विद्या भारती के स्कूलों में वसंत पंचमी के विविध आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

विद्या भारती के स्कूलों में वसंत पंचमी के विविध आयोजन

vasant-panchmi-delhi
नई दिल्ली 16 जनवरी, विद्या भारती दिल्ली के द्वारा दिल्ली प्रांत में संचालित स्कूलों में वसंत पंचमी महोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया और इस अवसर पर यज्ञ, पूजा-अर्चना, मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि सहित अनेक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थ शिक्षा समिति एवं शिक्षा न्यास के पदाधिकारियों ने उत्साह से भाग लेकर इस अवसर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का न केवल अध्यात्म बल्कि ज्ञान का प्रवाह दुनिया में हिंसा से अहिंसा की ओर, असत्य से सत्य की ओर एवं अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का एक सशक्त माध्यम है। मां सरस्वती की कृपा से हम एक बार पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। गीता बाल भारती सीनियर सैकेंडरी विद्यालय, राजगढ़ कॉलोनी, दिल्ली-31 में दिनांक 16 फरवरी 2021 को प्रार्थना स्थल में वसंत पंचमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार शर्मा, प्रबंधक श्री चमन लाल, श्री मोहन लाल गुप्ता  (प्रबंधक-शिशु भारती विद्यालय नंबर-2 गांधीनगर), श्री देवेन्द्रजी (रा०स्व०संघ नगर संचालक), श्री ओमपाल गौड़ (उपाध्यक्ष-हेडगेवार भवन, विभाग प्रमुख-सक्षम) तथा प्रधानाचार्य श्री राकेश मलिक आदि मंच पर उपस्थित थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वलन से मां सरस्वती की आराधना की गई। विद्यालय प्रार्थना के बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने संपूर्ण विद्यालय को मां सरस्वती प्रादुर्भाव, वसंत पंचमी तथा वीर हकीकत राय के विषय में अवगत कराया। कविता पाठ  तथा  नृत्य ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार जी मलिक ने सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री  अरुण कृष्ण शर्मा ने वसंत पंचमी के महत्व को बताया एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री ओमपाल गौड़ ने छात्रों में सेवा के भाव को जागृत करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री चमन शर्मा ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: