मधुबनी : "स्पीक अप मिथिला" मनाएगा दूसरा वर्षगांठ, भव्य समारोह का होगा आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

मधुबनी : "स्पीक अप मिथिला" मनाएगा दूसरा वर्षगांठ, भव्य समारोह का होगा आयोजन

speak-up-mithila-anniversiry
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  पूरे मिथिलांचल क्षेत्र में साहित्य के लिए सुप्रसिद्ध ओपन माइक लिटरेचर कम्युनिटी "स्पीक अप मिथिला" अपने दूसरे वर्षगांठ पर एक भव्य समारोह का आयोजन करवा रही है। ज़िसकी जानकारी स्पीक अप मिथीला के संस्थापक सदस्य शांतनु व अनीस ने देते हुये कहा की आगामी 27 फरवरी को मधुबनी शहर के मिथिला वाटिका में आयोजित की जाएगी। तो वहीं पोल स्टार के निदेशक कैलाश भारद्वाज ने कहा कि  इस समारोह में मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेतिया समेत कई जिलों से प्रसिद्ध कवि, लेखक, साहित्यकार, रचनाकार व संगीतकार अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही कई नए युवा कवि कवियित्रियों का भी आगमन होगा। इप्टा मधुबनी के सचिव अर्जुन राय ने कहा  कि स्पीक अप मिथिला पिछले दो वर्षों से साहित्य व संगीत के लिए कार्य करती आ रही है। इसके अंतर्गत अभी तक कुल 14 विभिन्न जगहों पर ओपन माइक का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें एक से बढ़कर एक कविता, किस्से, कहानी, ग़ज़ल पेश कर साहित्यकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी है।  ब्लड प्लस के अभीजीत सिंह ने कहा मिथिलांचल क्षेत्र में स्पीक अप मिथिला द्वारा इस तरह का आयोजन प्रारंभ किया गया है, तब से साहित्य की तरफ आम लोगों का रुझान और अधिक बढ़ा है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी ऑनलाइन माध्यम से ही कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में रजिस्टर्ड सारे प्रतिभागियों का प्रि इवेंट 13 फरबरी को डीजी होटल में किया जा रहा है। निदेशक अनिश अहमद और शांतनु भगत ने कहा कि स्पीक अप मिथिला के दूसरे वर्षगांठ पर मधुबनी के मिथिला वाटिका में "रूबरू" कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसको लेकर सभी संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें भाग लेने के लिए गूगल फॉर्म तैयार किया गया है जो सभी सोशल मीडिया के अकाउंट पर उपलब्ध है, उस फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर ओपन माइक में भाग लिया जा सकता है। ओपन माइक में स्वरचित कविता, कहानी, ग़ज़ल की प्रस्तुति दी जाती है। एक ओर जहां आधुनिकता और व्यस्ततम दिनचर्या के बीच लोगों का साहित्य के प्रति रुचि कम होते दिख रही है वहीं दूसरी तरफ स्पीक अप मिथिला के  द्वारा मंच प्रदान करने से पिछले दो वर्षों में लोगों की रुचि साहित्य में बढ़ने लगी है। कई नए कवि व लेखक सामने आए हैं। स्पीक अप मिथिला ने हर नए, पुराने, छोटे बड़े कलाकार को मंच प्रदान कर  एक नया आयाम लिखा है। वहीं क्षेत्र के लोग भी बड़े उत्साह के साथ इससे जुड़ते जा रहे हैं। आगामी समारोह को लेकर शहर में चहल पहल बनी हुई है।




मधुबनी समाचार, मिथिला समाचार,  samachar mithila, samachar mithila, mithila news

कोई टिप्पणी नहीं: