बिहार : 60 की उम्र तक सेवा देंगे संविदाकर्मी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

बिहार : 60 की उम्र तक सेवा देंगे संविदाकर्मी

samvida-worker-will-work-till-60-nitish
पटना : नीतीश कैबिनेट के बैठक में कुल 20 एजेंडे पर मुहर लगी है। इसमें चौधरी कमिटी पार्ट 2 पर भी मुहर लगी है। कैबिनेट ने अहम् निर्णय लेते हुए ठेके पर बहाल कर्मियों को वेटेज दिया है। सरकारी नौकरी की नियुक्ति में वेटेज मिलेगा, अब 60 साल की उम्र तक रहेगी नौकरी। हालांकि, बेल्ट्रान के कर्मी को आउटसोर्सिंग ही माना जायेगा। इसके अलावा कैबिनेट ने बिहार पुलिस दूरसंचार वितन्तु एवं तकनीकी सेवा नियमावली 2021 की मंजूरी दी है। ईख मूल्य के दर को घटाकर 1.80% से किया गया, क्षेत्रीय परिषद कमीशन दर में कटौती। स्नातक पास करने वाली महिलाओं को मिलेगा 50 हजार रुपये, यह राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया है। स्कॉलरशिप अविवाहित महिलाओं को मिलता है। पशु चिकित्सक एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय किशनगंज में 208 नए पदों पर बहाली होगी। लघु जल संसाधन विभाग के निगम में समायोजित कर्मियों को निगम अवधि के एसीपी का लाभ मिलेगा। निगम अवधि में कार्यरत रहने की सेवा अवधि की गणना होगी। कैबिनेट ने छह डॉक्टरों को बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है। बलिया पीएचसी मेडिकल ऑफिसर डॉ ज्योति सुलतानियाँ, शेखपुरा सदर हॉस्पिटल चिकित्सा पदाधिकारी मोशिब्बर हयात असकरी, लखीसराय के हलसी पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचंद्र प्रसाद, फुलवारिया रेफरल हॉस्पिटल डॉक्टर संगीता पंकज, रोहतास पीएचसी डॉक्टर इंदु ज्योति तथा साहेबपुर कमाल पीएचसी डॉक्टर सुनील कुमार बर्खास्त किये गए हैं। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना राशि के तहत 33 हजार 666 अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिहार कंटीजेंसी फण्ड से खर्च करने की मुहर लगी है। अब पार्को का देखभाल और डेवलपमेंट वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग करेगा। सूबे के सभी नगर निकाय क्षेत्रों के पार्को को शामिल किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: