झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी

गुल्लक मे जमा कि सारी राशी दी राम मंदिर निर्माण मे


jhabua news
पारा । नगर मे आरएसएस द्वारा अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण के लिए व्यापक स्तर पर सहयोग निधि एकत्रीत कि जा रही हे। आरएसएस के कार्यकर्ता नगर मे घर घर पर जा कर राम मंदिर के लिए सहयोग मांग कर रहे हे। इसी दोरान कार्यकर्ता जब सदर बाजार मे नगर व्यसायी धनराजमल वोहरा के घर पहुचे तो उनकी पांेती ने खुशी ने भी तत्काल अपने गुल्लक मे जका कि गई सार धन राशी राम मंदिर सहयोग निधि के लिए देदी।  धनराशी कि गणना करने पर पता चला कि खुशी वोहरा द्वारा अपने गुल्लक मे जमा कि गई धनराशी 6 हजार रुपए है। खुशी के द्वारा किए गए इस सहयोग कि सर्वत्र प्रसंसा कि जा रही हे। इस अवसर पर खुशी के दादा दादी मम्मी व पिता मनीष वोहरा सहीत सहयोग निधि संग्र िकरने वाले आरएसएस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


संगीता सोनी के भाजपा की प्रदेष मंत्री बनने से जिले का नाम प्रदेष में भी रोषन होगा -ः भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक, संगीता सोनी के प्रदेष मंत्री बनने पर जिला भाजपा कार्यालय पर स्वागत समारोह का किया गया आयोजन


jhabua news
झाबुआ। भाजपा की जुझारू महिला नेत्री थांदला निवासी संगीता सोनी को पार्टी में प्रदेष मंत्री बनाए जाने पर संपूर्ण जिले मंे भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। जिले की भाजपाई राजनीति में पिछले लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे संगीता सोनी की पार्टी में वरिष्ठता एवं अनुभव को देखते हुए उनका प्रदेष मंत्री बनना तय है। जिस पर अंतिम मोहर 13 जनवरी रात को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुमोदित एवं भाजपा के मप्र अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा जारी अधिकृत सूची जारी होने पर लगी। जिसके बाद से अगले दिन 14 जनवरी को दिनभर उन्हें मोबाईल पर एवं प्रत्यक्ष रूप से स्वागत कर बधाईयां देने का सिलसिला सत्त चलता रहा। इसी क्रम में 14 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 2 बजे से जिला मुख्यालय पर जिला भाजपा कार्यालय पर भी उनका स्वागत समारोह का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के नेतृत्व एवं मार्गदर्षन में रखा गया। जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा की पूर्व प्रदेष राज्यमंत्री एवं पेटलावद की पूर्व विधायिका सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा की नवागत प्रदेष मंत्री संगीता सोनी एवं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया उपस्थित रहे। प्रारंभ मंे श्रीमती संगीता सोनी के अपने पति वरिष्ठ भाजपा नेता विष्वास सोनी के साथ भाजपा जिला कार्यालय पर पधारने पर उनका भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। बाद समस्त अतिथियों द्वारा जिला कार्यालय में भारत माता, भाजपा के जनक पं. दीनदयाल उपायाय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।


सभी ने किया भाजपा की नवागत प्रदेष मंत्री का स्वागत

तत्पष्चात् यहां सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भाजपा नेत्री संगीता सोनी का पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं प्रेषित करने के बाद बारी-बारी से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, जिला मंत्री संगीता पलासिया, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विजय चैहान, कमलेष दातला, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, महामंत्री पपीष पानेरी, उपाध्यक्ष शोभा राकेष कटारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष झाबुआ दीपेष बबलू सकलेचा, पूर्व महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर के साथ उपस्थित अन्य भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्री, भाजपा महिला मोर्चा से जिला मंत्री सायरा खान, चेतना चैहान, रमिला निनामा, सुनिता वर्मा, आईटी सेल जिला संयोजक अर्पित कटकानी, जिपं सदस्य मेगजी अमलियार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, सोसायटी अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, भाजपा मंडल झाबुआ के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताआंे ने स्वागत कर बधाई दी।


संगीता सोनी ने पार्टी का नाम प्रदेष मंे रोषन किया

अपने संक्षिप्त उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने कहा कि संगीता सोनी वह सषक्त महिला नेत्री है, जिन्होंने अपनी वरिष्ठता एवं अपने अनुभव के आधार पर पार्टी का नाम प्रदेष स्तर पर रोषन किया है। उनकी वरिष्ठता एवं अनुभव का सदैव पार्टी को लाभ मिलता रहेगा। भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने बताया कि पूर्व में सांसद स्व. दिलीपसिंह भूरिया की पुत्री एवं पेटलावद की तत्कालीन विधायक सुश्री निर्मला भूरिया को मप्र में राज्यमंत्री का दर्जा देकर जिले का गौरव प्रदेष मंे बढ़ाया गया था। अब दूसरी बार महिला नेत्री के रूप में सगीता सोनी को भी प्रदेष मंत्री बनाकर पार्टी में मातृ शक्तियों को प्रोत्साहन देने का कार्य किया गया है।


आपके सभी के विष्वास पर खरी ऊतरूंगी

पूर्व प्रदेष राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि संगीता मेरी छोटी बहन होकर उन्हें जो बड़ी जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेष एवं राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सौंपी गई है, उसके लिए मैं पार्टी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूॅ एवं संगीता सोनी से आषा है कि वह उच्च स्तर से पार्टी द्वारा उन्हंे सौंपी गई जिम्मेदारी का वह बखूबी निर्वहन करेंगी। भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने श्रीमती सोनी को भाजयुमो की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत मंे नवागत प्रदेष मंत्री श्रीमती सोनी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेष नेतृत्व द्वारा उन्हंे जो यह महत्वपूर्ण दायित्व पार्टी में दिया है, उसका वह पूरी निष्ठा और लगनता के साथ निर्वहन करेगी। साथ ही सभी के विष्वास पर खरा ऊतरने का प्रयास करेंगी।


मकर सक्रांति पर्व भी मनाया

भाजपा जिला कार्यालय पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति का पर्व मनाते हुए सभी को तिल-पपड़ी खिलाकर पर्व की शुभकामनाएं दी गई। साथ ही श्रीमती सोनी के भाजपा जिला कार्यालय पर प्रदेष मंत्री बनने के बाद प्रथम बार उपस्थित होने पर उनका मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया तथा सभी ने आत्मीय स्वागत कर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने किया एवं आभार भाजपा मंडल झाबुआ के महामंत्री एवं युवा पार्षद पपीष पानेरी ने माना।


कोरोना का पहला वेक्सिनेशन आज - 100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा पहला टीका

 

jhabua news
थांदला। जिला स्वास्थ्य अधिकारी (क्भ्व्) एस एस गडरिया को थांदला का नोडल अधिकारी बनाया गया है उन्होंने व थांदला बीएमओ अनिल राठौड़, बीईई निशा सौलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड 19 के चलते सभी को वैक्सीन का इंतजार था जो आज पूरा होने जा रहा है। प्रातः 10 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान द्वारा पूरे देश प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक संसाधन एलईडी के माध्यम से इसे प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  प्रारंभिक चरण में  जिलें में झाबुआ, पिटोल, राणापुर व थांदला में एक साथ टीकाकरण प्रारम्भ किया जाएगा। थांदला में टीकाकरण की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला स्वास्थ्य प्रबंधन द्वारा तहसील के 100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को एसएमएस के जरिये सूचना दी गई है वही इस प्रारंभिक टीकाकरण में शामिल होंगे।


प्रदीप बस मोटरसाइकिल भिड़ंत घायल झाबुआ रेफर


jhabua news

थांदला ।  नगर के दक्षिण छोर पर थांदला खवासा - कुशलगढ मार्ग पर थांदला से रतलाम जा रही प्रदीप बस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें राहुल पिता रामसिंह डामोर ग्राम टीमरुपाड़ा उम्र 27 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचे रिश्तेदार पारू सिसका पारगी ने बताया कि प्रातः 10रू30 बजे राहुल थांदला आ रहा था वही लाखिया खारी चैराहे पर थांदला से रतलाम को जा रही तेज गति से जाने वाली प्रदीप बस क्रमांक उच45 च0711 ने बाईक क्रमांक उच 45डम्8977 को टक्कर मार दी जिसमें राहुल को गम्भीर चोट आई है, थांदला शासकीय अस्पताल पर प्राथमिकी उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने 184 मोटर व्हीकल एक्ट की आईपीसी की धारा 279 व 337 तेज गति से लापरवाही से वाहन चलाने पर ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए बस को कब्जे में ले लिया है जबकि वाहन चालक व कंडक्टर मौके पर से फरार हो गए।


100 डायल के सराहनीय कार्य 108 फिसड्डी

उक्त एक्सीडेंट में 108 को तीन बार इवेंट देने के बावजूद भी नहीं वह घटना स्थल पर नही पहुँची जबकि 100 डायल को इवेंट की सूचना मिलते ही महज 10 मिनट मे मोके पर पहुंच गई जिससे घायल को तुरंत उपचार मिल गया। 108 की लापरवाही अनेक बार सामने आ चुकी है जबकि एक बार फिर 100 डायल वरदान साबित हुई। थांदला ब्लॉक में 100 डायल पर कार्यरत चालक विनोद सिंगाड, हेड कॉन्स्टेबल अशोक गढ़वाल, हेड कॉन्स्टेबल रवि वर्मा, आरक्षक राहुल जमरा, आरक्षक अर्जुन चैहान, आरक्षक महेंद्र नायक, आरक्षक मुकेश ओहारिया के सराहनीय प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है जबकि 108 के प्रति जनता में आक्रोश देखा जा रहा है।


कलसिंह भाबर भाजपा अ.ज.जा. प्रदेशाध्यक्ष व संगीता सोनी प्रदेश मंत्री का हुआ स्वागत


jhabua news
थांदला । थांदला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर को भारतीय जनता पार्टी अनु. जनजातिऋमोर्चे का प्रदेशाध्यक्ष व श्रीमती संगीता विश्वास सोनी को भाजपा प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर क्षेत्र की जनता ने विशाल जुलूस निकालकर जमकर आतिशबाजी करते हुए उन्हें शाल माला पहनाते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि एक बार फिर कलसिंह भाबर व संगीता सोनी ने अपनी पहचान व लोकप्रियता का लोहा मनवाते हुए प्रदेश में झाबुआ जिले का नाम रोशन किया है। कलसिंह भाभर जहाँ दो बार के विधायक रह चुके जनसंघी नेता है वही श्रीमती संगीता सोनी ने मातृशक्ति का वर्चस्व दिखाते हुए जिलें ही नही वरन प्रदेश में महिला उत्थान के कार्य किये है।।


मकर सक्रांति पर वार्ड पार्षद एवं लक्ष्मीबाई मित्र मंडल द्वारा जरूरतमंदांे को करवाया गया भोजन, सद्गुरू गौषाला और विकलांग केंद्र पर भी भोजन का वितरण


jhabua news
झाबुआ। मकर सक्रांति के पुनित पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के वार्ड क्र. 5 के पार्षद नरेन्द्र संघवी एवं लक्ष्मीबाई मित्र मंडल द्वारा लक्ष्मीबाई मार्ग में जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया। इस वर्ष यह 33वां आयोजन किया गया। जिसमें 500 से अधिक जरूरतमंदांे ने लाभ लिया। बाद सद्गुरू गौषाला एवं जिला विकलांग पुर्नवास केंद्र जाकर वहां भोजन प्रदान किया गया। जानकारी देते हुए लक्ष्मीबाई मार्ग मित्र मंडल की श्रीमती चेतना चैहान ने बताया कि मकर सक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी, गुरूवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लक्ष्मीबाई मार्ग में टेट लगाकर आने वाले जरूरतमंदांे को भोजन के रूप में खीर, पुरी, सब्जी, नमकीन खिलाकर पुण्य लाभ अर्जन किया गया। जिसमें पार्षद मित्र मंडल एवं लक्ष्मीबाई मित्र मंडल से जुड़े नरेन्द्र संघवी, चेतना चैहान, दिलीप संघवी, श्री व्यास, श्री संघवी सहित सभी कार्यकर्ता एवं सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।


शहरवासियांे ने की सराहना

बाद दोनो मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला में पहुंचकर यहां गौ-माताओं को भी आहार करवाने के साथ जिला विकलांग पुर्नवास केंद्र रंगपुरा पर भी निवासरत दिव्यांगजनों को भोजन करवाकर लाभ लिया गया। प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्य की वार्ड के संपूर्ण रहवासियों एवं शहरवासियांे ने सराहना की है।


श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि संग्रह अभियान खरडू बड़ी में चलाया गया, प्रभात फैरी भी निकाली गई


jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम खरडू बड़ी में श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि संग्रह अभियान चलाया गया। जिसमें ग्राम के सभी राम भक्तों ने बढ़-चढ़ कर अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन राशि भेंट की। जिसमें पहले दिन 17 हजार 460 रुपए की धनरात्रि एकत्रित की। यह अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा। इससे पूर्व प्रातःकाल प्रभात फेरी भी निकाली गई। जिसमे रमेश डामोर, राजेन्द्र गोड़, प्रेमसिंह डामोर, जितेंद्र टांक, भूरा डामोर, मोहब्बत डामोर, तोलिया डामोर, सोबन डामोर, मुकेश डामोर, उमेश भूरिया, सेना डामोर, मुकेश गोयल, रागेश डामोर, दिवान डामोर अर्पित भूरिया उमेश डामोर पिंटू डामोर संजय टांक कांतिलाल भूरिया कापसिंह भूरिया, भारत गुर्जर रविन्द्र डामोर, सुनील भूरिया, संदीप पंचाल, डिंपल टांक अनिल भूरिया, रोहित टांक रवि नायक, गोटी डामोर, दीपक नाथ, हार्दिक नायक, गब्बू डामोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


पत्रकार योगेन्द्र नाहर अभा श्री जैन पत्रकार संघ के प्रदेष सचिव मनोनीत, दी गई शुभकामनाएं


jhabua news
झाबुआ। जिले के वरिष्ठ पत्रकार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर को अखिल भारतीय श्री जैन पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुग्गड़ द्वारा संघ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। श्री नाहर की उक्त नियुक्ति पर झाबुआ जिले के पत्रकारगणों, जैन समाजजनों एवं जिला भाजपा द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। श्री नाहर की नियुक्ति पर उन्हें क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, नव-नियुक्त प्रदेश मंत्री संगीता सोनी भाजपा अजजा मोर्चा के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबोर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री कलमसिंह भाबर, भाजपा मंडल झाबुआ के महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया, सत्येन्द्र यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जैन समाज के वरिष्ठ पत्रकार यशवंत भंडारी, पियूष गादिया, गुरू महेश जैन, सुरेश, समीर, कमलेश नाहर, ललित सकलेचा रानापुर, प्रकाश भंडारी, विमल जैन पंकज बड़ोले, अनूप भंडारी मेघनगर, मोहन संघवी, जयेश झामर, अमित भंडारी, मयूर तलेसरा, मनीष नाहटा मेघनगर, पवन नाहर थांदला मनीष कुमट झकनावदा, गौरव कटकानी कालीदेवी, प्रवीण सुराना कल्याणपुरा, मयंक बाफना, अजय गांधी बामनिया, संदीप बरबेटा पेटलावद, संदीप जैन, संजय जैन झाबुआ, अन्य पत्रकारगणों में वरिष्ठ दौलत भावसार, मनोज भानपुरिया, ओम शर्मा, यशवंतसिंह पंवार, चन्द्रभानसिंह भदौरिया, महेष राठौर, सचिन जोषी, अहद खान, सचिन बैरागी, भूपेन्द्रसिंह गौर, दौलत गोलानी, अमित शर्मा, निकलेष डामोर, चिराग नाहर, मांगीलाल परमार, भारतीय जैन संघटना से सुनिल संघवी, राजेन्द्र आर भंडारी, मालवा जैन महासंघ से पलाॅष कोठारी पारा आदि के साथ जिले के सामाजिक, राजनैतिक एवं जैन संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।


राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने मकर सक्रांति पर किया दान-पुण्य, गौ-माताआंे को गेहू और गुड़ खिलाया


jhabua news
झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मकर सक्रांति के पावन पर्व पर राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ की जिला इकाई झाबुआ द्वारा दान-पुण्य करते हुए सद्गुरू गौषाला, पद्मजा गौषाला एवं श्री गौवर्धननाथ मंदिर में नवनिर्मित गौ-षालाओं में गौ-माताओं को गेहूं और गुड़ खिलाने के साथ गौ-आहार भी करवाया गया। जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि कार्यक्रम आरजीएसएस के प्रदेष अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देष पर किया गया। जिसमें संघ के जिला संगठन मंत्री राकेष शाह, जिलाध्यक्ष राजेष चैहान, वरिष्ठ मार्गदर्षक गजराजसिंह चैहान दादुभाई, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, जिला सचिव रितेष शर्मा एवं संतीष लाखेरी आदि ने सर्वप्रथम प्रातः लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला में गौ-माताओं की पूजन कर उन्हें गेहूं और गुड़ खिलाकर पुण्य अर्जन किया।


जरूरत पड़ने पर आवष्यक सहयोग की बात कहीं

बाद शारदा विद्या मंदिर ग्राम बिलिडोज में स्थापित पद्मजा गौषाला तथा श्री गौवर्धनाथजी की हवेली (श्री गौवर्धननाथ मंदिर) मंे नव-निर्मित गौषाला में भी गौ-सेवा करते हुए सभी गौ-माताओ ंकी पूजन कर उन्हें आहार करवाया गया। इस दौरान आरजीएएसएस के पदाधिकारियांे ने जरूरत पड़ने पर गौ-षालाओं में आवष्यक सहयोग हेतु भी व्यवस्थापकों को आष्वास्त किया।


जले में एक ही दिन में 5 हजार 167 कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण


झाबुआ। जिले में मिशन चिरंजंीवी आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए विशेष मूहीम चलाई जा रही है। इस योजना के तहत जिले में 14 जनवरी को 4 हजार 935 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। जिले के झाबुआ विकास खण्ड में 473, रामा में 560, राणापुर में 126, मेघनगर में 2131, पेटलावद में 1120 तथा थांदला में 525 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। इस मिशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में 10 लाख 33 हजार 371 कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध अब तक 3 लाख 76 हजार 336 कार्ड बनाए जा चुके हैं। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और कलस्टर प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस मिशन के तहत आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के कार्य में और अधिक सुधार लाने के लिए सुनिश्चित करें।


जिला स्तरीय रोजगार मेला झाबुआ में 20 जनवरी को होगा


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अन्तर्गत रोजगार सृजित किये जाने के उद्देश्य से 20 जनवरी 2021 को शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविद्यालय परिसर, झाबुआ में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जावेगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। जिला रोजगार अधिकारी श्री टी.एस.डुडवे द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जो कि 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक किसी भी विषय में आईटीआई, पाॅलीटेक्नीक एवं इंजीनियरिंग उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हैं और मध्य प्रदेश स्थित किसी भी जिले एवं अन्य प्रदेशों में नौकरी करने के इच्छुक हैं, ऐसे आवेदक 20 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविद्यालय परिसर झाबुआ में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते है।


कोविड-19 वैक्सीन पुर्णतः सुरक्षित है, 16 जनवरी को नेशनल लांचिंग पर जिले की चार संस्थाएं चयनित

      

झाबुआ। कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 जयपालसिंह ठाकुर ने अवगत कराया कि कोविड-19 वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। शनिवार 16 जनवरी को नेशनल लाॅचिंग पर जिले की चार संस्थाऐं चयनित की गयी हैं। जिसमें जिला चिकित्सालय झाबुआ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रंम्भापुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला पर लगाई जायेगी। प्रत्येक स्थान पर 100 प्रतिभागियों को शामिल किया गया हैं। जिसमें चिकित्सक, स्टाॅफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाॅफ, सपोर्ट स्टाॅफ में चिकित्सकीय स्वच्छता कर्मी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईज़र व आशा कार्यकर्ताओं इत्यादि को शामिल किया गया हैं । इस प्रकार से जिले में चार सत्र स्थलों पर कुल-400 हितग्राही टीकाकृत होगें। जिसके लिये उन्हें एसएमएस भी प्राप्त होगा व प्रत्येक व्यक्ति को 28 दिन के बाद दुसरा डोज भी लगाया जावेगा तथा संबंधित हितग्राही अपने साथ आधार कार्ड व अन्य भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जो पंजीयन के समय पर दिखाया गया था, साथ में लावें। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ0 राहुल गणावा की उपस्थिति में जिला वैक्सीन स्टोर से चयनित चार वैक्सीनेशन सत्र स्थलों पर वैक्सीन वितरण के लिए वैक्सीन वैन को सुरक्षा गार्ड श्री मनजीतसिंह, वैक्सीन स्टोर कीपर प्रीतमसिंह बघेल, वैक्सीन वैन ड्रायवर मनोज डामोर के साथ रवाना किया गया है।


जिला तीरंदाजी संघ झाबुआ का गठन


झाबुआ। आदिवासी अंचल झाबुआ जिले में तीरंदाजी खेल को बढावा देने के उद्देश्य से जिला तीरंदाजी संघ झाबुआ का गठन कर, जिला तीरंदाजी संघ का मध्य प्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1973 (सन् 1973 का क्रमांक 44) के अधीन 18 दिसम्बर 2020 को पंजीयन करवाया गया हैं। जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्री रोहित सिंह, जिला कलेक्टर, उपाध्यक्ष श्री मनोज बाबेल, सचिव श्री जयन्तीलाल परमार, कोषाध्यक्ष श्री जेवेन्द्र बोराडे, उपसचिव श्री जगदीश रावत, श्री विजय कुमार सलाम जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री उमंग सक्सेना, श्री जवान सिंह भूरिया, श्रीमती किर्तीका गौड़, श्री पंकज कोठारी, श्री कमलेश पटेल को सदस्य बनाया गया हैं। जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्री रोहित सिंह, कलेक्टर के द्वारा तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष द्वारा तीरंदाजी संघ का पंजीयन प्रमाण पत्र का विमोचन किया गया एवं जिला तीरंदाजी संघ में अधिक से अधिक सदस्य जोडने के निर्देश दिये गये । इस अवसर पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा तीरंदाजी संघ के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गई एवं जिले में तीरंदाजी खेल को बढावा देने के लिये राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के लिये आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये गये।


आवेदन पत्र आमंत्रित


झाबुआ। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निःशुल्क युवतियों-बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए पुलिस के प्रति महिलाओं में विश्वास जगाने के लिए पुलिस विभाग में महिलाओं की नियुक्ति पर्याप्त संख्या में आवश्यक है। इस उद्देश्य से ‘‘सशक्त वाहिनी‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस भर्ती प्रक्रियाओं में म.प्र. शासन के निर्देशानुसार महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा। उक्त प्रशिक्षण के लिए बालिका कम से कम 12 वीं पास हो इच्छुक बालिकाओं जिसकी लम्बाई 158 सेन्टीमीटर उससे अधिक हो व 18 से 28 वर्ष की आयु हो। विषय सामान्य ज्ञान व गणित का प्रशिक्षण प्रतिदिन 2 घण्टे दिया जावेगा। इच्छुक बालिकाओं को अपना आवेदन एक सप्ताह के अन्दर कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित जिला महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नं. 07392-244397 पर सम्पर्क कर सकते है।


छोटे कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिये 20 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन


झाबुआ। संचालनालय उद्यानिकी के निर्देशानुसार अतिरिक्त प्रावधानों को जोड़कर आवेदन आमंत्रित किए गए है। शासन स्तर पर लिये गये निर्णय अनुसार केवल शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) टाईप-1 स्थापना के लिए विकासखण्ड स्तर पर 1000 मी.टन एवं उद्यानिकी क्लस्टर में 500 मी.टन के आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए है। माॅडल विकासखण्डों के लिए आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी। जिनकी सूची एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक कृषक उद्यमी को आॅनलाईन आवेदन हार्डकाॅपी 20 जनवरी 2021 तक आवेदन (परियोजना प्रस्ताव डीपीआर) बैंक द्वारा ऋण देने के लिए सहमति पत्र तथा चार्टर्ड इंजीनियर द्वारा हस्ताक्षरित बेसिक डाटाशीट, डिजाईन या तकनीकी डाटा सहित संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, भोपाल कार्यालय में जमा करना होगा एवं एमचीएफएसटीएस पोर्टल पर भी पंजीयन कराना होगा। कोल्ड स्टोरेज बनाने वाले प्रति लाभार्थी ऋण संबंध बैंक एण्ड सब्सिडी के आधार पर निर्धारित लागत का 35 प्रतिशत एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्टेªक्चार फंड एआईएफ अंतर्गत लाभार्थी को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान का अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त कर सकते है। 1000 और 500 मीट्रिक टन के छोटे कोल्ड स्टोरेज लगाने की योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी से बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी गई है। पूर्व में आवेदन प्रस्तुत करने वाले आवेदकों को पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है।


उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक निरीक्षक के नियुक्ति आदेश में आंशिक संशोधन


झाबुआ। उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत ने पूर्व में जारी उर्वरक, बीज तथा कीटनाशक निरीक्षक के नियुक्ति आदेश में आंशिक संशोधन किया है। विकास खण्ड थांदला तथा मेघनगर के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री उदा काग, विकास खण्ड झाबुआ तथा रामा के लिए कृषि विकास अधिकारी श्री मुकेश झणिया तथा विकास खण्ड पेटलावद के लिए कृषि विकास अधिकारी श्री एल.एल चैबे को उर्वरक, बीज तथा कीटनाशक निरीक्षक नियुक्त किया है। वे अपने-अपने क्षेत्र में उर्वरक, बीज तथा कीटनाशक विक्रेता के फर्म परिसरों का निरीक्षण, विश्लेषण के लिए नमूने लेने और अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही कर सकेगें।

कोई टिप्पणी नहीं: