बिहार : पचास से अधिक नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

बिहार : पचास से अधिक नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

50-leader-join-congress
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज 12-30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा की उपस्थिति में समस्तीपुर एवं दरभंगा के करीब पचास से अधिक नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच0के0 वर्मा ने बताया कि श्री अविनाश झा (जाप), अरविन्द रजक, पूर्व राज्य परिषद सदस्य (जदयू) अमित झा, पूर्व प्रदेश सचिव जाप, राणा अमित सिंह, पूर्व जिला महासचिव जाप, विजय झा, लोजपा नेता, गौरव झा, बाबी कुमार, बौआ कान्त झा एवं दूसरे अन्य दलों से आये नेताओं को डा0 मदन मोहन झा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी के नेतृत्व में एवं कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों में विश्वास के कारण इन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सदाकत आश्रम में हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक श्री प्रमोद कुमार सिंह, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच0के0 वर्मा, प्रवक्ता राजेश राठौड़ एवं शरबत जहां फातमा, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कुंमार, आनन्द माधव, शंकर झा एवं अन्य नेता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: