विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी

गरीब जनता के प्रति अधिकारियो कर्मचारियो का असंबेदनशीन रवैया बर्दाश्त नही किया जायेगा - शशांक भार्गव


vidisha news
विदिशाः- शहर के गरीब मजदूरों को गरीबी रेखा राशन कार्ड, संबल कार्ड, खाद्य पर्ची, कर्मकार मण्डल, वृद्ध/विधवा/दिव्याग पैंशन, आवासीय पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शासन की अन्य जकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विधायक शशांक भार्गव जी के नेत्तृव में असंगठित कामगार कांग्रेस के तत्वाधान में चलाए जा रहे अधिकार आंदोलन के क्रम में शहर के गरीब मजदूरों की मांगो को लेकर नगर पालिका व जिला प्रशासन के उदासीन रबैये के खिलाफ आज दोपहर 12 बजे से स्थानीय माधवगंज चैराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया। लगभग 3 घंटे चले धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं के अलबा बड़ी संख्या में कई पीडित महिलाए भी मौजूद रही। गौरतलाव है कि 1 फरवारी को विधायक भार्गव के नेत्तृव में हजारों मजदूरों के साथ नगर पालिका का घेराव के समय गरीबो की समास्यों के आवेदन पत्रों पर कार्यवाही के लिए 10 दिन का समय दिया था लेकिन संतोषजनक कार्यवाही नही होने के कारण चेतावनी स्वरूप चले धरना को संबोधित करते हुए। विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि नगर पालिका व जिला प्रशासन द्वराा लगतार गरीबो की उपेक्षा की जा रही है शासन की जनकल्याणकारी योजनाअेा का लाभ वास्तविक वास्तविक पात्र हितग्राहियों को मिल सके अधिकारियों की यही जिम्मेदारी है लेकिन अफसोस की बात है गरीबो को उनका हक देने के लिए भी रिश्वत की मांग की जाती है उन्होने कहा कि हमने 1 फरवरी को 750  में अधिक आवेदन नगर पालिका में जमा करवाये थे और 10 दिन में उन पर कार्यवाही का निवेदन किया था लेकिन नगर पालिका द्वारा आधी-अधूरी जानकारी के साथ एक पत्र भेज दिया इस तरह की मनमानी अब नही चल पायेगी नगर पालिका ओर जिला प्रशासन के अधिकारी स्पष्ट रूप से ये बताए कि हमारे द्वारा जमा करवाए गए आवेदनों पर कब तक कार्यवाही होगी ये स्पष्ट रूप से बताया जाए कि श्री भार्गव जी ने कहा कि गरीबो की समस्याए यदि हल नही हुई ताक वे विधानसभा सत्र में भी इस मांग को उठाएगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिलकारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव ही गरीबो के हितों के लिए संघर्ष कारी रही है जबकि कांग्रेस शासन रहा सबसे ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाएं गरीबी मजदूरो के लिए बनाई गई। भाजपा शासन  में सिर्फ पूंजीपतियों की सुनवाई होती गरीबी की नही है।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र राठौर असगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कटारे ने कहा कि प्रशासन द्वारा ना तो रहवासियों को पट्टे दिए जा रहे, ना खाद्यान्न पर्ची दी जा रही है। जब तक शहर के हर पात्र गरीब मजदूरो हितग्राही को लाभ नही दिया जाएगा। अधिकार आंदोलन चलता रहेगा गरीबो मजदूरो के लिए कांग्रेस पार्टी का संघर्ष जारी रहेगां गरीबो मजदूरो की पेरशानियों और उनकी मांगो को लेकर चले धरना प्रदर्शन को वरिष्ट कांग्रेस नेता डाॅ. मेहताव सिंह, रवि साहू, आनंदप्रताप सिह, सुजीत देवलिया अंशुल शर्मा, गांेविंद भार्गव, जवाहर कुशवाह, देवेन्द्र दांगी, बृजेन्द्र वर्मा, डालचंद अहिरवार, आरिफ मंसूरी, अभिराज शर्मा, हर्ष शर्मा, मुआज कामिल, सुनील रघुवंशी, आदि के साथ कई अपनी समस्याओं को लेकर आई महिलाओ ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन के अंत में विदिशा तहसीलदार सरोज अग्निवंशी एवं नगर पालिका सी.एम.ओ. सुधीर सिंह को ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर नगर पालिका सी.एम.ओ. ने 15 दिन की समय सीमा में ज्यादा से ज्यादा आवेदनों की जाॅच कर हितग्राहियों को लाभ देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान आाशा राजपूत, छाया ठाकूर , प्रियंका किरार, सोनू बना राजपूत, जितेन्द्र ंिसह यादव, विनोद सिंह राजपूत, शेर सिंह राजपूत, गनेशराम कुशवाह, बबलू ,प्रमोद ठाकुर, भगवान दास घनश्याम शर्मा, राकेश चैधरी, डी.के रैकवार, मुलायम सिंह कुशवाह, अनिल कुमार जैंन, योगेश सेन, नीलेश जाटव  मूलचंद कबीर पंथी, बंटी सक्सेना शैलेन्द्र पटेल, दीवानकिरार, जवाहर सिंह कुशवाह नारायण प्रसाद भार्गव, भगवत सिंह रघुवश्ंाी, गोविंद सिंह राजपूत राजकुमार डीडोत, अरूण आवस्थी, बलवीर ंिसह कुशवाह, बृजेन्द्र वर्मा, दीपक दुबे आदि उपस्थित रहे।

स्वच्छता कार्यो का जायजा 


vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सिरोंज निकाय क्षेत्र में स्वच्छता सर्वे के तहत संपादित किए जा रहे कार्य स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री रोशन राय, स्थानीय एसडीएम श्रीमती अंजली शाह भी साथ मौजूद रही।  कलेक्टर डॉ जैन ने भ्रमण के दौरान व्यवसायियों से संवाद कर उन्होंने स्वच्छता संबंधी कार्या में सहयोग करने की अपील की है। भ्रमण के दौरान निकाय अमले को स्वच्छता के मद्देनजर उनके द्वारा निर्देश दिए गए है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने भ्रमण के उपरांत राजस्व सहित अन्य कार्यो की समीक्षा की है।

सफलता की कहानी  : बेर से हुआ लाखो का मुनाफा 


vidisha news
ग्राम काफ के कृषक श्री हिमांशु अग्रवाल ने फलोद्यान योजना का लाभ लेकर एप्पल बेर के पौधे वर्ष 2018 में लगाए थे। इन बेरो से उन्हें एक वर्ष में ही एक लाख 60 हजार रूपए का मुनाफा हुआ है।  हितग्राही हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि उद्यानिकी फसलों से अन्य फसलों क अपेक्षा ज्यादा मुनाफा हो रहा है। विभाग की फलोद्यान योजना से मिली मदद पर मेरे द्वारा 0.800 रकवा में एक लाख बीस हजार की लागत से एप्पल बेर के पौधे लगाए गए थे जिनसे उत्पादन मिलने लगा हैं। बेरो से हो रही लाखो के मुनाफे की तरफ मेरा और रूझान बढा है और अब में 15 एकड क्षेत्र में एप्पल बेर लगाने की तैयारी उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में कर रहा हूं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में एप्पल बेर के अनुकूल जलवाई होने से मैंने बेर का रकवा बढाने का रकवा लिया है। एक वर्ष में मेरे द्वारा  दो लाख 80 हजार रूपए मूल्य के बेर विदिशा भोपाल, सागर जिले में विक्रय किये गए है। 

860 का टीकाकरण हुआ 


vidisha news
कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत आज 860 फ्रंट लाइन वर्करो का टीकाकरण कार्य सम्पन्न हुआ है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने एक दिन पूर्व जबकि आज  विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग समेत अन्य अधिकारियों ने भी वैक्सीनेशन कराया है। टीकाकरण के उपरांत आधा घंटा रूकने के लिए वैक्सीनेशन से लगे कक्ष में प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। यहां टीकाकरण करा चुके फ्रंट लाइनवर्कर बोरियत महसूस ना करें इसके लिए बकायदा टेलिविजन पर कर्ण प्रिय ध्वनि में कार्यक्रमों का प्रसारण देखने के भी प्रबंध किए गए है। 

बाल सुरक्षा के लिये घर-घर दल द्वारा देंगे दस्तक, दस्तक अभियान 15 फरवरी से 20 मार्च तक चलाया जायेगा


जिले में दस्तक अभियान 15 फरवरी से 20 मार्च तक चलाया जायेगा अभियान के दौरान कोविड-19 के बचाव व नियंत्रण के लिये शासन की गाईड-लाईन का पालन किया जावेगा।  जिला टीकारण अधिकारी द्वारा बताया गया कि दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर पाँच वर्ष तक बच्चों में प्रमुख बालकालीन बीमारियों, गंभीर कुपोषण, गंभीर एनीमिया, निमोनिया, दस्त, निर्जलीकरण, खतरे के लक्षणों, नवजात विकृतियों तथा अन्य बीमारियों की सक्रीय पहचान कर शीघ्र प्रबंधन सुनिश्चित करना है ताकि बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। अभियान के दौरान बीमार नवजातों एवं बच्चों की पहचान बालकालीन निमोनिया की त्वतरित पहचान 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग व प्रबंधन, स्तनपान, दस्त रोग के नियंत्रण के लिये ओ.आर.एस. व जिंक गोली के उपयोग संबंधी समझाईश। 0 से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को बिटामिन अनुपूरण, समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति व्यवहार को बढ़ावा एस.एन.सी.यू. व एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत व छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण की स्थिति की जानकारी दी जायेगी। दस्तक दल में ग्राम की आशा, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम द्वारा ग्राम के 0 से 5 वर्ष के बच्चों को घर-घर जाकर बीमारियों की पहचान, उपचार व रिफर कार्य करेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम जन से अपील की है कि वह अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दस्तक दल घर पर भ्रमण के दौरान जॉच हेतु उपलब्ध रहे ताकि सेहत के लिये बाल सुरक्षा व बाल मृत्यु दर कम की जा सके।


नए उच्च-दाब बिलिंग सॉफ्टवेयर से एचटी बिलिंग शुरू


मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग द्वारा उच्च-दाब न्यू जनरेशन बिलिंग सॉफ्टवेयर का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रदेश के लगभग सात हजार 800 उच्च-दाब उपभोक्ताओं की बिलिंग की जा सकेगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की आई.टी. टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि उच्च-दाब उपभोक्ताओं से वितरण कंपनियों को कुल राजस्व का 50 प्रतिशत मिलता है। उच्च-दाब उपभोक्ताओं का प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। इससे इन्हें भी सहूलियत होगी। इसे मध्यप्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों यथा मध्य क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र एवं पश्चिम क्षेत्र में लागू कर दिया गया है। इस बिलिंग प्रणाली के उपयोग से एक ओर जहाँ कंपनी को सालाना करोड़ों की बचत होगी, वहीं कोई भी तकनीकी परिवर्तन करने के लिए किसी बाह्य कंपनी पर आश्रित नहीं रहना पडे़गा। साथ ही अन्य कार्यों जैसे कि वार्षिक टैरिफ कार्यान्वयन, एवं अन्य नियामक एवं शासकीय अनुपालन तय समय-सीमा में किया जा सकेगा। 


’परिवहन विभाग द्वारा मोटरयान कर में मिलेगी भारी छूट’


मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा मोटरयान कर एवं शास्ति के भुगतान के संबंध में छूट प्रदान की गई थी। उक्त समय सीमा को बढाकर 31 मार्च 2021 तक की वृद्धि कर दी गई है।  जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि पूर्व में वाहनों पर बकाया मोटरयान कर का एक मुश्त भुगतान करने पर अधिसूचना की तारीख से पांच वर्ष तक पुराने वाहनों पर 20 प्रतिशत, पांच वर्ष से अधिक किंतु 10 वर्ष से अनाधिक पुराने वाहनों पर 40 प्रतिशत, 10 वर्ष से अधिक किंतु 15 वर्ष से अनाधिक पुराने वाहनों पर 50 प्रतिशत एवं 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों पर 70 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजीयन दिनांक से 20 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके पथ भ्रष्ट यानों पर एक मुश्त बकाया जमा करने एवं वाहन का पंजीयन निरस्त कराने की शर्त पर 90 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उक्त छूट की समय-सीमा 31 मार्च 2021 तक वैध तथा प्रभावशाली रहेगी। जिन वाहनों पर पूर्व का मोटरयान कर एवं शास्ति बकाया है वे कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी से संपर्क कर शासन द्वारा प्रदान की जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


निःशुल्क प्रोफाइल पंजीकरण कार्य शुरू हुआ 


जिले के आदिवासी संवर्ग के हितग्राहियों को योजना से लाभ दिलाने के लिए उनका प्रोफाईल  पंजीकरण कार्य निःशुल्क आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा शुरू किया गया है। इच्छुक हितग्राही कार्यालय दिवसों अवधि में आदिम जाति कल्याण विभाग का जिला कार्यालय में उपस्थित होकर निःशुल्क उपरोक्त सुविधा का लाभ ले सकेंगे। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि कार्यालय परिसर में अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों का आधार कार्ड में सुधार और प्रोफाइल पंजीकरण कार्य निःशुल्क संपादित कराने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रोफाइल पंजीकरण हो जाने से शासन की लाभकारी योजनाओं के लिए हितग्राहियों को आवेदन करने में सुगमता होगी।


सडक सुरक्षा जागरूकता हेतु कार्यक्रमो का आयोजन 


vidisha news
सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज श्रीमती मिश्री बाई जैन शिक्षण एवं परमार्थिक समिति विदिशा द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पैदल रैली का आयोजन किया गया जो कि रेलवे स्टेशन से होती हुई माधवगंज पर समाप्त की गई। रैली में 100 से 150 लोगो ने भाग लिया। संस्था द्वारा सभी को श्लोगन लिखी हुई टी शर्ट एवं कैप दी गईं तथा तख्तियां लेकर एवं श्लोगन बोलते हुए लोगो ने शहर में रैली निकाली। रैली के बाद अग्रवाल धर्मशाला में हेलमेट वितरण, सेमिनार, प्रश्नोत्तरी एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री गिरिजेश वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी, विदिशा एवं  संस्था के कार्यक्रम अधिकारी श्री मन मोह चौरसिया उपस्थित हुए। क्विज के माध्यम से किए गए प्रश्नों के उत्तर देने वालों को पुरस्कार के रुप में हेलमेट वितरण किया गया। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी ने हेलमेट पहनने से होने वाले फायदों और महत्वता के बारे में बताया साथ ही सभी को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के बारे में जानकारी दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: