियां गुमराह कर देश में अस्थिरता पैदा कर नरेंद्र मोदी जी की सरकार को बदनाम करने का स्वतंत्र पूर्वक प्रयास कर रही है उक्त कृत्य की हम घोर निंदा करते हैं उक्त जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने दी ।


  200 करोड़ रुपये का ऋण वितरण


jhabua news
कल्याणपुरा ग्राम पंचायत में प्रदेश के लाडले जननायक मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के स्व.सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु क्रेडिट केम्प महिला स्व.सहायता समूहों को 200 करोड़ रुपये का ऋण वितरण कार्यक्रम  मिंटो हाल भोपाल से लाईव किया गया जिसमें प्रदेश के झाबुआए शहडोल एवम सतना जिलों के महिलाओं हितग्रहियों से मुख्यमंत्री जी ने संवाद किया । संवाद में झाबुआ जिले की कल्याणपुरा ग्राम पंचायत से भगोर की गीतांजलि समूह से श्री मति किरण मुकेश बैरागी ने मुख्यमंत्री जी से संवाद कर समूह की जानकारियां दी और कहा कि कैसे आपकी सरकार ने हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व मजबूत किया है कार्यक्रम में उपस्थित रतलाम झाबुआए अलीराजपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रियता सांसद श्री गुमानसिंह डामोर जी ने भी मुख्यमंत्री जी से संवाद करते हुए कहा कि हम झाबुआ जिले में स्व.सहायता समूह के माध्यम से जिले में आने वाले कुछ ही समय में ऐसे प्रोविजन स्टोर्स बनाने जा रहे है जिसमे ग्राहक को सभी प्रकार का सामान उपलब्ध हो सके एसांसद जी ने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने रोहित सिंह जी जैसे कर्मनिष्ठ ऊर्जावान कलेक्टर को हमारे जिले में भेजा है जो पूरी निष्ठा के साथ दिन रात एक कर के जिले वासियो की सेवा में लगे रहते है कार्यक्रम में सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोरएभाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक ए कल्याणपुरा मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर एमण्डल की मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान ए जिला कलेक्टर श्री रोहित सिंह जीए जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जेन जी एसडीम मालवीया जी एजनपद सीईओ मंडलोई जीएजिला परियोजना प्रबन्धक विशाल जी रायएब्लॉक् मैनेजर तृप्ति जी वैरागीएब्लॉक सदस्य पुष्पा जी चौहान के साथ साथ पार्टी के आईटी सेल से कमलेश चौहान विजय भूरिया कार्यकर्ता व अन्य विभागों के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।


थांदला सिविल अस्पताल में कोविड -19 वैक्सीन का ड्राय रन, प्रारम्भिक रूप से 30 आशा कार्यकर्ताओं को लगाया टीका


jhabua news
थांदला। बहु प्रतीक्षित कोविड - 19 वैक्सीनेशन का ड्राय रन (डेमो) आज प्रातः सिविल अस्पताल थांदला में किया गया। जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एस गडरिया व बीएमओ डॉ अनिल राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले सभी आशा कार्यकर्ताओं को कोविड वेक्सिनेशन के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई। ड्राय रन के अंतर्गत सर्व प्रथम चिन्हित 30 आशा कार्यकर्ताओं को कोविड का पहला टीका लगाया गया।  टीकाकरण के पूर्व शासन के निर्दशों का पूर्णतया पालन करते हुए सभी 30 आशा कार्यकर्ताओं को दो दो गज की दूरी पर बिठाया गया वही उनकी क्रमानुसार थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उसके बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर कालू सिंह परमार, मनोहर पटेल, शैलेंद्र शुक्ला द्वारा संबंधित के पहचान पत्र को कोविड पोर्टल से वेरीफाई कर हितग्राही से टीकाकरण हेतु स्वीकृति लेते हुए उन्हें टीकाकरण कक्ष में श्रीमती बसंती धकिया व श्रीमती हलीमा शेख द्वारा टीका लगाया गया। टीका लगाने के उपरांत हितग्राहियों को 30 मिनट ऑब्जर्वेशन में रखा गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के बीईइ निशा सौलंकी, डॉ पंकज खतेड़िया, जोन खराड़ी आदि उपस्थित रहे।


थांदला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटीव स्वास्थ्य सेवायें हुई बदहाल


jhabua news
थांदला। कोविड -19 के चलते स्वास्थ्यकर्मियों में भी कोरोना के लक्षण आने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने लगा है। हाल ही में थांदला में खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कोरोना की जंग जीत कर लौट आने के बाद डॉ संजय कटारा भी कोरोना पोजेटीव हो गए थे वे स्वस्थ्य होकर लौटे ही थे कि अब एमबीबीएस डॉ मनीष दुबे के कोरोना पोजेटीव आने की खबर से स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरा असर पड़ा है। डॉ मनीष दुबे ने जनता को सन्देश देते हुए कहा है कि कोरोना किसी को भी अपने चपेट में लव सकता है इसलिये जरूरी है कि अपनी सुरक्षा स्वयं करें व जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है इसलिए कोविड के लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त जाँच करवाएं व स्वयं आइसोलेट हो कर अन्य के लिए खतरा होने से भी बचे।


वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ब्लड डोनेषन कमेटी के चेयरमेन मनोनीत, दी गई शुभकामनाएं


jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी को आगामी वर्ष 2021-22 के मंडलाध्यक्ष कर्नल रो. महेन्द्रकुमार मिश्रा ने मंडल की महत्वपूर्ण जबवादारी सौंपते हुए झोन क्रमांक-7 का ब्लड डोनेषन कमेंटी का चेयरमेन मनोनीत किया है। उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि श्री भंडारी ने वर्ष 1984 में रोटरी क्लब झाबुआ के चार्टर (संस्थापक) अध्यक्ष के रूप में रोटरी के माध्यम से सेवा कार्य प्रारंभ किए थे, जो आज तक निरंतर सक्रिय रूप से जारी है। श्री भंडारी वर्ष 1987-88 में रोटरेक्ट चेयरमेन, वर्ष 2005-06 में रोटरी क्लब के सचिव तथा 2006-07 में रोटरी क्लब अध्यक्ष तथा वर्ष 2009-10 में रोटरी मंडल के सहायक मंडलाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। श्री भंडारी को वर्ष 2013-14 में उनकी सक्रियता को ध्यान में रखते हुए पुनः रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके बाद लगातार रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के माध्यम से रोटरी मंडल 3040 में प्रतिवर्ष प्रतिनिधित्व किया। श्री भंडारी को रोटरी मंडल 3040 एवं रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा पूर्व में कई अवार्डों एवं सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। श्री भंडारी की क्लब में लगातार सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष वर्तमान मंडलाध्यक्ष रो. गजेन्द्र नारंग ने आगामी मार्च माह में झाबुआ मंे होने वाले भगोरिया फेस्टीवल का भी चेयरमेन बनाया है।


दी गई शुभकामनाएं

रो. श्री भंडारी को क्लब डोनेषन कमेटी का चेयरमेन बनाए जाने पर उन्हंे रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य एवं रोटरी सदन के ट्रस्टी नुरूद्दीनभाई बोहरा, मगनलाल गादिया, दिनेष सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, रोटरी क्लब के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना, एमएल फुलपगारे, आगामी डिस्ट्रीक्ट ज्वाईंट सेकेट्री अमितसिंह जादौन (यादव), डिस्ट्रीक्ट 3040 के पदाधिकारी पीएस सिक्का, वर्तमान अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, प्रोजेक्ट चेयरमेन हिमांषु त्रिवेदी, वरिष्ठ रोटेरियन प्रमोद भंडारी, मनोज पाठक, नीरजसिंह राठौर, श्रीमती अर्चना राठौर, शारदा सिक्का, आषा त्रिवेदी, शषिकला त्रिवेदी, पंकज जैन कर्नावट, यषिल शाह, इनरव्हील क्लब ‘मेन’ की संस्थापक ज्योति रांका, रेखा राठौर, अर्चना सिसौदिया, पुष्पा संघवी, कल्पना सकलेचा, राजकुमारी देषलहरा, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, मनोज भानपुरिया, जावेद शेख आदि ने बधाई देते हुए मंडलाध्यक्ष कर्नल मिश्रा को धन्यवाद प्रेषित किया है।


अनुभवी पीटीआई जगत शर्मा राज्य कर्मचारी संघ खेल शिक्षक प्रकोष्ठ के झाबुआ जिला संयोजक नियुक्त


थांदला। नवजीत सिंह परिहार प्रदेश संयोजक मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ खेल प्रकोष्ठ संघ के पदाधिकारी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्कृष्ट उमावि विद्यालय थांदला के अनुभवी खेल एवं व्यायाम शिक्षक जगत शर्मा को राज्य कर्मचारी संघ खेल शिक्षक प्रकोष्ठ का झाबुआ जिले संयोजक नियुक्त किया गया है। शर्मा की नियुक्ति पर जिले के विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों के साथ ही सांस्कृतिक सामाजिक खेल संगठन के पदाधिकारी, विजय स्पोर्ट्स एवं कला मंच के कुलदीपसिंह झाला, नीरज भट्ट, विजय जोशी, पंकज व्यास, दिलीप बॉस, पवन नाहर, विबेक व्यास आदि, जिला क्रीड़ा अधिकारी कुलदीप सिंह तथा जिले के समस्त पीटीआई सह शिक्षकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।


सांसद श्री डामोर तथा कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अन्न उत्सव का जायजा


jhabua news
झाबुआ 8 जनवरी, 2021। शासन निर्देशानुसार झाबुआ जिले में 7 जनवरी को अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। अन्न उत्सव का उद्देश्य एक निश्चित तिथि को उचित मूल्य दुकानों से अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को खाद्यान्न उपल्बध कराना है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा अन्न उत्सव आयोजन के लिए समस्थ उचित मूल्य दुकानों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनकी उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण कराया गया। इसके साथ ही जिला स्तर से जिला अधिकारियों की ड्यूटी खाद्यान्न वितरण के पर्यवेक्षण के लिए लगाई गई। कलेक्टर श्री रेाहित सिंह ने उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया और उपभोक्ताओं से चर्चा भी की। सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने अन्न उत्सव समारोह पर राणापुर जनपद पंचायत में उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। श्री डामोर ने भूतबयडा उचित मूल्य दुकान का लोकापर्ण किया। साथ ही ग्राम पंचायत भूतबयडा, ग्राम पंचायत भूरीमाटी एवं नगर परिसद राणापुर की उचित मूल्य दुकानों पर समक्ष में उपभोक्ताओं को संबोधित कर खाद्यान्न वितरण कराया। जिले में प्रत्येक माह की 7 एवं 9 तारीख को अन्न उत्सव का आयोजन किया जावेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकूल त्यागी द्वारा उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे प्रत्येक माह की 7 एवं 9 तारीख को अन्न उत्सव के तहत अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खाद्यान्न प्राप्त करे।


प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत प्रस्तुत शत प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करें -श्री सिंह


jhabua news
झाबुआ। प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत प्रस्तुत शत प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत कर ऋण वितरण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने शुक्रवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में दिए। श्री सिंह ने इस बैठक में इस योजना की प्रगति की बैंक शाखावार विस्तार से समीक्षा की और बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन की मंशा अनुरूप गरीब व्यक्तियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करें। बैंक द्वारा जिन प्रकरणों को निरस्त किए गए है उन प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण के लिए पुनः सहानुभूति पूर्वक विचार करें। इन प्रकरणों में हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए पूरा प्रयास किया जाए। श्री सिंह ने कहा कि इस बैठक के आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गरीब व्यक्तियों को इस योजना से लाभांवित कर उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव लाना है। श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गरीब व्यक्तियों को योजना से लाभांवित करना सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना के तहत शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभांवित करें। इस कार्य में जिन बैंकों द्वारा अच्छा कार्य किया जावेगा उन्हें प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जावेगा। श्री सिंह ने आगे कहा कि बैंकों द्वारा शासकीय योजनाओं में बेहतर कार्य करने पर बैंक की ऋणराशि वसूली में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जावेगा। श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन की योजनाओं में हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करे। कलेक्टर श्री सिंह ने इस बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की और लक्षय पूर्ति के निर्देश दिए। श्री सिंह ने एस बी आई के आरएम बैठक में सूचना देने के बावजूद भी अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और उनके विरूद्ध बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, आरएम श्री सुबोद्ध इनामदार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राघवेन्द्र सिंह, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्र सिंह इस्क्या, कृषि वैज्ञानिक आई.एस.तोमर, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चैंगड़, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस. डोडियार, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों  के अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा झाबुआ जिले के कल्याणपुरा क्षेत्र के महिला स्व -सहायता समूह के हितग्राहियों से किया सीधा संवाद


झाबुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शुक्रवार को झाबुआ जिले के कल्याणपुरा में स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित वीडियों कान्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में गीतांजली महिला स्व-सहायता समूह की श्रीमती किरण दीदी से सीधा संवाद किया। संवाद के दौरान श्रीमती किरण दीदी ने अवगत कराया कि 2014 से समूह का काम शुरू किया है। गांव में 18 समूह है। जिसमें 240 महिलाएं जुडी है। वह ग्राम सभा में नियमित रूप से भाग लेती है और प्रस्ताव का ठहराव - प्रस्ताव कर पारित किया जाता है। समूह बनाने में कोई कठनाई नहीं गई। मुख्यमंत्री श्री चैहान को अगवत कराया कि उनके पति शुरू-शुरू में समूह से जुडी तब आपत्ति करते थे। बाद में धीरे-धीरे आपत्ति लेना बंद कर दिया। समूह से जुड़ी, उस दौरान परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय थी। समूह में जुडने से आर्थिक स्थिति में बदलाव आया। जिले में रोजगार मेलों का आयोजन हुआ। जिसके माध्यम से रोजगार मिला। वह किराना की दुकान, सिलाई, कंगन स्टोर, कपडे़ की दुकान, फोटो काॅपी इत्यादि गतिविधि चला रही है। वह बैंक से समय पर ऋण लेती और समय पर वापस भी चुकाती है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उनकी प्रशंसा की। श्रीमती किरण दीदी ने अवगत कराया कि 210 महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुडकर लखपति बन गई है। अब वह 10 हजार रूपये से 25 हजार रूपये तक प्रतिमाह आमदनी अर्जित कर लेती हैं। परिवार में पति भी पहले मेकेनिक का काम करते थे। वह 2 से 4 हजार रूपये प्रतिमाह कमा लेते थे। श्रीमती किरण दीदी कम्प्युटर भी अच्छी तरह से संचालित कर लेती है। इस पर मुख्यमंत्री ने श्रीमती किरण दीदी को बधाई दी है। इस अवसर पर सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने मुख्यमंत्री श्री चैहान को अवगत कराया कि जिले में 9 हजार से अधिक स्व सहायता समूह गठित किए गए है। श्री डामोर ने मुख्यमंत्री श्री चैहान को इस बात का धन्यवाद देते हुए कहा कि झाबुआ जिले को श्री रोहित सिंह जैसे कर्मठ सक्रिय तथा अच्छा कलेक्टर दिया हैं। वे जब से जिले में आए हैं तब से जिले के सर्वांगीण विकास के लिए तथा गरीबों के उत्थान और कल्याण के लिए सतत प्रयास रत है। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, कलेक्टर श्री रोहित सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री विशाल राॅय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री चन्दरसिंह मण्डलोई, नायब तहसीलदार श्री हर्षल बेहरानी सहित अन्य अधिकारी बडी संख्या में महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य मौजूद थी।


य¨जनाअ¨ं के प्रदाय में विलंब किया त¨ ह¨गी कार्रवाई

  • नागरिक¨ं क¨ म¨बाइल पर सेवाएं देने वाला म.प्र. पहला राज्य
  • मुख्यमंत्री श्री च©हान ने समाधान आॅनलाइन में किया समस्याअ¨ं का त्वरित निराकरण 

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि प्रदेश में सुशासन के लिए जनता क¨ शासकीय य¨जनाअ¨ं का समय पर लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि उन्हें इनका लाभ मिलने में विलंब ह¨ता है त¨ विलंब के लिए जिम्मेदार शासकीय अधिकारी/कर्मचारिय¨ं के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्ह¨ंने निर्देश दिए कि विभिन्न छात्रवृत्ति य¨जनाअ¨ं के अंतर्गत विद्यार्थिय¨ं क¨ आॅनलाइन राशि समय पर अंतरित किए जाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि प्रदेश में सी.एम. हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत म¨बाइल के माध्यम से स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण-पत्र एक ही दिन में दिए जाने की सुविधा प्रदान करने वाला म.प्र. देश का पहला राज्य है। सी.एम. हैल्पलाइन में नागरिक अब अपनी शिकायतें व्हाॅटसएप नंबर 7552555582 पर भी दर्ज करवा सकते हैं।


सी.एम.अ¨. अ©र लिपिक क¨ निलंबित करें

मुख्यमंत्री श्री च©हान ने शिवपुरी जिले के एक प्रकरण में शासकीय य¨जना की किश्त देने में हितग्राही (श्री दाम¨दर प्रसाद) क¨ विलंब किए जाने की शिकायत पर तत्कालीन सी.एम.अ¨. अ©र लिपिक क¨ तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।


द¨षी पुलिस अधिकारिय¨ं क¨ निलंबित करें

मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ मंडला जिले के आवेदक श्री देवेन्द्र ने बताया कि उसकी बहन 2018 से लापता है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने प्रकरण क¨ अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत उसे ढूंढने की कार्रवाई करने तथा द¨षी  पुलिस अधिकारिय¨ं क¨ निलंबित करने के निर्देश दिए।


फसल बीमा की राशि सभी किसान¨ं क¨ मिले

मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ शाजापुर जिले के आवेदक श्री मन¨ज राजपूत ने बताया कि उसे फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। इस पर मुख्यमंत्री श्री च©हान ने निर्देश दिए कि फसल बीमा य¨जना का लाभ हर प्रभावित किसान क¨ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।


छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली, प्राचार्य क¨ निलंबित करें

मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ दतिया की कुमारी श्रद्धा पिता राधेश्याम ने बताया कि उसे ष्गांव की बेटी य¨जनाष् के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है। इस पर मुख्यमंत्री श्री च©हान ने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य के निलंबन की कार्रवाई करें।


पट्टा देने के लिए प्रशासन क¨ बधाई

बड़वानी जिले के आवेदक श्री बद्री ने मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ बताया कि जिला प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे जमीन का पट्टा दिलवाया है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने आवेदक की समस्या समझने तथा त्वरित कार्रवाई कर उसे पट्टा देने के लिए जिला प्रशासन क¨ बधाई दी।


सहायता में न ह¨ विलंब

मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ रायसेन जिले के जय सिंह बंजारा ने बताया कि बेटे की मृत्यु के उपरांत उन्हें सहायता मिलने में बहुत विलंब हुआ। अब उन्हें सहायता मिल गई है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कार्य में विलंब के लिए संबंधित पंचायत सचिव क¨ निलंबित करने के निर्देश दिए।


समय पर मिले जमीन का मुआवजा

मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ रीवा जिले के किसान श्री भगवत सिंह ने बताया कि उन्हें बाणसागर परिय¨जना में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मिलने में देरी हुई है। कलेक्टर ने बताया कि लंबित सभी प्रकरण¨ं का निराकरण करते हुए 194 किसान¨ं क¨ मुआवजा दिला दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने विलंब के संबंध में संबंधित एस.डी.एम. से कारण पूछे जाने के निर्देश दिए।


पूरी राशि एक साथ दी जाए

इंद©र जिले में बैंक आॅफ इंडिया की एक शाखा द्वारा स्ट्रीट वेण्डर य¨जना के अंतर्गत 10 हजार के स्थान पर 05-05 हजार रूपए दिए जाने की शिकायत पर संबंधित बैंक मैनेजर ने बताया कि दस्तावेज¨ं के पूरे न ह¨ने के कारण द¨ किश्त¨ं में राशि दी जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री श्री च©हान ने निर्देश दिए कि य¨जना के अंतर्गत पूरी राशि 10 हजार रूपए एक साथ प्रदाय की जाए।


उच्च प्रदर्शन वाले जिल¨ं की सराहना की

मुख्यमंत्री श्री च©हान ने सी.एम. हेल्पलाइन में समस्याअ¨ं के निराकरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले सिवनी, सिंगर©ली, छिंदवाड़ा, छतरपुर, देवास, बुरहानपुर, ह¨शंगाबाद, डिण्ड©री, झाबुआ तथा रतलाम की सराहना करते हुए कलेक्टर्स क¨ बधाई दी। वहीं खराब प्रदर्शन वाले जिल¨ं रायसेन, मुरैना, भिण्ड, इंद©र, शिवपुरी, शाजापुर, खरग©न, बड़वानी, धार तथा आगर-मालवा क¨ कार्य सुधारने के निर्देश दिए गए।


शिकायत¨ं के निवारण में अव्वल अधिकारिय¨ं क¨ बधाई दी

मुख्यमंत्री श्री च©हान द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायत¨ं के निराकरण में प्रदेश में अव्वल आने वाले पाँच अधिकारिय¨ं श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इंद©र, श्री एन.के. स¨नार सहायक यंत्री ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी नीमच, श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सीह¨र, श्री अमरजीत कुमार कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा विभाग मंडला तथा श्री संजय कुलश्रेष्ठ नगरीय विकास एवं आवास विभाग उज्जैन क¨ बधाई दी। इस अवसर पर झाबुआ में स्थित वीडियों कान्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: