सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 फ़रवरी

पेट्रोल डीजल रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर धरने पर बैठा प्रसपा, नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम दिया एसडीएम को ज्ञापन


sehore news
सीहोर। देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों को लेकर गुरूवार को जनहित में प्रजातंत्रिक समाधान पार्टी के द्वारा इछावर स्थित तहसील कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने इछावर विधानसभा प्रभारी राजेश मालवीय के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं के मध्य श्री चौहान ने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा डीजनल पैट्रोल एवं रसोई गैस की प्रतिदिन कीमत बढ़ाए जाने के कारण आम जनता आर्थिक बोझ  से दमती जा रहीं है। बढ़ती कीमतों  से किसान व्यापारी आमजन जैसा समाज संपूर्ण तबका प्रभावित हो रहा है। देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। एैसे में केंद्र एवं  राÓय  सरकार के द्वारा बेताहासा बढ़ाई जा रहीं कीमतों से गरीब मजदूर नागरिक बेहाल है। सभा को प्रसपा जिलाध्यक्ष रामचरण दवारिया, जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल सरपंच जिला महासंचिव मदनलाल भदोरिया, जितेंद्र मालवीय ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में इछावर ब्लाक अध्यक्ष एसएन तोमर रामेश्वर मालवीय, दशरथ सिंह गुणवान, संजय मालवीय, रोहित कुमार, भरत नागर, सुरेश वर्मा, तरूण मेवाड़ा, विक्रम मालवीय, रविंद्र मालवीय, रतन लाल, संतोष, जितेंद्र, धनसिंह, राजाराम मर्दनिया,  राजेश, राकेश,  मनीष पिपोलोदिया, कमल सिंह मालवीय, गोविंद सिंह, ज्ञान सिंह,प्यारेलाल आदि शामिल रहे।


वादा निभाओ नर्मदा लाओ के नारों के साथ कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा  


sehore news
सीहोर/आज कांग्रेस पार्टी ने  सीहोर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की पदयात्रा की, यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए। आज जिला कांग्रेस कार्यालय बस स्टैंड सीहोर यात्रा से पूर्व मुख्यमंत्री की सीहोर में 10 वर्ष पुरानी घोषणानुसार वादा निभाओ नर्मदा का पानी सीहोर लाओ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। तद्पश्चात कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित पदयात्रा मुख्यमंत्री की घोषणानुसार नर्मदा जल सीहोर लाने की मांगो के समर्थन में बस स्टैंड से मेंन रोड होते हुए तहसील पहुची जहां एस डी एम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें सीहोर में नर्मदा लाने की घोषणा को प्रदेश सरकार के बजट में शामिल करने का प्रावधान करने की मांग की। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाये सर पर नर्मदा लाओ लिखे मटके लिए चल रही थी जिसे अधिकारियों को भेट किया गया।जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के विरोध में, नर्मदा जल सीहोर लाने, औऱ किसानों के समर्थन में आयोजित पद यात्रा मंडी होते हुए जमोनिया, राय पूरा, मुंगावली, डोबरा,सेमरादंगी पहुची जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया औऱ फिर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। यात्रा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल की उपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस जन, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल सहित कांग्रेस के सभी मोर्चा प्रकोष्ट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि मामा हमेशा घोषणा वीर खाली तीर के तरह काम करते है दस वर्ष पूर्व सीहोर में घोषणा की थी कि हम सीहोर में नर्मदा जल लेकर आएंगे लेकिन उन्होंने सीहोर की जनता को झूठे शब्द बाग दिखा कर जनता के साथ छल किया है। देश का किसान आहाकार कर रहा है लेकिन सरकार कुम्भकर्णीय नींद सो रही है। महंगाई में आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। वही युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  विक्रांत भूरिया ने कहा कि देश का युवा वेरोजगारी से परेशान है औऱ मध्यप्रदेश में तो वेरोजगारी की से सबसे ज्यादा सीहोर जिले का युवा परेशान है। यात्रा में केके मिश्र, ओमदीप, राकेश राय, राममूर्ति शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रुक्मणी रोहिला, जफर लाला, शमीम अहमद, नईम नवाब, बलबहादुर सिंह भगत जी, विनीत सिंगी, दर्शन वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, सुरेश साबू,जगदीश निगोदिया, राजीव गुजराती, पवन राठौर, राजकुमार यादव, गुलाब ठाकुर, नरेंद्र खंगराले, देवेंद्र ठाकुर, कपिल उपाध्याय, निशान्त वर्मा, सुरेश ठाकुर, जसवीर सिंह, संतोष गुप्ता, सत्यनारायण भाटी,रामप्रकाश चौधरी, रमेश राठौर, असफाक खा, सुरेंद्र पटेल, सुरेश सेठी, शंकर खरे, पंकज शर्मा, शानू लाला, दिनेश भेरवे, इरफान बेल्डर, ब्रजेश पटेल, केके गुप्ता, इरफान लाला, जावेद खा, गुफरान, सर्वेश व्यास, मनीष मेवाड़ा, गीता राठौर, बलदेव पाटीदार, जगदीश दांगी, देवी सिंह दांगी, मुन्नवर खान, संतोष शर्मा, सोभाल सिंह भाटी, कंचन शर्मा, ममता कीर, मोहिनी अग्रवाल, नीलम सोनी, दीपसिखा  राजपूत, मीरा रायकवार, सुनीता शर्मा, विरजेश तिवारी , राधेश्याम दलपति, सीताराम भारती, मृदुल तोमर, भागवत दांगी, मोहित किंगर, ओमप्रकाश दांगी, भगत तोमर,जगदीश दांगी, विक्रम दांगी, शुर्यांश जादौन, कमलेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


मशीनों से छन्नी कर रहे है तलहटी, नर्मदा के अस्तित्व पर बढ़ा खतरा, करोड़ों रूपये राजस्व की हानी, मजदूरों को भी नहीं मिल रहा है काम

नर्मदा बचाओं आंदोलन कमेटी और अखिल भारतीय किसान सभा ने  कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया 

jhabua news
सीहोर। नर्मदा बचाओं आंदोलन कमेटी और अखिल भारतीय किसान सभा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। नर्मदा नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने अभा किसान सभा के प्रदेश  महासचिव  प्रहलाद दास  बैरागी और नर्मदा बचाओं आंदोलन कमेटी की गीताजी के नेतृत्व में नारेबाजी की। अवैधानिक रूप से मशीनों के द्वारा  नर्मदा की तलहटी छन्नी करने और नर्मदा के अस्तित्व को मिटाने का आरोप लगाया। नर्मदा नदी में रेत खनन अवैधानिक रूप से मशीनों के द्वारा किया  जा रहा  है। उत्खनन करने से नर्मदा के अस्तित्व पर खतरा  मंडरा रहा है। नर्मदा को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकी नर्मदा में मश्ीनों से उत्खनन करने पर रोक है।  उत्खनन मजदूरों के द्वारा किया जाना चाहिए  जिस  से  मजदूरों को रोजगार मिले और नदी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंंचे।  नसुरूल्लागंज स्थित  नर्मदा के घाटों पर पावर मैक्स कम्पनी के ठेकेदार द्वारा अवैधानिक रूप से उत्खनन किया जा रहा है  लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा दोषी व्यक्तियों कोई कार्रवाहीं नहीं की जा रहीं है। नर्मदा हिन्दू धर्म से जुड़ी हुई है नागरिकों  की गहरी आस्था नर्मदा में बनी हुई है नर्मदा एक तीर्थ के रूप में जानी जाती है। नर्मदा के पानी से करोड़ों लोगों की जीविका चलती है। अवैधानिक उत्खन्न पर रोक लगाने की मांग नर्मदा बचाओं आंदोलन कमेटी और अखिल भारतीय किसान सभा ने की है। इधर अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप मेवाड़ा ने खरीब 2020 की फसल के मुआवजे की तीन घोषणा किश्त देने की मांग की है। किश्त  किसानों के खातों में डाली जाने और  मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि भी सभी किसानों को दिए जाने सहित गेहूँ उपार्जन का वोनस तत्काल किसानों को दिया जाए। उन्होने कहा की अगर किसानों की समस्या और नर्मदा नदी में अवैधानिक मशीनों से किया जा रहा उत्खन्न 15 दिवस में बंद नहीं होता है तो अखिल भारतीय किसान सभा एव नर्मदा बचाओ समिति आन्दोलन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन में शिवनारायण कटार,े हिमांशु साह,ू मनोहर मेवाड़ा, हेमराज मेवाड़ा, सुमन मीणा, बलवीर गुर्जर, प्रमोद मीणा, हर्ष मेहरा, अखिल चौधरी, नीलेश गोदावरी, विनीतराम मेहरा, शरद, सरोज, पूजा, कमलाबाई आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 


क्रिकेट टीम सीहेार ने जीता विधायक ट्रॉफी , टेनिस बॉल दुर्नामेंट का फाईनल मुकाबला

विजेता टीम को 31 हजार,उप विजेता टीम को 11 हजार का पुरूस्कार

sehore news
सीहोर। जानपुर बबडिय़ा में आयोजित विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल टुर्नामेंट का गुरूवार को फाइनल मुकाबला हुआ। विधायक सुदेश राय के मुख्य अतिथिय में फाइनल मुकाबला सीहेार क्रिकेट टीम ने जीता। उप विजेता जानपुर बबडिया क्रिकेट टीम रहीं। विधायक सुदेश राय ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देकर सीहेार टीम को 31 हजार रूपये और उप विजेता टीम को 11 हजार रूपये नगद और सवोत्त्म किकेट खेलने पर एक खिलाड़ी शम्मी को साईकल सहित ट्राफी देकर पुरूस्कृत किया। श्यामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा के कुशल नेतृत्व में आयोजित  विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल टुर्नामेंट में 50 से अधिक क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति के द्वारा खिलाडिय़ों  को  मैनऑफ दा मैच भी दिया गया। पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुदेश राय, सीताराम यादव का आयोजन मंडल के दिनेश मेवाड़ा ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्यामपुर मंडल उपाध्यक्ष उप सरपंच जितेंद वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मेंं प्रमुख रूप से महामंत्री रामस्वरूप मालवीय, खंडवा सरपंच राम अवतार जाट, महेंद्र सिंह सरपंच खजुरिया,श्यामपुर सरपंच लक्ष्मीनारायण पाटीदार, झारखेड़ा सरपंच सुरेश विश्वकर्मा, बराड़ी कला सरपंच एलम सिंह दांगी, जितेंद्र वर्मा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आकाश वमार्, युवा नेता मदीन खान आदि मौजूद रहे।


विधायक सुदेश राय ने किया कृषि मंत्री कमल पटेल का पुष्प मालाओं से स्वागत


sehore news
सीहोर। विधायक सुदेश राय ने गुरूवार को विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर के नजदीकी ग्रामों में पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल का आत्मीयता से स्वागत किया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधायक सुदेश राय को विनम्रता के साथ गले से लगाया। विधायक सुदेश राय ने कृषि मंत्री श्री पटेल को किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। भाजपा के जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


 मंत्री श्री कमल पटेल बरखेडी एवं इछावर में स्थानीय कार्यक्रमों में हुए सम्मिलित


sehore news
गुरूवार 18 फरवरी को कृषि विकास तथा कृषि विकास मंत्री म.प्र. शासन श्री कमल पटेल सीहोर के बरखेडी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के चहुमुंखी विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।


मातृ शक्ति के सशक्त होने से आत्मनिर्भर बनेग मध्यप्रदेश- मंत्री श्री कमल पटेल

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ग्राम बरखेडी (बिल्किसगंज) स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सीहोर के लगभग 75 ग्रामों से करीब करीब  1850 महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है जिसके लक्ष्य प्राप्ति में महिलाओं का विशेष योगदान होगा। उन्होने कहा कि मातृशक्ति के सशक्त होने से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना साकार होगा। महिलाओं को अर्थिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी क्षमता वृद्धि का प्रयास सरकार द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है जिसमें  महिला स्व सहायता समूहों को मजबूत बनाने के लिए सहकारी समितियों में भी प्राथमिकता से स्थान दिया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और लगातार इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज मिल रहा है जिससे महिलाओं को भी इसका लाभ मिला है। इलाज के लिए कर्ज लेने की जरूरत अब खत्म हो गई है। सरकार द्वारा स्कूलों में ड्रेस भी नि:शुल्क दी जा रही है, ड्रेस की सिलाई महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा की जा रही है। स्वसहायता समूह को गेहूं उपार्जन का कार्य भी दिया जायेगा जिससे समूह सशक्त होंगे। समूह को कृषि/उद्यानिकी प्रसंस्करण के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा । महिला/बेटी/बहन   इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने पीपलनेर में आगंनबाडी भवन का आग्रह मंत्री श्री पटेल किया, उन्होने शीघ्र ही आंगनबाड़ी भवन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, श्री रवि मालवीय, श्री दर्शनसिंह चौधरी, श्री नारायण सिंह, श्री सन्नी महाजन, श्री प्रिंस राठौर, श्री पंकज गुप्ता, सुश्री मेघा परमार आदि उपस्थित थे ।  


सभी मंडियों में लगाये जायेंगे इलेक्ट्रिक तोल कांटे- मंत्री श्री कमल पटेल

  • इछावर में किसान सम्मेलन में सम्मिलित हुए कृषि मंत्री, कृषि मंत्री ने तत्काल दिये प्राप्त आवेदनों के निराकरण के निर्देश   

गुरूवार 18 फरवरी को सीहोर के इछावर में किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल किसान सम्मेलन में सम्मिलिल हुए। इस अवसर पर उन्होने बताया कि मध्य्रपेदश में सभी मंडियों में इलेक्ट्रानिक तोल कांटे लगाये जायेंगे। मंडियों को और अधिक सुद्रड़ बनाने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की जायेगी। कृषकों को असली खाद व दवाइयां, उच्च गणवत्ता वाले बीज, बाजार की तुलना में कम दाम पर मण्डियों में ही उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जायेगी । किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि कोरोना के समय जहां सभी कुछ बंद था ऐसी स्थिति में भी किसानों ने अपनी हिम्मत से अपना काम जारी रखा जिससे पूरे मध्यप्रदेश की जनता को अनाज, फल-सब्जी, दूध समय पर उपलब्ध हो सका। उन्होने कहा कि खरीफ फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कृषकों को फसल बीमा का लाभ तथा मुआवजे की व्यवस्था की गई है। जिले के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। खराब हुई फसलों का भी बीमा करवाया गया। इसी प्रकार वन ग्रामों को राज्स्व ग्राम से लिंक करके आदिवासी जनसंख्या को भी फसल बीमा के लाभ के लिए पात्र बनाया गया है। मध्यप्रदेश एकमात्र प्रदेश है जहां कम आबादी वाले ग्रामो को पटवारी हल्का में शामिल होने के कारण किसी भी प्रकार  फसल आपदा में बीमे का विशेष लाभ प्राप्त होता है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ने ग्रामीण विकास के द्वार खोले हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति को उसकी संपत्ति का प्रमाण पत्र तथा भूमि स्वामित्व प्राप्त होगा जिससे वह बैंक से ऋण­ लेकर अपने लिए रोजगार प्राप्ति के नये मार्ग बना सकता है ।


कमल सुविधा केन्द्र 0755-2558823 पर किसान दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत

मंत्री श्री कमल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रेल 2020 में प्रारंभ किये गये "कमल सुविधा केन्द्र" के माध्यम से अब तक हजारों कृषकों की समस्यायें निराकृत की गई हैं। दूरभाष क्रमांक 0755-2558823 पर कॉल करके कृषक फसल बीमा,आधार कार्ड एवं खाते की जानकारी में सुधार, कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं, किसी योजना के लाभ से वंचित कृषक अपनी कठिनाइयां या अन्य कोई भी कृषि संबंधी सुझाव दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में कृषि मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों की स्थल पर ही सूची बनवाकर समस्याओं की निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिये । इस अवसर पर इछावार विधायक श्री करण सिंह वर्मा ने भी कृषकों को संबोधित करते हुए म.प्र. शासन द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयासों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में श्री दर्शनसिंह चौधरी, श्री रवि मालवीय, श्री धारा सिंह, स्थानीय सरपंच अदि उपस्थित थे।  


रिक्रूटमेंट ड्राइव में लगभग 808 बेरोजगारों ने कराया पंजियन


 जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नसरूल्लागंज में चल रही  रोजगार उत्सव प्रदर्शनी में रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की गई। जिसमें आज गुरूवार 18 फरवरी तक लगभग 808 बेरोजगारों ने पंजियन करवाया। लगभग 407 बेरोजगारों का प्रारंभिक चयन हुआ। कुल 380 को ऑफर लेटर मिले वहीं 86 बेरोजगारों के रोजगार पंजियन कार्ड बने। 


20  एवं 21 फरवरी को नसरूल्लागंज में आयोजित होगा वृहद रोजगार उत्सव कार्यक्रम


जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 20 एवं 21 फरवरी को वृहद रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 से 5 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर नसरूल्लागंज में किया जायेगा। जिसमें लगभग 30 कम्पनियों के प्रतिनिधि द्वारा 4227 पदों पर भर्ती की जावेगी। मेले में वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी, ट्राइडेण्ट कम्पनी बुदनी, सेल मेन्युफेक्चरिंग कम्पनी जावर, चेकमेट सेक्योरिटी सर्विसेस, शिवशक्ति बॉयो प्लांटेक, फलेक्सिटफ वेन्चर्स इंटरनेशनल पीथमपुर, नवकिसान बॉयो प्लांटेक, एसबीआई लाइफ सीहोर, भारतीय जीवन बीमा निगम, अंश सेवा समिति बैतूल, एजुकेटेड इंस्टीट्यूट प्रो-आईटी प्रा.लि. सीहोर, आईपीएस कॉनट्रेक्टर एवं सप्लायर, हर्बल लाईफ न्यूट्रीशियन, एर्बट टेक्नोलॉजी सीहोर, बेसमेस इण्डिया लिमिटेड उज्जैन, जाब्स लाईन सर्विसेस, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, वेल्सन इंण्डिया प्रा.लि. गुजरात, गेब्रियल इण्डिया लि. खण्डसा गुड़गांव, महले खण्डसा गुड़गांव, आनंद ऑटोमोटिव गुड़गांव, संधार टेक्नोलॉजी लि. गुड़गांव, लुपीन लिमिटेड, सेफलेक्स इंटरनेशनल, डाइर्वसिटेक इंजीनियरिंग, हयूमेन मेट्रीक सेकूराइट, मोहिनी हेल्थ एण्ड हाईजिन कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ट्रेनी सुपरवाईजर, ट्रेनी केमिस्ट, सेक्योरिटी गार्ड, सेमी स्किल, उत्पादन प्रशिक्षु, रिंग फे्रम ऑपरेटर, वाइंडिंग ऑपरेटर, स्टीचर्स, चेकर्स, पेकर्स, गनमेन, सेक्योरिटी सुपरवाईजर, टर्नर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टैली, डेवलपमेंट मेनेजर, सेल्स मेनेजर, फाइनेंशियल एडवाइजर, पी.एच.पी. डेवलपर, टेली फेकल्टी, डीटीपी फेकल्टी, एवं कंपनी द्वारा उपस्थित आवेदकों की योग्यतानुसार विभिन्न पदो पर भर्ती की जावेगी। इच्छुक आवेदक 8वी, 10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीई कम्प्यूटर साइंस, आईटीआई, मेकेनिकल, मशिनिस्ट, वेल्डर टर्नर, योग्यता धारी रोजगार पंजीयन कार्ड एवं समस्त प्रमाण पत्रों सहित मास्क लगाकर उपस्थित होवें।


 लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण संबंधी सैक्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्याशाला


sehore news
समेकित बाल संरक्षण योजानांर्तगत किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम-2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 के संबंध में सीहोर जिले में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रफुल्ल खत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग सीहोर के मार्गदर्शन में जिले में सैक्टर स्तरीय कार्यशाला/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। गुरूवार 18 फरवरी को सैक्टर नापलाखेडी में प्रतिभागियों का प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में उपस्थिति प्रतिभागियों को चाइल्ड लाईन 1098 की जानकारी  एवं वन सेन्टर  एवं पॉक्सों एक्ट की धाराओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किये जाने के उद्धेश्य से एवं योजना के उचित ढंग से क्रियान्वय हेतू किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 के संबंध में अवगत कराते हुऐ बच्चों के उचित पुर्नवास के संबंध में बाल कल्याण समिति द्वारा कार्यवाही किये जाने एंव देखरेख ओर संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के चिन्हांकन करने व ऐसे बच्चों को सहायता उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान वन स्टॉफ सेन्टर प्रशासक श्रीमति टीनि पांण्डे द्वारा वन स्टॉफ सेन्टर संबंधी जानकारी दी गई। बाल कल्याण समिति प्रभारी श्री पोलाया द्वारा बाल कल्याण समिति से संबंधी एवं जेजे एक्ट की धाराओं के संबंध में ओर बच्चों को भयमुक्त वातावरण में अपनी देखभाल सुरक्षा अच्छा माहोल देने गुड टच बैड टच के बारे में प्रशिक्षण में जानकारी दी गई।


शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नसरूल्लागंज में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न


sehore news
प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय नसरूल्लागंज ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार 18 फरवरी को उत्कृष्ट विद्यालय नसरूललागंज कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री कार्तिकेय सिंह चौहान उपस्थित रहे।  अपने उदबोधन में श्री चौहान ने छात्रो को प्रेरित करते हुये कहा कि आज छात्रों को कैरियर बनाने के लिए कई रास्ते हैं। छात्र अपनी रूचि के अनुसार पढ़ाइ कर अपना कैरियर बना सकते हैं। शासन ने भी छात्र हित की कई योजनएं संचालित की है जिनका लाभ छात्र ले सकते हैं। छात्र आगे बढ़ें और प्रदेश का नाम रौशन करें यही मेरी कामना है। जिला प्रशासन के निर्देशन में शिक्षा विभाग की ओर से पिछले दो दिनों से शिक्षकों एवं छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 201 शिक्षकों का कैरियर मार्गदर्शन किया गया जो कि तीन बैच में आयोजित हुआ जिसके तहत हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के शिक्षकों को छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन देने के लिए प्रशिक्षित किया गया। दूसरे दिन आज शासकीय आशासकीय शालाओं के 313 छात्रों की कैरियर काउंसलिंग इंदौर से आये प्रोफेशनल काउंसलर धवल त्रिपाठी एवं एलएन अकादमी के काउंसलर एलएन सर द्वारा संकाय बार प्रथम सत्र में गण्ति संकाय, द्वितीय सत्र में जीव विज्ञान एवं कृषि संकाय, तृतीय सत्र में वाण्ज्यि संकाय एवं चतुर्थ सत्र में मानविकी के छात्रों की कैरियर काउंसलिंग की गई। जिसमें छात्रों को कक्षा 12 के बाद अध्ययन किये जाने वाले कोर्स एवं उनको संचालित कराने वाले संस्थानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्री रवि मालवीय, श्री धीरज पटेल, श्री श्याम सिंह ठाकुर,श्री ललित शर्मा, श्री महेन्द्र परिहार, श्री जितेन्द्र गौड़, डीईओ श्री एसपीएस बिसेन, डीपीसी श्री अनिल श्रीवास्तव, एसडीएम श्री डीएस तोमर, एसडीओपी श्री प्रकाश मिश्रा, बीईओ श्री आरसी यादव, बीरआरसी श्री भूपेश शर्मा आदि उपस्थित थे। प्राचार्य श्री पी एन पेठारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता श्री संतोष पंवार, श्री शैलेन्द्र, सुश्री जोया, सुश्री आरती कुशवाह,श्री संजय श्रीवास्तव एवं सतीश दुबे का भी योगदान रहा।  


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज आयेंगे बुधनी


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 फरवरी को सीहोर जिले के बुदनी का दौरा करेंगे । जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार श्री चौहान सांय 07.30 बजे होशंगाबाद से कार द्वारा प्रस्थान कर 07.45 बजे सीहोर जिले के बुदनी पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में सम्मिमिलित होने के उपरांत रात्रि 10.00 बजे वे बुदनी से भोपाल की ओर प्रस्थान करेंगे ।   


नेहरू युवा केन्द्र,सीहोर द्वारा आस पडोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन


sehore news
नेहरू युवा केन्द्र, सीहोर द्वारा 17 फरवरी को जिला स्तर पर "आस पडोस युवा संसद" का आयोजन चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर के सभागर में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गावों के 83 ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के युवाओं द्वारा अपनी प्रतिभागिता की गयी जिसमें चयनित कुछ युवा ने स्थानीय समस्याओं/विकास कार्यों आदि पर अपने विचार रखें। युवाओं द्वारा चिन्हित मुद्दो पर चर्चा की गयी तथा वक्तागणों मध्यस्थता की भूमिका में रहें। सत्र में बे्रनस्टार्किग और मुद्दो पर चर्चा, युवा प्राथमिकता के मुद्दों के सम्बन्ध में संवाद,युवाओं को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में बाधक एवं कठिनाइयों की पहचान करने तथा उनके निराकरण के लिए भी संवाद किया गया। युवाओं द्वारा अंत में नई सरकार के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये गये । सत्र में कार्ययोजना निर्धारण में विभिन्न स्तर की भूमिका एवं जिम्मेदारी का उल्लेख भी किया गया-जिसमें ग्राम पंचायत सेवा प्रदाता तथा विभिन्न शासकीय विभाग भी शामिल हो सकते हैं । इस कार्ययोजना को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से विकासखण अधिकारी को सुपर्द किया जाना है। "आस पडोस युवा संसद" मे श्री पवन मंडले सभापति, श्री उमेष पंसारी, प्रधानमंत्री, अनुष्का राय महिला एवं बाल विकास मंत्री, श्री हीरामणी वर्मा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, श्री नितेष वर्मा कृषि मंत्री, श्री पवन गिर सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री, कु.निहारिका गुप्ता मंत्री की भूमिका में उपस्थित हुये तथा विपक्ष में श्री अम्बर शर्मा,श्री प्रद्युम्न गौर,श्री गगन, कु0 अमुष गुप्ता एवं कु0 पूजा सेन द्वारा सहभागिता प्रदान की गयी। कार्यक्रम मे अतिथी के रूप में श्री संदीप श्रीवास्तव सीएमओ नगर पालिका सीहोर, श्रीमति अर्चना वाचपेयी महिला बाल विकास अधिकारी, श्री भारत सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्रीमति बूजी रांवी आक्सपोर्ड स्कूल उपस्थित हुये। आस पडोस कार्यक्रम मे बेटी बचाओं-बेटीपढाओं, ग्रामीण विकास व कृषि योजना,गांवों में जल संरक्षण एवं जल संचयन,बालिका भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह मुद्दों पर युवाओं द्वारा अपने विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केन्द्र, सीहोर द्वारा युवा मण्डलों एवं महिला मण्डलो के लिए खेल सामग्री भी निशुल्क वितरित की गयी। कार्यक्रम में स्वागत उदवोघन श्रीमति निक्की राठोर,जिला युवा अधिकारी,नेहरू युवा केन्द्र,सीहोर द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन एव आभार प्रर्दशन,श्री राजेन्द्र शर्मा,लेखा एवं कार्यक्रम सहायक द्वारा किया गया।


कोविड 19 वेक्सीनेशन में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर 6 लाख को पहला डोज


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि कोविड 19 वैक्सीनेशन के पहले चरण में अब तक कुल पंजीकृत के विरुद्ध 68.5 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ता और फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज देकर मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में अब तक 5 लाख 99 हजार स्वास्थ्य और फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि अगले दो दिन 18 और 19 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर का वेक्सीनेशन होगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का 20 फरवरी को माप अप राउंड होगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा की वेक्सीनेशन अभियान में स्वास्थ्य, नगर निगम, पुलिस, राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद और विश्वास है कि आगे भी अभियान से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी इसी तरह पूरे मन से काम करेंगे और दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के माध्यम से प्रदेश और देश को कोरोना मुक्त करने में योगदान देंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि दूसरा डोज देने के लिये अगला चरण 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसमें पहला डोज लेने वाले शत-प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ता और फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरा डोज तय समय अवधि में लगाना सुनिश्चित करने की व्यवस्थाएँ की गई है।


आज 01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 17


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 01  व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 17 है। अब तक कुल रिकवर की संख्या 2754 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 216 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 09 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 34, आष्टा से 57, इछावर से 23, श्यामपुर से 60,  बुदनी से 33 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2819 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2754 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 17 है। आज 216 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 72469 हैं जिनमें से 68627सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 187 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 952 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: