विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी

आज काँग्रेस सेवादल जिला विदिशा द्वारा शहीद ज्योति स्तंभ, पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपतराय जी की जन्मजयंती को वीरता दिवस के रूप में मनाया


विदिशाः- आज काँग्रेस सेवादल जिला विदिशा द्वारा शहीद ज्योति स्तंभ, पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपतराय जी की जन्मजयंती को वीरता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे  जिला कांग्रेस अध्य्ाक्ष सम्मानीय श्री कमल सिलाकारी जी विदिशा के लोकप्रिय विधायक सम्मानीय श्री शशांक भार्गव जी, श्री शेलेन्द्र कटारिया जी ने लाला लाजपतराय जी के महान जीवन पर प्रकाश डाला संचालन सेवादल के साथी आशीष माहेश्वरी जी ने किया आभार जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्य्ाक्ष गोविंद भार्गव ने व्यक्त किया कार्यक्रम में सभी  वरिष्ठजन प्रतिनिधि वरिष्ट कांग्रेस जन कांग्रेस परिवार के साथी, युवा साथी एवं देश प्रेमी सम्लित हुये कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्य्ाक्ष श्री मोहित रघुवंशी जी जनपद पंचयात विदिशा के पूर्व अध्य्क्ष रणधीर सिंह दांगी जी, महेंद्र यादव जी, देवेंद्र राठौर जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्य्ाक्ष वीरेंद्र पितलिया जी, आनंदप्रताप सिंह जी रतन सिंह यादव जी आशा राजपुत जी सुजीत देवलिया जी मजीद मंसूरी जी अजय कटारे जी मानव ताम्रकार दीपक कपूर जी शिवराज पिपरोधिया जी विवेक ठाकुर अरुण राजू अवस्थी जी डॉक्टर राजेन्द्र दांगी जी राजकुमार डीडोत जी ब्रजेंद्र वर्मा जी जितेंद्र तिवारी जी संजीव प्रजापति जी मोनूपाल जी प्रशांत शर्मा जी सुभाष मीणा जी मुआज कामिल जी सुनील दांगी संतोष गुर्जर जी प्रदीप वैद्य जी विनीत दांगी जी अमित सोनी जी मुन्ना टेलर संतोष जाटव अमित चवण दीपक दुबे नरेंद्र मीणा जी अभिषेक दुबे जी।


आम आदमी गरीबो के हक के लिए होगा अधिकार आंदोलन 1 फ रवरी को कांग्रेस करेगी नगर पालिका का घेराव 


vidisha news
विदिशाः- शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब मजदूर वर्ग के लोग गरीबी रेखा राशन कार्ड, खाद्यान पर्ची , मजदूरी कार्ड, संबंल योजना, आवसीय पट्टे , कन्या विवाह सहायता राशि, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धावस्था पैंशन आदि योजनाओं में पंजीयन के लिए आॅफिसो में दर-दर की ठोकर खाते हुए भटक रहे हैं। नगर पालिका के कर्मचारी गरीबो के आवेदनों पर कोई कार्यवाही तो कर ही नही रहे है, उल्ट गरीबो के साथ अभद्रता भी करते है जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा कई गरीब परिवारों के नाम संबल योजना से काट दिये गए है जिससे शहर के कई परिवार खाद्यान लेने से वंचित हो गए है । जनता की परेशानी को देखते हुए असंगठित कामगार कांग्रेस के तत्वाधान में विधायक शशांक भार्गव जी के नेत्तव में 1 फरवरी  2021 दिन सोमवार दोपहर 12 बजे माधवगंज पर ’’अधिकार आंदोलन’’ किया जाएगा। असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कटारे ने बताया कि कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शहर की निचली बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों के आवेदन भरेगे व 1 फरवरी को माधवगंज पर एकत्रित होकर आवेदन पत्रो पर विधायक शशांक भार्गव जी की अनुशंषा करवा कर रैली के रूप में माधवगंज से नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर समस्त जनता के आवेदन पत्र जमा करेगे व नगर पालिका कार्यालय का घेराव करेगे। इसी तारतम्य में आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेन्द्र राठौर, अजय कटारे, अरूण राजू अवस्थी, धर्मेन्द्र यादव, संतोष गौड़ दीपक दुबे, ने वाॅर्ड 33 आचार्य काॅलोनी में पहुॅचकर वाॅर्ड के जरूरतमंद लोगो के बीच संपर्क कर अपने अधिकारो के लिए आंदोलन में शामिल होने की अपील की। 


कृषि उपकरण निर्माण इकाईयों का जायजा 


vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज विदिशा जिला मुख्यालय पर स्थापित कृषि उपकरण निर्माण कार्य करने वाली इकाईयों का भ्रमण कर जायजा लिया है। यूनिट संचालकों के द्वारा इकाइयों के उत्पाद एवं अन्य समस्याओं की ओर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया है ततसंबंध में कलेक्टर द्वारा संज्ञान में लाई गई कठिनाईयों एवं सुझावो को शासन स्तर पर निराकरण कराने से आश्वस्त कराया। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत कृषि उपकरण निर्माण कार्य अंतर्गत जिन इकाईयों का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया है उनमें मैसर्स अशोक मेटल वर्क्स, मैसर्स संजय उद्योग शामिल है। कलेक्टर द्वारा उद्योग संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित इकाई संचालको के स्वामित्वों से जानी है। चर्चा के दौरान संजय उद्योग के संचालक ने बताया कि हमारे यहां कल्टीवेटर, डोजर, लेवलर इत्यादि उपकरणो का निर्माण किया जा रहा है। संस्थान के उपकरण मध्यप्रदेश ही नही बल्कि भारत के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशो मेें खासकर नेपाल, युगाण्डा, आस्ट्रेलिया देशो में एनजीओ के माध्यम से सप्लाई की जा रही है। अशोक मेटल वर्क्स के प्रोपरायटर ने नया उद्यमी अपनी निजी भूमि पर उद्योग स्थापित करने की इच्छा रखते है तो उन्हें भूमि से संबंधित क्लेरेंस आदि औपचारिकताएं पूर्ण करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है जिसे सरलीकरण बनाए जाने पर उन्होंने जोर दिया है। इसी प्रकार संजय उद्योग के प्रोपरायटर द्वारा उनकी इकाई के द्वारा जो हार्सपावर उद्योग संचालन में फिक्स किया जाता है यदि उससे एक पाइंट भी ज्यादा उपयोग की जाती है तो मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा सप्लाई बंद कर दी जाती है। इन नियमों में सुधार संबंध में उनके द्वारा आग्रह किया गया है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निरीक्षण के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार भी साथ मौजूद रहें। 


पोकलेन मशीन व ट्रेक्टर जप्त


vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए निर्देशो के अनुपालन में जिले में अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही सूचनाएं प्राप्त होती है अविलम्ब राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के तत्वाधान में त्वरित कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।  नटेरन एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने बताया कि आज अनुविभाग क्षेत्र में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त प्रयासो से अवैध रेत उत्खनन करने वाले पोकलेन मशीन व ट्रेक्टर जप्त कर थाना नटेरन की अभिरक्षा में सुर्पुद किए गए है। तैयार प्रकरण कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रकरण रेत नियम 2019 के तहत कार्यवाही हेतु खनिज अधिकारी श्री एमएस रावत के द्वारा प्रस्तुत किया जाएग।  एसडीएम श्री प्रजापति ने बताया कि नटेरन तहसील के ग्राम चंपाखेडी, सगड नदी के घाट पर अवैध रेत उत्खनन कार्य करते पाए जाने पर एक पोकलेन मशीन एवं आयशर ट्रेक्टर ट्राली सहित, भरी रेत ट्राली को जप्त करने की कार्यवाही की गई है साथ ही कार्यवाही का पंचनामा तैयार किया गया है। मौके पर उपस्थित कोटवार एवं ग्रामवासियों के द्वारा बताया गया कि पोकलेन मशीन बैरसिया निवासी रवि मैना की है जबकि ट्रेक्टर स्वामी मौके पर से फरार हो गया था जिसे जप्त किया गया।  उपरोक्त कार्यवाही में तहसीलदार श्रीमती सरोज परिहार, नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू, खनिज निरीक्षक भी साथ मौजूद रहें।


4444 हेल्थ केयर वर्करो का टीकाकरण हुआ


कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान तहत जिले में आज तक 4444 हेल्थ केयर वर्करो का टीकाकरण कार्य पूर्ण हुआ है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि जिले में टीकाकरण कार्य 14 स्थलों पर 25 सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। संस्था, सत्रो एवं टीकाकृत हेल्थ वर्करे की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा मेडीकल कॉलेज में तीन स्थलों पर एक साथ टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। यहां कुल  146 हेल्थ वर्करो का टीकाकरण कार्य किया गया है इसी प्रकार जिला चिकित्सालय में दो स्थलों पर 147 का, जबकि जन चिकित्सालय क्रमशः बासौदा में दो स्थलों पर 130, सिरोंज में तीन स्थलों पर 80 इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्रमशः लटेरी में तीन स्थलों पर 197, नटेरन के एक स्थल पर 58, शमशाबाद के दो स्थलो पर 140, कुरवाई के दो स्थलों पर 136, ग्यारसपुर के दो स्थलों पर 56 हेल्थ वर्करो का टीकाकरण किया गया है जबकि त्योंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 30, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबगंज में 40, हैदरगढ में 40, पठारी में 69, उदयपुर में 40 इस प्रकार आज गुरूवार 28 जनवरी तक 4444 हेल्थ केयर वर्करो का टीकाकरण कार्य पूर्ण हुआ है। क्रमांक 205/अहरवाल


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण 30 को 


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानो को चार सौ करोड़ रूपए के हितलाभ वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम तीस जनवरी को आयोजित किया गया है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा योजना से लाभार्थी किसानो के बैंक खातो में वन क्लिक के माध्यम से राशि जमा की जाएगी।  विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर उपरोक्त कार्यक्रम एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह कक्ष में शनिवार 30 जनवरी की दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उदबोधन का लाइव प्रसारण देखने सुनने के भी प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 


सफलता की कहानी  : कृत्रिम अंग उपकरणो की मदद से सक्षम हुए चलने फिरने में दिव्यांगजन


vidisha news
विदिशा जिले के पांच दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग की मदद मिलने से अब वे सभी इधर-उधर जाने में स्वंय सक्षम हो गए है इससे पहले दूसरो के सहारे ही इधर-उधर जा पा रहे थे कृत्रिम अंग इनके लिए वरदान साबित हुए है यह कहना है श्री लाल सिंह अहिरवार का। करैयाखेडा रोड निवासी लालसिंह का ढोलखेडी के पास वर्ष 2010 में सड़क दुर्घटना के कारण बायां पैर जांघ के नीचे से चिकित्सकों को काटना पड़ गया था शासन की मदद से सफल आपरेशन हुआ। चलने फिरने में दूसरो का सहारा लेने वाले लाल सिंह का जयपुरी कृत्रिम अंग के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग में सम्पर्क किया जिसके परिणामस्वरूप उन्हें जयपुर के श्री ओमप्रकाश पटेल आर्थोटिस्ट एवं प्रार्थोटिस्ट संस्था में भेजा गया था जहां से नाप अनुसार उनका नकली पैर तैयार कर निःशुल्क प्रदाय किया गया है वही संस्था के द्वारा लालसिंह को पैरो से चलाई जाने वाली सिलाई मशीन उपहार स्वरूप प्रदाय की गई है। करैयाखेडा रोड निवासी लालसिंह अहिरवार ने बताया कि स्वंय पान की गुमठी व्यवसाय कर जीविका उपार्जन कर रहे है। उन्होंने पीएम स्ट्रीट वेण्डर के तहत स्वरोजगार हेतु लोन मुहैया कराए जाने का आवेदन जमा कराया है।


रिसोर्स पर्सन हेतु आवेदन 10 फरवरी तक आमंत्रित 


प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत जिले में रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की जानी है। पूर्व में नियुक्ति हेतु योग्यताओं में अब संशोधन किया गया है। अतः नवीन योग्यता के आधार पर अब 10 फरवरी तक आफ लाइन आवेदन कार्यालय सहायक संचालक उद्यान विदिशा में स्वीकार किए जाएंगें। आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत लाभार्थियों को हेड होल्डिंग फेसिलिटी प्रदाय करने के लिए जिला स्तर पर एक रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति के लिए जारी संशोधित योग्यताएं तदानुसार प्रथम प्राथमिकता खाद्य प्राद्योगिकी में ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, संस्थान से डिप्लोमा, डिग्री सहित अनुभवी को एवं द्वितीय प्राथमिकता बगैर अनुभवी आवेदकों को दी जाएगी। तीसरी प्राथमिकता कृषि स्नातक की डिग्री वाले एवं खाद्य प्राद्यौगिकी तथा डीपीआर बनाने वाले अनुभवी आवेदको को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि रिसोर्स पर्सन के जो कार्य होंगे उनमें एकल उद्योगो एवं समूह की डीपीआर तैयार करना, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानको, उद्योगो आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाईसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैड होल्डिग सेवाएं प्रदान करेंगें। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान बैंक से ऋण स्वीकृति के बीस हजार रूपए की दर से भुगतान किया जाएगा। पचास प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण स्वीकृति के पश्चात और शेष पचास प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानको के अनुपालन, परियोजना के एम्पलीमैंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जाएगा।


25 स्थलो पर टीकाकरण कार्य जारी


जिले में कोरोना वायरस कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण अभियान का क्रियान्वयन जारी गाइड लाइन अनुसार जारी है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि जिले में 25 स्थलो पर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्करो को शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य शनिवार तक पूर्ण किया जाना है। 25 जनवरी तक 1725 हेल्थकेयर वर्करो का टीकाकरण कार्य किया जा चुका है। आगामी सत्र में फ्रंट लाइन के 1993, गृह विभाग के 3011 का टीकाकरण कार्य कराए जाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है।


निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस शिविर आज


बालिका एवं महिलाओ के लिए निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस जारी करने हेतु 29 जनवरी को पिंक ड्रायविंग लायसेंस शिविर का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय विदिशा में आयोजित किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने ड्रायविंग लायसेंस के लिए इच्छुक मध्यप्रदेश की निवासी महिला बालिका आवेदको को 29 जनवरी को अथवा इसके पूर्व ड्रायविंग लायसेंस हेतु ऑन लाइन आवेदन कर उस आवेदन का प्रिन्ट लेकर 29 जनवरी को कार्यालय समय में जिला परिवहन कार्यालय मुखर्जीनगर विदिशा में दस्तावेज सहित उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। आवेदन के साथ मूल एवं स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति तथा स्वंय के दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र हेतु कोई भी मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, एलआईसी पॉलिसी इत्यादि के साथ उपस्थित हो। आवेदक ड्रायविंग लायसेस के ऑन लाइन आवेदन हेतु परिवहन विभाग की बेवसाइटू www.mptransport.org पर जाकर अथवा किसी एमपी ऑन लाइन कियोस्क की सहायता से आवेदन कर सकते है इसके अलावा एंड्रायड फोन के माध्यम से भी आवेदन मोबाइल फोन में एम-सेवा एप्लिकेशन एप को डाउनलोड कर मोबाइल से भी आवेदन कर सकते है। ततसंबंध में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन श्रीमती पान कुशवाह का मोबाइल नम्बर 8109167943 पर सम्पर्क कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है। ततसंबंध में कन्या महाविद्यालयों के प्राचार्यो से भी आग्रह किया गया है।


भू-स्वामी विवरण में जाति विशेष के उल्लेख संबंध में गाइड लाइन जारी 


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने राजस्व विभाग के उप सचिव द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि राजस्व रिकार्ड में जाति दर्ज, संशोधन करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर डॉ जैन ने पत्र में उल्लेखित ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रायः जनप्रतिनिधिगणों एवं आवेदकगणो द्वारा इस विषयक अनुरोध किया जाता है कि राजस्व रिकार्ड में भू-स्वामी के विवरण में जाति विशेष का उल्लेख किया जाए अथवा संशोधित की जाए। इस विषय में स्पष्ट किया जाता है कि भू-अभिलेख में जाति का रिकार्ड अपेक्षित नहीं है, केवल मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 109, 110 अथवा 178 अंतर्गत भू-अभिलेख में अंतरण दर्ज करने की व्यवस्था है। भू-अभिलेखो में दर्ज विवरण किसी व्यक्ति के किसी जाति विशेष का होने का कोई प्रमाण नही है, अपितु परिस्थितिजन्य अभिलेख है, जिसकी जाति के प्रमाण के रूप में कोई वैधानिक ग्राहयता नहीं है। 


एक सौ एक अपराध प्रकरणो में इनाम की उद्घोषणा 


पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने जिले के विभिन्न थानो में दर्ज एक सौ एक अपराध प्रकरणो के फरार आरोपियों की सूचनाएं देने वाले को नगद इनाम राशि देने की उद्घोषणा जारी की है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के द्वारा पुलिस थानावार उपलब्ध कराई गई जानकारी अनुसार विदिशा कोतवाली थाने के पांच प्रकरण, सिविल लाइन में बीस, करारिया थाना में तीन, बासौदा शहर थाना के 20, देहात थाना बासौदा आठ, गुलाबगंज थाना के तीन, नटेरन थाना के चार, त्योंदा थाना के छह, कुरवाई थाना के आठ,पठारी थाना के दो, पथरिया, दीपनाखेड, लटेरी, मुरवास, आनंदपुर थाना के क्रमशः एक-एक, सिरोंज थाना के सात, शमशाबाद थाना के दस प्रकरणों में इनाम की उद्घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित पुरस्कार रूपए न्यूनतम एक हजार एवं अधिकतम दस हजार रूपए प्रकरणो में घोषित की गई है।


एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी 


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि लटेरी तहसील ग्राम झूकरजोगी के पास राजगढ़ जिले के ग्राम प्रेमपुरा निवासी दरयाब सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर दरयाब सिंह को पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 


नगद इनाम की घोषणा


पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने थाना करारिया विदिशा में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए दस हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। जारी उद्घोषणा अनुसार थाना करारियामें दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 191/20 का फरार आरोपी अतीक खां पुत्र नामदार खां उम्र 62 साल निवासी ग्राम शेरपुर की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: