सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी

बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर सोनकर , खटीक धर्मशाला निर्माण स्थल पर  किया ध्वजारोहण


sehore news
सीहोर। सोनकर खटीक धर्मशाला निर्माण स्थल पर गणत्रंता दिवस मनाया गया। भाजपा अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। भाजपा अनुसुचित मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राष्ट्रीय अनुसुचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के प्रदेशा उपाध्यक्ष हरीश कौशल,सोनकर खटीक निर्माण समिति के अध्यक्ष रामदुलारे सोनकर,समिति उपाध्यक्ष गंगाराम खटीक, गणेश खटीक,भाजपा सीहेार मंडल उपाध्यक्ष सन्नी सरदार, भाजपा महिला मोर्चा सोशल मीडिया जिला प्रभारी सुनिता राठौर के द्वारा भाजपा अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ श्री जाटव का पुष्प मालाओं से स्वागत कर भगवान श्रीगणेश का चित्र स्मृति चिंह के रूप में भेंट किया। कार्यक्रम में समाजसेवी दीपक खटीक, सेवा यादव, श्रवण बालमिकी,मुकेश मालवीय,शमां पठान, संतोषी मालवीय,मानकचंद खटीक, गणेश खटीक, सतीष खटीक, शेखर खटीक,धमेंद्र खटीक, ताराचंद खटीक, राहुल खटीक, मोनू खटीक, सोनू खटीक, सीताराम खटीक भोला खटीक,नरेंद्र खटीक, जितेंद खटीक, मुकेश खटीक, मनोज खटीक, सूनील खटीक, रामू खटीक, जॉनी खटीक कल्लू विमल मुकेश खटीक छोटू खटीक अन्नी खटीक,देवा खटीक जीवन खटीक आदि समाजजन सम्मिलित रहे।


संदीप अभा बालमिकी महासभा जिला प्रभारी नियुक्त  


sehore news

सीहोर।
अखिल भारतीय बालमिकी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष इंजी सूरज खरे ने जिलाध्यक्ष विरेंद्र धौलपुरे की अनुशंसा पर कस्बा बालमिकी कॉलोनी के समाजसेवी संदीप बोयत को भोपाल और सीहोर जिले का संयुक्त महासभा का प्रभारी नियुक्त किया है। नियुक्ति के उपरांत श्री बोयत ने कहा की प्रदेशाध्यक्ष इंजी श्री खरे ने अभा बाल्मीकी महासभा अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।  समाजहित में निरंतर कार्य किया जाएगा। अखिल भारतीय महासभा निगरानी प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल, चंद्रशेखर डागर,नीरज भैरवे, गोपीभैरवे, माया चावरिया, रेखा बोयत, शारदा बाई, राखी राठौर, विनोद चावरिया आदि ने बोयत की नियुक्ति पर प्रशंसा व्यक्त कर वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया है। 


मैदान पर बल्लेबाजी कर विधायक सुदेश राय ने किया, विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ  

sehore news
सीहोर। गुरूवार को विधायक सुदेश राय ने मैदान पर खिलाडिय़ों के साथ बल्लेबाजी कर विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ किया। विधायक सुदेश राय ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। खिलाडिय़ों का हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन भी किया। विधायक श्री राय ने खिलाडिय़ों को संबोधित किया। उन्होने कहा की मैदान पर हर खिलाड़ी को खेल भावना से हीं उतरना है और टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी मेहनत करनी है।   शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुदेश राय एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महेश दुबे, भाजपा नेता कमलेश कटारे सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य मायाराम गौर, नगर मंडल सीहेार अध्यक्ष पिं्रस राठौर,सुभाष मेवाड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण पाटीदार जिला महामंत्री नवीन चौहान श्यामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा,उपसरपंच बिजोरी जितेंद्र वर्मा का विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट टूनामेंट अध्यक्ष आकाश वर्मा पप्पू के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।   कार्यक्रम में रितेश, मृत्युंजय नागर, रामु जाट सरपंच खंडवा घनश्याम जलवा,जनपद सदस्य बाबडिय़ा सरपंच पप्पू वर्मा, महेन्द्र गौर, सरपंच बिजोरा सरपंच महेन्द्र परमार दुरका प्रसाद, नर्मदा प्रसाद, प्रमोद कटार,े प्रहलाद सिंह मेवाड़ा, सतीश मंत्री, बंटी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।  

सामाजिक निधि से चौराहे पर संतश्री की प्रतिमा स्थापित करेगा सर्व सेन समाज, धर्मशाला में आयोजित बैठक में सर्वसहमति से लिया समाज ने निर्णय  

sehore news
सीहोर। जिलाधीश निवास चौराहे पर सामाजिक निधि से सर्व सेन समाज संतश्री सेन महाराज की प्रतिमा स्थापित करेगा। सामाजिक गणना करने का भी सर्व सेन समाज ने निर्णय लिया है। नगर पालिका परिषद सीहोर के द्वारा जिलाधीश निवास चौराहा का नामकरण संतश्री सेन महाराज के नाम पर किया है।   सर्व सेन समाज के द्वारा सेन धर्मशाला में समाजिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ सर्व सेन समाज अध्यक्ष तुलसीराम सेन और युवासेन समाज संगठन अध्यक्ष विश्वास बगवैया के द्वारा संतश्री सेन महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा वरिष्ठजनों का पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया। युवाध्यक्ष श्री बगवैया के द्वारा नगर पालिका परिषद सीहोर के द्वारा पारित संतश्री सेन महाराज चौराहा (जिलाधीश निवास चौराहा)पर सामाजिक निधि से संतश्री की प्रतिमा स्थापित करने और समाज उत्थान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीहोर के बाद जिले भर में सामाजिक गणना करने का प्रस्ताव रखा गया।  चर्चा उपरांत सर्व सहमति से समाज अध्यक्ष तुलसीराम सेन ने दोनों प्रस्ताव पारित किए। आगामी आठ मई को सेन जयंती उत्साह के साथ भव्य रूप में मनाने का निर्णय  लिया गया। अन्य सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से ललता प्रसाद, सुरेश सेन, राजकुमार श्रीवास, ज्ञानू सराठे, विकास सेन, सुरेश सेन, अशोक सेन, अरुण सेन, दीपक उमरे, आनंद उमरे, संजय उमर,े  विनोद सेन, भगवत सेन, धर्मेद्र सेन, लोकेंद्र सिंगरौलिया, मथुरा सेन, पप्पू सेन, अशोक सेन, संतोष सेन, पंकज सेन, मुकेश सेन, दिलीप सेन, घनश्याम श्रीवास, नितेश सेन, सोनू सेन, बृजेश सेन, समीर सेन, हीरा सेन, विष्णु सेन, विशाल सेन, रामस्वरूप सेन, उमेश सेन, गोपाल सेन, अर्जुन सेन, राहुल सेन, राकेश सेन, हृदय सेन, विमलेश चौहान, गोलू, कमल उमरे, मुकेश सेन, रामदयाल सेन, ब्रजकिशोर सेन, सुनील सेन, राजेश सेन, जितेन सेन, जमुना सेन, मयंक सेन, राजेंद्र सेन, मोनू सेन आदि उपस्थित रहे।

जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति "दिशा" की बैठक सम्पन्न

sehore news
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति "दिशा" की बैठक आज विदिशा सांसद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति श्री रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय, श्री गुरूप्रसाद शर्मा, श्री प्रदीप वशिष्ट, श्री धारासिंह पटेल, श्री ओम प्रकाश वर्मा,श्री रामनारायण साहू, श्री महेश उपाध्याय, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, सहित अन्य समिति सदस्य तथा सम्बधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए सासंद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति श्री रमाकांत भार्गव ने कहा कि योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए ऐसे पात्र हितग्राही जिनके आवास की राशि नहीं आई है उनकी समस्या का निराकरण केन्द्र सराकर को स्मरण करवा कर जल्द ही किया जायेगा। सांसद श्री भागर्व ने सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये। उज्जवला योजना की समीक्षा के संबंध में दिशा समिति के माध्यम से केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा जिसमें पात्र हिग्राहियों को लाभ दिया जा सके।  सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा करते हुए बगवाड़ा, जोशीपुरा एवं मगरिया के स्कूल के पुराने भवन को ध्वस्त कर नये बनाये जाने पर चर्चा की गई उन्होने जिला शिक्षाधिकारी से निर्माणाधीन शाला भवनों की जानकारी ली। लाड़कुई में कन्या शिक्षा परिसर 500 सीटर का निर्माण किया जायेगा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं मृदा नमूने एकत्रीकरण,विश्लेषण और वितरण की प्रगति के संबंध में व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के कुल 172 किचिन शेड प्रस्तावित हैं जिनमें से 116 पूर्ण किये जा चुके हैं तथा 56 प्रगतिरत हैं। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सर्वशिक्षा अभियान, सड़क निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, एमपीआरडीसी योजना, राष्ट्रीय राज्यमार्ग (एनएच), लोकनिर्माण विभाग, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिड-डे मील संबंधित विभागों से संबधी विषयों में चर्चा कर आवश्यक निर्देश सांसद श्री भार्गव द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये । 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश, 30 जनवरी को प्रदेश के लगभग 20 लाख किसानों को 400 करोड के हितलाभ का किया जायेगा वितरण 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 20 लाख किसानों को 400 करोड़ की राशि का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सागर जिले से किया जा जायेगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तर,ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 30 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक किया जायेगा। अपर कलेक्टर सीहोर द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपसंचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मुख्य कार्यवाहक अधिकारी जनपद पंचायत एवं तहसीलदारों को जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम प्रसारण/क्रियान्वयन करने की सुचार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये जिसमें कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक सावधानी रखी जायें। ग्राम पंचायत स्तर पर लगभग 200 कृषकों, ब्लॉक स्तर पर 500 कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री को लाइव सुनने के लिए वेबलिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents  के माध्यम से कार्यक्रम से जुडेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

sehore news
आज 28 जनवरी 2021 को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद श्री रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, इछावर  विधायक श्री करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय एवं कलेक्टर सीईओ जिला पंचायत, एएसपी ट्रैफिक यातायात प्रभारी, सीपीडब्ल्यूडी जिला शिक्षा अधिकारी समस्त एसडीएम जिला परिवहन अधिकारी एमपी आरडीसी के जोनल मैनेजर एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। मीटिंग में सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई चेकिंग के माध्यम से लाइसेंस निलंबन, ब्लैक स्पॉट ,अतिक्रमण को हटाना, ट्रैफिक लाइट संबंधी स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, ट्रैक्टर ट्रॉली और जानवरों पर रिफ्लेक्टर लगाना, स्कूल कॉलेजों में संचालित वाहनों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कराना, वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करना, नेक व्यक्तियों को सम्मानित करना आदि एजेंडे में शामिल था। 

31 जनवरी को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की 2 लाख 958 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है बनाए जाएंगे 1605 पोलियो बूथ, 34 मोबाईल टीमें और 3154 वैक्सीनेटर लगाए जा रहे हैं

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार 31 जनवरी को किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर तथा 1 एवं 2 फरवरी 2021  को पोलियो खुराक से छूटे बच्चों को घर-घर पहुंचकर दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। शून्य से 5 वर्ष तक के करीब 2 लाख 958 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देशन में सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर  व्यापक तैयारियां की गई है। अभियान के लिए 1605 बूथ बनाए गए है जिसमें बी टाईप 1466 तथा सी टाईप बूथ 139 बनाए जा रहे है। 34 मोबाईल टीमें अभियान की सफलता के लिए लगाई जा रही है। 47 ट्रांजिट दल बनाए गए है। 3154 वैक्सीनेटर तथा 191 सुपरवाईजर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि आष्टा ब्लॉक मे 54 हजार 938 बच्चे, बुदनी में 22 हजार 497, इछावर में 22 हजार 968, नसरूल्लागंज में 31 हजार 602, श्यामपुर विकासखण्ड में 48 हजार 772 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 20 हजार 181 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए सभी जरूरी दिशा निर्देश समस्त बीएमओ तथा शहरी टीकाकरण अधिकारी को दिए गए है।

सफाई कामगार कर्मचारियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया कार्यक्रम
  • 175 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई, 25 की क्षय स्क्रीनिंग कर जांच के लिए भेजा गया
sehore news
मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों सहित सीहोर में भी सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.जे.डी.कोरी ने जानकारी दी कि टी.बी.हारेगा, देश जीतेगा अभियान पूरे प्रदेश संचालित किया गया जा रहा है इसके अंतर्गत नगर पालिका सीहोर में पदस्थ सफाई कामगार कर्मचारियो का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर टाउन हॉल में आयोजित किया गया । शिविर में 175 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर 25 कर्मचारियों की क्षय स्क्रीनिंग कर जांच के लिए भेजा गया है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ.अली द्वारा कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अवसर पर संबोधित करते हुए जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.जेडी कोरी ने कहा दो सप्ताह से अधिक की खांसी अथवा अधिकतर शाम के समय बुखार आना या भूख ना लगना, एवं वजन घटना, बलगम में खून आना, या छाती के एक्सरे में खराबी ये लक्षण टीबी के हो सकती है। टीबी की जांच एवं उपचार स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क की जाती है। टीबी के नियमित उपचारकों को 500 रूपए प्रतिमाह पोषण आहार के लिए दिए जाते है। शिविर में एनसीडी अभियान से संबंधित मरीजों को चिन्हित कर उन्हें बी.पी., शुगर की जांच के चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ.कोरी ने जानकारी दी कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में श्री संदीप श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर का विशेष योगदान रहा। परीक्षण शिविर में जिला क्षय उन्मूलन यूनिट के स्टॉफ एसटीएस श्री प्रदीन भावसार, एसटीएलएस श्री महेन्द्र ठाकुर, श्री असद कुमार का विशेष योगदान रहा।  

गुरूवार को 16 स्वास्थ्य संस्थाओं में 1108 कर्मियों को लगा कोविड का टीका

sehore news
कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य गुरूवार को जारी रहा। शाम 5.30 बजे तक 1502 के लक्ष्य के विरूद्ध 1108 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकृत किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि सिविल अस्पताल आष्टा-1 में 67 तथा आष्टा-2 में 66, बिल्किसगंज में 73, दोराहा में 69, इछावर में 73, जावर में 82, नसरूल्लागंज में 73, जिला चिकित्सालय डीईआईसी बिल्डिंग-1 में 83 तथा डीईआईसी बिल्डिंग सत्र -2 में 83, इटावा-इटारसी में 80, वीरपुर डेम में 89 वहीं अन्य स्वास्थ्य केन्द्र जिनका लक्ष्य 100 से कम निर्धारित किया गया था उनमें शामिल है रामनगर मे 94 के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 81, मैना में 92 के विरूद्ध 82, लाडकुई में 73 के विरूद्ध 62, रेहटी में 30 के विरूद्ध 25 अहमदपुर में 34 के लक्ष्य के विरूद्ध 27 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। शुक्रवार को भी कुछ चिन्हित स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। 

02 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 29 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 02 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर ग्रामीण अंतर्गत सनखेडा तथा आष्टा के खजूरिया में 1-1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोट्र पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 29 है। कुल 03 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2714  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 273 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 33 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 63, आष्टा से 67, इछावर से 28, श्यामपुर से 70,  बुदनी से 12 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2791 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2714 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 29  है। आज 273 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 67503 हैं जिनमें से 63715 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 277 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 926  सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।  

कोई टिप्पणी नहीं: