विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 जनवरी 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी

30 जनवरी 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि पर सेवादल द्वारा मौन व्रत कार्यक्रम का किया गया आयोजन


vidisha news
विदिशाः- 30 जनवरी 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि पर स्थानीय नीमताल गांधी चैक पर प्रातः 10ः45 बजे कांग्रेस सेवादल एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर मौन व्रत कर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया एवं दिल्ली में किसान आंदोलन में निर्दोष किसानों पर लगाये जा रहें झूॅठे मुकद्मों को वापिस लेने एवं दिल्ली लालकिले पर फर्जी उपद्रवी तत्वों द्वारा लालकिले की मर्यादा भंग किये जाने एवं तोड फोड की घटना की निष्पक्ष जाॅच की मांग को लेकर भी मौन व्रत मुख्य उदेद्श्य था।  इस अवसर पर विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव, जिला कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल सिलाकारी, पूर्व विधायक डाॅ. मेहताबसिंह यादव, डोंगर सिंह तोमर, रंधीरसिंह ठाकुर, मनोज कपूर, सुभाष बोहत, मोहित रघुवंशी, दीवान किरार, वीरेन्द्र पीतलिया, देवेन्द्र राठौर, अजय कटारे, रतनसिंह यादव, शैलेन्द्र कटारिया, आनंदप्रतापसिंह, मोहरसिंह रघुवंशी, प्रियंका किरार, करतार सिंह, दीपक कपूर, रईस अहमद कुरैश, महेन्द्र यादव, विनोद चतुर्वेदी, राजू अवस्थी, बसीम खान, सचिन भावसार, वैभव भारद्धाज, शिवराज पिपरोदिया, मुआज कामिल, मेहमूद कामिल, उदयपाल चंदेल, जितेन्द्र तिवारी, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, संजीव प्रजापति, जबाहर कुशवाह, राजकुमार डीडोत, सुनील रघुवंशी, सुभाष मीणा, नारायणप्रसाद, डी.के. रैकवार, मोनू पाल, अशीष महेश्वरी, मनोज कुशवाह, जसवंतसिंह यादव, संतोष गौड, संजय अग्रवाल, हर्ष शर्मा, अनिल जैन, यश शर्मा, अंकुर गुप्ता, शरद शर्मा, शंकरसिंह तोमर, उमाशंकर भोला भैया, माधौसिंह अहिरवार, इमरतलाल, रूपेश शिल्पकार, दिनेश विश्वकर्मा, विनोद राजपूत, गणेश कुशवाह, गुलशन मौढ, अंशुल जैन, बंटी सक्सैना, अजहर खान सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।  

अधिकार आंदोलन को लेकर कांग्रेस का जन जागरण जारी


vidisha news
विदिशा, असंगठित कामगार कांग्रेस के तत्वाधान में होने जा रहे अधिकार आंदोलन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर.घर जाकर लोगों की समस्याएं जान रहे हैं और 1 फरवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे माधवगंज चौराहे पर होने वाले आंदोलन से उन्हें अवगत करा रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र राठौर ने बताया कि शहर की निचली बस्तियों में गरीब मजदूर लोग शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं कई मोहल्लों में नागरिक सड़क बिजली पानी की समस्याओं को लेकर बेहद परेशान हैं। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविशंकर शुक्ल चौराहे पर मजदूरों के बीच एवं वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 7, 16, 17 में संपर्क कर लोगों को अधिकार आंदोलन की जानकारी दी। शाम को रामलीला चौराहे पर एवं रंगियापुरा चौराहे पर नुक्कड़ सभा कर अधिकार आंदोलन की जानकारी दी। इस अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कटारे, अरुण राजू अवस्थी, मनोज कुशवाह,  विनोद राजपूत, मुआज कामिल, खिलान शाक्य, संतोष गौड़, दशन सक्सेना, अजहर खान, यश शर्मा, दीपक दुबे आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तहत जिले के 35 हजार किसानो के खातो में राशि जमा हुई


vidisha news
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आज सागर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 20 लाख किसानो के बैंक खातो में चार सौ करोड़ रूपए वन क्लिक के माध्यम से जमा किए है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विदिशा जिले में आयोजित कार्यक्रम स्थलों पर भी देखने सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।  जिसमें विदिशा जिले के लगभग 35 हजार किसान भी शामिल है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानो को दो-दो हजार रूपए की दो समान किश्तो में प्रतिवर्ष कुल चार हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। विदिशा जिले में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत कुल एक लाख 96 हजार 992 कृषकों के सत्यापन का कार्य किया जा चुका  है जिसमें सें लगभग 54 हजार कृषकों को प्रथम किश्त पूर्व में ही प्रदाय की गई है।  एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, श्री दिनेश कुशवाह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी तथा कृषकगण मौजूद थे। 


कोविड प्रभावित मृतको का दाह संस्कार करने वाले पुरस्कृत हुए 


कोविड 19 संक्रमण से मृतको का जारी गाइड लाइन अनुसार दाह संस्कार कराने वाले विदिशा नगरपालिका का स्टाप एवं नायब तहसीलदार को आज कैलाश सत्यार्थी सभागृह कक्ष में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के कार्यक्रम उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी तथा कलेक्टर एवं विदिशा नगरपालिका के प्रशासक ने प्रमाण पत्र प्रदाय कर उनका हौंसला अफजाई किया।  गौरतलब हो कि विदिशा जिले में कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण से मृतको के दाह संस्कार जारी गाइड लाइन अनुसार करने वाले दो नगरपालिका के कर्मचारी भी संक्रमित हुए थे किन्तु अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना शासकीय दायित्व का निर्वहन किया है। जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है उनमें दाह संस्कार गठित टीम के दल नायक नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उइके, नपा के आरआई श्री राजेश शर्मा, सफाई दरोगा श्री पवन खरे, वाहन चालक श्री राकेश विश्वकर्मा, कर्मचारी श्री सुभाष वाल्मीकी, श्री अरूण वाल्मीकी ओर श्री रंजीत वाल्मीकी को पुरस्कृत किया गया।


सक्षम बिटिया अभियान के कार्यो का जायजा विकास की मुख्य धारा से जुड रही है लड़कियां-जिपं सीईओ 


vidisha news
सक्षम बिटिया अभियान के तहत महज बच्चियों को किताबो से जोड़े रखने का नही है अपितु उनके संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास का कार्य कर रहे है जो अत्यन्त सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। उक्त आश्य के विचार जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने आज पिरामल फाण्डेशन द्वारा आयोजित स्वंयसेवकों के सम्मेलन में व्यक्त किए है।  विदिशा जिले में नीति आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डो के अनुसार शिक्षा को बढावा देने के लिए शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में पिरामल संस्था द्वारा विगत दो माह से सक्षम बिटिया अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 387 स्वंयसेविकाएं निःस्वार्थ छात्राओं को पुस्तको से जोडने में सहयोगी की भूमिका का निर्वहन कर रही है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त समीक्षा बैठक में जिपं श्रीमती माथुर ने स्वंयसेविकाओं का हौंसला अफजाई करते हुए उनके अनुभवो को सांझा किया है। इस दौरान अनेक स्वंयसेवी लडकियो से प्रश्नोत्तरो के माध्यम से सामान्य ज्ञान की जानकारी हासिल की है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार मुदगल, डीपीसी श्री शिशुपाल जाटव भी मौजूद रहें। जिपं सीईओ ने सक्षम बिटिया अभियान की निहित बिन्दुओं के क्रियान्वयन में पंचायतों के सचिवो का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा से आश्वस्त कराया है। कार्यक्रम में पिरामल संस्था की शिक्षा यूनिट से जुडे टीम लीडर श्री हरजिंदर सिंह, प्रोग्राम प्रबंधक के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहें। कार्यक्रम के पूर्व स्वंयसेविकाओं एवं पदाधिकारियों को पिरामल संस्था की ओर से मास्क का वितरण किया गया। 


शहीदो को श्रद्वांजलि 


भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में आज 30 जनवरी को नवीन कलेक्ट्रेट के प्रागंण में कलेक्टर डॉ पंकज जैन  के अलावा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभांरभ आज  


राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 31 जनवरी तथा एक एवं दो फरवरी को जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के 251679 बच्चों को पोलियो दवा पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु जिले में 1735 पोलियो बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। इन बूथो पर 202 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 18 मोबाइल टीमे, 43 ट्रांजिट टीमें भी नियुक्त की गई है जो जिले के आवागमन स्थलों, बस स्टेण्ड, मेला स्थलों पर बूथ लगाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य सम्पादित करेगे।  जिले में 1276 बी टीम एवं 459 सी टीम बनाई गई है बी टीम पहले दिन बूथ पर बैठकर बच्चों को प्रातः आठ बजे से पोलियो की दवा पिलाएंगे। दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएंगे। जबकि सी टीम के सदस्य प्रथम दिन से ही घर-घर जाकर बच्चो को दवा पिलाएंगे। 


8 फरवरी से ली जायेंगीं मतदाता-सूची से संबंधित दावे-आपत्तियां


नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये एक जनवरी 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता-सूची से संबंधित दावे-आपत्तियाँ 8 फरवरी से ली जायेंगीं। ऐसे सभी पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता-सूची में जुड़वा सकते हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की फोटो रहित सूचियां वेबसाइट https://ceomadhyapradesh.nic.in/  पर भी उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में अथवा सर्च इंजन के माध्यम से अपना नाम देख सकता है।


राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी


केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्रालय द्वारा ’’नारी शक्ति पुरस्कार’’ के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2020 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को नई दिल्ली में दिये जाएगें। ’’नारी शक्ति पुरस्कार’’ महिला-बाल विकास मंत्रालय की एक पहल है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। इस वर्ष 15 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रशस्ति-पत्र और एक लाख रूपये दिये जायेगें। पुरस्कारों की घोषणा 20 फरवरी तक की जायेगी। आवेदक http://narishaktipuraskar.wcd.gov.in/  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


पात्रता का मापदंड

’नारी शक्ति पुरस्कार’’ के लिए वे सभी व्यक्ति और संस्थान आवेदन कर सकते है, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम किया है। व्यक्तिगत श्रेणी में आवेदक की उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक अगर संस्थान है तो उन्हें इस क्षेत्र में 5 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य होगा। इस श्रंखला में एक राज्य अथवा केन्द्र शासित राज्य को भी पुरस्कृत किया जायेगा, जहाँ बाल लिंगानुपात में सराहनीय रूप से सुधार हुआ है। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय  में संपर्क कर सकते है। 


समाज की जागृति से ही नशा मुक्ति संभव 


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य स्मृति के अवसर पर  सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के सहयोग से  सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति तथा परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र द्वारा  जिला मुख्यालय पर नशा मुक्ति शिविर एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने हेतु समाज को आगे आना होगा वही जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह ने सामुदायिक सहभागिता से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किए गए इस कार्यक्रम में समाज सेवी अतुल शाह  सामाजिक न्याय के उपसंचालक डॉक्टर पी के मिश्रा एप्रजापिता व्रह्माकुमारी ईश्वरीय विघालय की  प्रमुखएसपना दीदीए ने भी संबोधित कियाए इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा ने कहा कि नशा नाश की जड़ है एयुवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिएएसमाज की जन जागृति से  व्यापक प्रयासों की आवश्यकता है एउन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने हेतु जनजागृति बढ़ाने की आवश्यकता जताई एवही कार्यक्रम के संयोजक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि नशा एक मानसिक बीमारी है जिसका इलाजएमनोचिकित्सकएएवम काउंसलिंगएतथा योग क्रियाओं के माध्यम से तथा एक अलग दिनचर्या अपनाकर सम्भव है  ।। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त होने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता है ए साथ ही कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने हेतु मादक पदार्थों की अवैध बिक्री हेतु और कड़े कानूनों के निरन्तर विस्तार करने की आवश्यकता जताई ।  इस अवसर पर संस्था अजन्ता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति द्वारा  स्मेकए और शराब की लत से नशा मुक्त किए गए 2 युवाओं  को अतिथियों ने  ₹ 1000 रुपये के चेक  और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। । एडवोकेट भागचंद अहिरवार ने आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं: