- वैक्सीनेशन कार्य का सत्त माॅनिटरिंग करने का निर्देश
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि 05 फरवरी 2020 तक हर हाल में पंजीकृत सभी हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 टीका दिलाना सुनिश्चित किया जाय। वैक्सीनेशन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही एवं छोटी सी चूक भी नहीं होनी चाहिए। वैक्सीनेशन कार्य में विभागीय निर्देशों तथा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। वैक्सीनेशन कार्यस्थल पर बीपी मापने की मशीन, आ.भी. एनाफाइलीसिस कीट सहित आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सक एवं पारामेडिकल स्टाॅफ एवं अन्य सुविधाएं अपडेट रखी जाय। जिलाधिकारी एनआइसी के सभागार में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन कार्य का सख्त माॅनिटरिंग सुनिश्चित किया जाय। प्रतिदिन वैक्सीनेशन कार्य का प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय। संबंधित कार्यालय प्रधान को अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों जो वैक्सीन लेने के लिए पंजीकृत हैं को ससमय कोविड-19 टीका दिलाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वैक्सीन लेने वाले हेल्थ केयर वर्कर को मोटिवेट भी करेंगे कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा एवं डीपीओ, आइसीडीएस, श्रीमती निरूपा कुमारी ने बताया कि ससमय सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को कोविड-19 टीका दिलाना सुनिश्चित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें