विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जनवरी

हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन अभियान के रूप में क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण आज   


vidisha-news
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत जी के द्वारा एक जनवरी को समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में विदिशा जिले में भी हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन अभियान के रूप में किया जाएगा। ततसंबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दो जनवरी की दोपहर दो बजे से नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित किया गया है।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जिन विभागो के माध्यम से हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। उन विभागो की संभागायुक्त द्वारा चिन्हित की गई योजनाओ का सुगमता से हितग्राहियों को लाभ मिले, पात्रताधारी वचिंत ना रहें। इसके लिए जिला स्तर पर तय की गई रणनीति के अनुपालन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दो जनवरी की दोपहर दो बजे से शुरू होगा। उक्त प्रशिक्षण में संबंधित विभागो के जिलाधिकारी पीपीटी से प्रशिक्षित कर जानकारी देंगे।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि दो जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, श्रम, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ऊर्जा विभाग, आदिम जाति के जिला स्तरीय अधिकारी तथा शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी तथा समस्त एसडीएम, जनपदो के सीईओ व मुख्यनगरपालिका अधिकारी मौजूद रहेंगे।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि हितग्राहीमूलक योजना के तहत क्रियान्वित अभियान को 25 जनवरी तक शत प्रतिशत मूर्तरूप दिया जाएगा। इससे पहले जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। अभियान के तहत जिले में प्रशिक्षण उपरांत सर्वेक्षण कर योजनाओं को लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।  हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के लिए पृथक-पृथक रणनीति तय की जाएगी - ग्रामीण क्षेत्र - ग्रामीण क्षेत्रों में जिन विभागो के माध्यम से हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए अभियान का मूर्तरूप दिया जाएगा। उनमें सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा प्रमुख पेंशन क्रमशः समग्र सामजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन तथा मुख्यमंत्री कल्याणी योजना, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन, बहुविकलांग/मानसिक रूप से अविकसित निशक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, निःशक्त छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निःशक्तजनों हेतु कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण प्रदाय शामिल है।  श्रम विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित योजनाओं के तहत संबल योजना - अन्त्येष्टि सहायता योजना, अनुग्रह सहायता योजना, स्थायी अपंगता योजना, आंशिक अपंगता योजना, प्रसूति सहायता योजना। कर्मकार मण्डल - - अन्त्येष्टि सहायता योजना, अनुग्रह सहायता योजना, विधवा सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, अपंजीकृत श्रमिकों को मृत्यु सहायता अन्त्येष्टि सहायता, अनुग्रह सहायता, प्रसूति सहायता योजना। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, कुपोषण अभियान, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पात्रता पर्ची, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्ट्रीट वेण्डर पथ विक्रेता योजना ग्रामीण, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के द्वारा विद्युत देयकों का निराकरण, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड, दुग्ध समितियों के सदस्यों को केसीसी जारी करना। कृषि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा वनाधिकार पट्टाधारी लाभार्थियों को मनरेगा योजनांतर्गत न्यूनतम एक उपयोजना से लाभांवित करना। राजस्व विभाग के द्वारा बी-वन का वाचन, आरबीसी अंतर्गत सहायता राशि के प्रकरणो का निराकरण तथा नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन इत्यादि हितग्राहीमूलक कार्यो का सम्पादन अभियान के रूप में किया जाएगा।  नगरीय क्षेत्रों में भी योजनाओं का क्रियान्वयन अभियान मूर्तरूप में किया जाएगा। जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व उल्लेखित विभागो के द्वारा विभागीय हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा ठीक वैसे ही नगरीय क्षेत्र में उन विभागो के द्वारा संबंधित योजना का कियान्वयन कराया जाएगा।   


’’प्रवासी बेरोजगार कर सकते हैं आवेदन’’


नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश में वापिस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रारंभ किये गये रोजगार सेतु पोर्टल की सराहना की गई है। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा रोजगार के इच्छुक बेरोजगारों हेतु राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ किये जा रहे उन्नति पोर्टल से रोजगार सेतु पोर्टल का इंटीग्रेशन किया जाएगा। नीति आयोग द्वारा उन्नति पोर्टल के माध्मय से रोजगार चाहने वाले समस्त व्यक्तियों के रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इसके माध्यम से दोनों आपस में संपर्क एवं समन्वय कर उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके माध्यम से दोनों आपस में संपर्क एवं समन्वय कर उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर अनुकूल रोजगार, नियोजन प्राप्त कर सकेंगे।


’पल्स पोलियो अभियान 17 से 19 जनवरी तक चलेगा’


राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का पहला चरण 17 से 19 जनवरी 2021 तक  जिले में आयोजित किया जायेगा। इसमें 0 से 5 साल तक के बच्चों को लक्षित किया गया है जिनको पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपूर्ण जिले में पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे।


’भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन का आज अंतिम दिन


भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यों में पंजीयन से छूटे श्रमिकों के पंजीयन के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह मुहिम 2 जनवरी तक जारी रहेगी।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले के समस्त जनपदो के सीईओ तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अभियान के दौरान मिशन मोड में वंचित श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा ऐसे पंजीकृत श्रमिक, जिनकी वैद्यता समाप्त हो रही है, उनका भी पात्रतानुसार पंजीयन नवीनीकरण कराने के निर्देश दिये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: