पटना : वार्ड संख्या 19 में वार्ड विकास योजना की जन प्रस्तुति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

पटना : वार्ड संख्या 19 में वार्ड विकास योजना की जन प्रस्तुति

development-patna-municiple-corporation
पटना, 28 फरवरी। पटना नगर निगम के वार्ड 19 में वार्ड विकास योजना तथा विभिन्न योजनाओं की प्राथमिकता निर्धारित करने के लिए माननीय वार्ड पार्षद श्रीमति शारदा देवी तथा सेव द चिलड्रन के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड सभा का आयोजन किया गया।वार्ड सभा में वार्ड पार्षद, सेव द चिल्ड्रेन के प्रतिनिधि तथा वार्ड के विभिन्न मुहल्लों से 80 लोगों ने हिस्सा लिया।  वार्ड सभा की शुरुआत में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि टिंकू राज ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा उन्होंने वार्ड सभा के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज के वार्ड सभा में वार्ड द्वारा सभी मुहल्लों का सर्वे कर वार्ड के जरूरतों का आकलन किया गया है। उसके आधार पर वार्ड विकास योजना का निर्माण किया गया है। वार्ड की जनता से अनुरोध है कि आप सभी इस योजना को ध्यान से देखें तथा इसपर अपनी सुझाव दें। आसिम कुमार मण्डल, सेव द चिल्द्र्न ने कहा कि संस्था पटना नगर निगम के वार्ड 19 तथा वार्ड 21 में शहरी जनसंख्या के सशक्तिकरण के लिए वार्ड पार्षद तथा स्थानीय सेवा प्रदाताओं के साथ काम कर रही है। संस्था वार्ड के युवाओं के कौशल विकास के माधायम से आर्थिकरूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी काम कर रही है।  वार्ड के विभिन्न हिस्सों से आए बच्चों, किशोरियों, महिलाओं तथा पुरुषों ने अपने-अपने मुहल्लों के मुद्दों को वार्ड सभा में उठाया। यारपुर डोमखाना की अंजलि कुमारी तथा निशा कुमारी ने कहा कि हमारे मुहल्ले में आंगनबाड़ी तथा स्कूल नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ने नहीं जाते हैं। जल निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मुहल्ले के कुछ हिस्सों में जल जमाव की समस्या रहती है। यारपुर मेहतरपाड़ा की उजाला परवीन ने कहा वार्ड में बहुत सारे लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है इसलिए कई परिवार योजनाओं से वंचित हो गये हैं। हमारे मुहल्ले के लोगों को राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने के लिए कैंप लगाया जाना चाहिए।  रामदास पथ के पंकज कुमार ने कहा ही वार्ड के कई हिस्सों में सड़कों के किनारे कचरा फेंका जाता है। ऐसे सभी स्थानों पर सामुदायिक डस्टबीन लगाई जानी चाहिए। सेव द चिल्ड्रेन के राजीव कुमार ने वार्ड विकास योजना निर्माण की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुये कहा कि सबसे पहले वार्ड के सभी मुहल्लों का ट्रांज़िट वॉक किया गया तथा संसाधनों, खतरों और संरचनात्मक आवश्यकताओं की मैपिंग की गई। विभिन्न मुहल्लों में स्थानीय निवासियों के साथ समूह चर्चा के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक मुद्दों को चिन्हित किया गया। वार्ड संख्या 19 का नज़री नक्शा बनाया गया। इन सभी सूचनाओं के आधार पर वार्ड विकास योजना का निर्माण किया गया।  प्रभाकर कुमार, सेव द चिल्ड्रन ने वार्ड विकास योजना के प्रस्तुतिकरण की जिसमें संरचनात्मक मुद्दों, सामाजिक-आर्थिक मुद्दों, प्रशासनिक मुद्दों के आधार पर विभिन्न समाधान तथा उसकी प्रकिया पर चर्चा किया। साथ ही साथ प्रस्तुतिकरण में विभिन्न स्तर पर जिम्मेदारियों तथा जवाबदेही पर भी चर्चा किया गया।  वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि टिंकू राज ने वार्ड में अब तक किए गए विकास कार्यों की प्रस्तुति की साथ ही साथ इस वर्ष वार्ड में प्रास्ताविक विकास कार्यों को भी जनता के समक्ष प्रस्तुत किया।  वार्ड पार्षद श्रीमति शारदा देवी ने कहा कि आप सबके सहयोग से वार्ड में कई विकास योजनाओं को पूरा किया गया है। आगे भी वार्ड के विकास का काम जारी रहेगा। हमलोगों को वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए अपने आदतों पर ध्यान देने की अवश्यकता है। हम अपने घर का कूड़ा-कचरा केवल डस्टबीन में ही डालेंगे। अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे। हम सभी को यह प्रण लेना होगा कि अपने वार्ड में हम ना तो बाल विवाह होने देंगे और ना ही अपने बच्चों का बाल विवाह करेंगे। वार्ड की जनता के साथ मिलकर हम वार्ड को पटना नगर निगम में सबसे बेहतर वार्ड बनाने का प्रयास करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: