सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 मार्च 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मार्च

 एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने बजट को बताया  निराशाजनक

*आत्मनिर्भरता की बात करने वाली भाजपा का पुराने मकान की रंगाई पुताई करके नया साबित करने की कोशिश है आज का बजट- देवेन्द्र ठाकुर

sehore news
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर ने आज पेश हुए प्रदेश के पूर्णकालिक आम बजट को झूठ का पुलिंदा बताया है। ठाकुर ने बजट पर तंज कसते हुए कहा कि आज का आम बजट पुराने जर्जर मकान का रंग रोगन करके नया साबित करने जैसा दिखाई दे रहा है इसमे कुछ भी नए प्रावधान नहीं हैं। ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार कमलनाथ जी द्वारा लाई गई जनसरोकारी योजनाओं के ऊपर अपने स्टीकर लगाने का काम कर रही है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सरकार द्वारा 1000 नई गौशालाओं की घोषणा करने से साफ दिखाई दे रहा है। ठाकुर ने स्कूल शिक्षा विभाग के तहत शिक्षकों की 24200 भर्ती निकाले जाने पर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि नई भर्तियों के निकाले जाने से कही पुराने सफल अभ्यर्थियों को प्रक्रिया से बाहर न कर दिया जाए क्योकि मुझे तो इन भर्तियों में साजिश की बू आ रही है और ये सब सिर्फ धन संग्रह के उद्देश्य से किया जा रहा है अगर सरकार को युवाओं की इतनी ही चिंता होती तो वो पहले पुरानी भर्तियों में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान करती। ठाकुर ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों में पर अंकुश लगाने के लिए बजट में कोई प्रावधान नही किया गया,जबकि वर्तमान परिदृश्य में महिला पुलिस कर्मियों की पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने एवं हर विधानसभा में नए महिला थाने खोले जाने की आवश्यकता है। ठाकुर के अनुसार मध्यप्रदेश की जनता बजट के माध्यम से सरकार की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से महंगाई कम किये जाने, वैट और पंजीयन शुल्क में कमी किये जाने की उम्मीद लगाए बैठी थी परंतु सरकार ने ठेंगा दिखाते हुए प्रदेश की जनता को निराश किया है। ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा झूठी कोरी घोषणा है पूर्व में ही जिन कॉलेजों की नींव रख दी गई थी उन पर भाजपा सरकार अपना स्टीकर चिपकाने का प्रयास कर रही है मध्यप्रदेश के छात्रों के साथ छलावा किया जा रहा है neet की परीक्षा में GST,psc परीक्षा में लेट फीस के नाम पर हजारों रुपए वसूलने वाली सरकार छात्रों को ठग रही है। ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा प्रदेश का युवा आज आत्मनिर्भर होने के लिए स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मुद्रा ऋण पाने के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहा है परंतु सरकार की उदासीनता के चलते बैंक आये हुए आवेदनों का निराकरण नही कर पा रहे है और घोषणावीर सरकार ब्याज परिदान योजना में 112 करोड़ रुपए का प्रावधान करने का दावा कर रही है। ठाकुर ने कहा कि कृषि प्रधान मप्र में किसानों को राहत देने के लिए प्राथमिक कृषि सहकारिता साख समितियों के माध्यम से सरकार कर्जा बाटने की तैयारियां कर रही है परंतु पूर्व की कांग्रेस सरकार की लाभकारी किसान ऋण माफी योजना को बंद करने का काम किया है।

आयुष्मान आपके द्वार बाईक रैली का हरि झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेंगे जिला न्यायाधीष


आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देष्य से जन जागरूकता बाईक रैली का शुभारंभ दिनांक 03 मार्च 2021 को समय प्रातः 10 बजे, माननीय जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष महोदय श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया जावेगा।   उक्त बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो यथा भोपाल नाका, इंग्लिषपुरा, मछली पुल, शुगर फेक्टी चैराहा, तहसील चैराहा, बाल बिहार, नदी चैराहा होते हुए जिला अस्पताल पहुंचकर समाप्त होगी। तत्पष्चात् जिला चिकित्सालय में कुछ हितग्राहियों को आयुष्मान के कार्ड वितरित किए जाएंगे। उक्त सम्बंध में 03 मार्च को पूरे म.प्र. में एक साथ आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगो में जनजागृति लाने हेतु वाहन रैली निकाली जाएगी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर भी यही चाहता है कि आयुष्मान योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले। इस योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। उक्त रैली के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला मुख्यालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीषगण सम्मिलित रहेंगें। 


गांवों में पानी सफ्लाई बाल्ब बंद करने जाते है तो मारपीट करते है ग्रामीण, मरदानपुर के बाल पम्प आपरेटरों ने कलेक्टर से की पुलिस सुरक्षा की मांग  


sehore news
सीहोर। ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना मरदानपुर में कार्यरत बाल पम्प आपरेटरों के साथ ग्रामीणों के द्वारा लगातार पानी सफ्लाई बाल्ब बंद करने को लेकर मारनीट की जा रही है। बाल पम्प आपरेटरों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर बाल पम्प आपरेटर यूनियन अध्यक्ष गोपाल पटेल के नेतृत्व डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना मरदानपुर में कार्यरत बाल पम्प आपरेटरों ने कलेक्टर से पुलिस सुरक्षा महैया कराने और पेयजल टंकी मार्ग पर सीसी.सड़क बनाने सहित पम्प आपेरटर बाल्वमेन का मासिक वेतन दस हजार रूपये किए जाने की मांग की है। यूनियन के गोपाल पटेल ने बताया की लम्बे समय से काफी कम वेतन में बाल पम्प आपरेटर काम कर रहे है। ग्रामीणों के द्वारा समय से पहले बाल्ब खोलने की जिद की जाती है और बाल्ब बंद करने पर बाल पम्प आपेरटर बाल्वमेनों के साथ मारपीट की जाती है। पानी की टंकियों के नीचे कच्ची जमीन होने पर परेशानियों का सामना करना होता है। बालमेन पम्प आपेरटर की पेजजल टंकी परिसर में या टंकी के कारण दुर्घटना भी सकती है। ज्ञापन सौपने वालों में गोपाल पटेल, राकेश वर्मा, मुकेश बरेला, ओमप्रकाश मालवीय, छगनलाल, जगराम, भगत सिंह, राम सिंह बारेला, रामस्वरूप मीणा, अशोक सोमवंशी, विजय, राम सिंह, जीवन सिंह, प्रेम सिंह बारेला, पूनम सिंह, अमरजीत, अनिराज, शोभा राम, हरीराम आदि शामिल है। 

सरंक्षित पानी के चोरों के खिलाफ की जाए सख्त कानूनी कार्रवाही, कलेक्टोरेट पहुंचे शहर के नागरिक,जनसुनवाई में उठाया गया मुददा


sehore news
सीहोर। शहर के लाखों नागरिकों की प्यास बुझाने वाले पार्वती नदी में संरक्षित पीने के पानी की चोरी करने वाले किसानों और पानी चोरों में मदद करने वाले नपा के कथित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग को लेकर मंगलवार को शहर के अनेक नागरिकों ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अजय गुप्ता के समक्ष समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पानी चोरी का मुददा उठाया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया। जनसुनवाई में उपस्थित सीएमओ संदीप श्रीवास्तव को पानी चोरी रोकने और चोरों पर कानूनी कार्रवाहीं करने के निर्देश दिए।   नागरिकों का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी महफूज बंटी ने कलेक्टर श्री गुप्ता को बताया की पार्वती लासुडिय़ा काहिरी फिल्टर प्लांट मेन पाइप लाईन को कृषकों ने नपा पीएचई कर्मचारियों की मदद से क्षतिग्रस्त कर दिया है। पार्वती नदी मेंं शहर के लिए सरंक्षित किए गए पानी की मेन सफलाई पाइप लाईन में लीकेज कर पानी की हर रोज बेखौफ चोरी की जा रही है। नपा पीएचई कर्मचारियों की मिली भगत से यह सब कुछ हो रहा है। कृषकों के द्वारा अवैधानिक रूप से पाईप लाईन के पास बड़ी खदाननूमा  तालाबों एवं अपनी जमीन पर स्थित कूओं में पार्वती का सरंक्षित पानी सिंचाई के लिए जमा किया जा रहा है। धड़ल्ले से पानी चोरी कर जल संकट के हालात शहर में पैदा किए जा रहे है। यदी समय रहते पानी चोरी करने वालों के विरूध ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में सीहेार नगर को जल संकट से गुजरना होगा। नागरिकों ने कहा की अगर पानी का संकट उत्पन्न हुआ तो नागरिकों को महंगे दामों पर पानी के टेंकर खरीदने होंगे। नगर पालिका सीहेार को भी पानी के वितरण के लिए अतिरिक्त राशि खर्च करनी होगी। ज्ञापन देने वालों में अजीज चाचा, इकबाल खां, रोशनलाल, दीपक, महेश मकसूद, शफीक, हाजी रफीक, धन्नालाल राय मूलचंद राठौर, हुसैन अली जेकी, शाहिद सलीम मंसूरी, तौफिक, सुरेश, संदीप, मुन्नालाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे। 

शिवजी बिहाने चले पालकी सजाईके, भभूती लगाईके हो राम.......... ब्रहम्मपुरी कॉलोनी में हुआ भोलेनाथ और पार्वती का शुभ विवाह

  • जो मनुष्य शिवपुराण सुनता उसे 84 योनि में दोबारा जन्म लेना नहीं पड़ता- पंडित मोहितराम पाठक  
  • सखियों ने पार्वती को दुल्हन बनाया, भूतप्रेतों ने महादेव को सजाया, भोला नहीं माने रे नहीं माने मचल गए नचबे को पर खूब नाचे शिव भक्त

sehore news
सीहेार। ब्रहम्मपुरी कॉलोनी मंगलवार को भोलेनाथ और पार्वती के शुभ विवाह के चलते कैलाश पर्वत बन गई। भक्तों और भूतप्रेतों ने भोले बाबा को दुल्हा बनाया तो इधर माता पार्वती का सखियों के द्वारा दुल्हन श्र्रंगार किया गया। शिव महापुराण कथा पंडाल में शिवजी बिहाने चले पालकी सजाईके, भभूती लगाईके हो राम सहित भोला नहीं माने रे नहीं माने मचल गए नचबे को भजन गूंज उठे। शिव महापूराण कथा के आयोजन के तीसरे दिन कथा व्यास संत पंडित मोहित राम पाठक ने भोलेनाथ और पार्वती विवाह कथा प्रसंग श्रद्धालुओं को श्रवण कराया। आयोजन समिति के द्वारा पंडाल को शिव विवाह के लिए सजाया गया। बाराती बने पुरूष शिव भक्तों ने बाबा को सजाया और पार्वती मईया की सखियां बनी महिलाओं ने माता का श्रंगार किया।   कथा व्यास पंडित जी पंडित जी पाठक ने कहा की शिव पुराण में कहा जाता है कि जो मनुष्य के साथ शिवपुराण को सुनता उसे 84 योनि में दोबारा जन्म नहीं लेना पड़ता है भगवान शंभू सदा शिव माता पावज़्ती में श्रद्धा और विश्वास रखने वाला व्यक्ति इस संसार सागर में पुन: जन्म मरण से मुक्ति पा लेता है मनुष्य कथा को हद्रय में उतार ले जीवन में श्री राम कृष्ण शिव के चरित्र को अपने जीवन में उतार ले तो संसार सागर से पार हो सकता है। पार्वती के द्वारा तब श्रद्धा के द्वारा शिव को प्राप्त किया ऐसे जीव भगवत नाम का स्मरण कर संत शरण में जाकर परमात्मा की प्राप्ति कर सकता है। पंडित श्री पाठक ने कहा की भोलेनाथ भक्तों में भेद नहीं करते है वह तो असुरों को भी तपस्या करने पर वरदान दे देंते है और सज्जनों की पुकार पर ब्रहम्माजी विष्णजी के आदेश पर संहार भी कर देते है। शिव हीं पालक है और शिव हीं संहारक है। उन्होने कहा की भोलेनाथ केवल बिल्प पत्र से हीं प्रशन्न हो जाते है। भगवान शिव और पार्वती का विवाह भी श्रद्धालुओं को जीवन कम संसाधन में शांति और भगवन नाम जाप के साथ जीना सिखाता है। भोलेनाथ कैलाश पर्वत पर रहते है जहां संसार के सुख नहीं है बाबा सांप बिच्छु का श्रृंगार करते है जटाधारी है नंदी उनके प्रिय है और भभूती लगाते है शिव हीं रावण को लंका देते है। शिव हीं श्रीराम को समृद्र पार लगाते है शिव हीं मंगल करते है। पंडित श्री पाठक ने अन्य कथा प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति का मार्ग दिखाया। 

पूर्वं विधायक ने किया शिव महापुराण में पहुंचकर व्यास पूजन


sehore news

सीहोर। ब्रह्मपुरी कॉलोनी स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित  शिव महापुराण में पूर्व विधायक सहकारिता के नेता रमेश सक्सेना ने पहुंचकर व्यास पूजन किया। पूर्व विधायक सक्सेना ने संत श्री पंडित मोहित राम जी पाठक का मंच पर शॉलश्रीफल भेंटकर सम्मान किया। पूर्व विधायक ने पूजन कर भगवान की कथा का श्रवण किया। 

जनसुनवाई में आए लगभग 53 आवेदन


sehore news
मध्यप्रदेश शासन द्वारा आम आदमी की समस्याओं के आसानी से निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। मंगलवार के दिन आम आदमियों की समस्याओं से जुडे आवेदन प्राप्त कर निराकरण किए जाते हैं। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जनसुनवाई के दौरान पेंशन ना मिलने, अनुदान राशि दिलाये जाने, ऋण दिलाये जाने, मुआवजा राशि ना मिलने, भूमि पट्टा दिलाये जाने, जमीन से कब्जा छुड़ाने, बिजली का बिल कम करने, आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने, छात्रावास खोलने, फसल बीमा, बीपीएल राशन कार्ड, पति द्वारा प्रताड़ित करने, गर्मी में पेयजल व्यवस्था, विकलांग पेंशन, ध्वनि एवं वायु प्रदूषण रोकने , पानी चोरी, मकान खाली कराने, सीएम हेल्पलाईन का निराकरण ना होने,आदि समस्याओं के आवेदनों पर आज जनसुनवाई की गयी। आज जनसुनवाई में लगभग 53 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह एवं समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

जिला न्यायाधीश  करेंगे "आयुष्मान आपके द्वार" बाईक रैली का हरी झण्डी ‍िदखाकर शुभारंभ


आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जन जागरूकता बाईक रैली का शुभारंभ 03 मार्च 21 को प्रात: 10 बजे, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा। यह  बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो यथा भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, मछली पुल, शुगर फेक्ट्री चौराहा, होते हुए जिला अस्पताल पहुंचकर समाप्त होगी। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में कुछ हितग्राहियों को आयुष्मान के कार्ड वितरित किये जायेंगे। इस संबंध में 03 मार्च को पूरे म.प्र. में एक साथ आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगों में जनजागृति लाने के लिए वाहन रैली निकाली जायेगी । म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर भी यही चाहता है कि आयुष्मान योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले। इस योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। रैली के शुभारंभ कार्यक्रम में  जिला मुख्यालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण सम्मिलित रहेंगे।


08 मार्च  महिला दिवस के अवसर पर विशेष सशक्तिकरण गतिविधियों का आयोजन


कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के द्वारा निर्देश दिये गये कि 08 मार्च 21 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष सशक्तिकरण गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में महिलाओं की आबादी 3,50,14,503 करोड़ है प्रदेश में महिलाओं में साक्षरता प्रतिशत 60 है, परन्तु वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं का आर्थिक गतिविधियों में योगदान मात्र 18 प्रतिशत है। प्रदेश की आधी आबादी होने के बावजूद महिलाऐं विभिन्न प्रकार के अभावों सें ग्रस्त हैं। प्रदेश में महिलाओं का लिंगानुपात 931 है जबकि जन्म के समय लिंगानुपार 929 है। महिलाओं की यह स्थिति सामुदायिक कुरीतियों का परिणाम है। इन्हीं कुरीतियों में महिलाओं एवं बच्चों के प्रति हिंसा, बाल विवाह, लिंग परीक्षण, पर्दा प्रथा एवं कुपोषण को खत्म करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास प्रयासरत है। इसी श्रृंखला में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में विशेष गतिविधयों एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से त्रिस्तरीय पंचायती राज्य संस्थाओं में विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। वर्ष 2021 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का विषय "कोविड-19 के विश्व में महिला नेतृत्व की समान उन्नति" अंतराष्ट्रीय स्तर पर घोषित है। प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना अनुसार प्रदेश को भी आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के लिए इस वर्ष अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला उद्वमिता विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग में महिलाओ/बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए लाडली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना, सुरक्षित शहरों के निर्माण के लिए सेफसिटी कार्यक्रम, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना, उदिता योजना, महिला वित्त विकास निगम द्वारा संचालित तेजस्विनी कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शहरी आजीविका मिशन तथा सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु कार्य किया जा रहा हे।


सेफसिटी कार्यक्रम

प्रदेश में महिला सुरक्षा और बालिकाओं के लिए सुरक्षित शहर बनाने के लिए सेफ सिटी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रथम दिवस जिला मुख्यालय और नगर पंचायत पर सेफ्टी वॉक, साइकित रैली का अयोजन किया जायेगा। द्वितीय दिवस परिवहन को सुरक्षित बनाने के लिए सभी शहरों में सेफ्टी ऑडिट किया जायेगा। चिन्हित हॉटस्पॉट को सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए पुलिस प्रशासन परिवहन, नगरीय प्रशासन, उच्च शिक्षा विभाग, पर्यटन, ग्रामीण विकास विभाग स‍म्मिलित होकर कार्य करेंगे।


हुनर हाट

महिला उद्यमी को प्रात्साहित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास विभाग, नाबार्ड एवं शहरी आजीविका मिशन, तेजस्विनी के स्व सहायता समूह के सहयोग से उत्पादन का विक्रय एवं प्रदर्शनी किये जायेंगे। स्थानीय महिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग को सम्मिलित किया जायेगा। महिलाओं द्वारा किये जा रही आर्थिक गतिविधियों एवं आय उपार्जन एवं महिला उद्यमिता का आकलन कर उनके व्यवसाय संवर्धन के प्रयास किये जा सकेंगे।


सीहोर टॉक

तीन दिवसीय कार्यक्रम में जेंडर चैम्पियंस, महिला उद्यमी, हिंसा के पीड़ित विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त महिलाओं का सम्मान एवं संगोष्ठी का अयोजन किया जायेगा। हुनर हाट का अयोजन  सीहोर जिले में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन/ग्रामीण आजीविका मिशन। सूक्ष्म, मध्यम, लघु उद्योग के सहयोग से आयोजित किये जायेंगे।    


02  व्यक्तियों  की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 22


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 02  व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के दांगी स्टेट तथा सुभाष नगर से 01-01 व्यक्ति कोरोना की जांच रिपोट कोरोना पॉजिटिव आई है।   वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 22 है। आज 05 व्यक्ति रिकवर हुए है, अब तक कुल रिकवर की संख्या 2775  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 251 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 19,  नसरूल्लागंज 30, आष्टा से 66, इछावर से 20, श्यामपुर से 71,  बुदनी से 45 सैम्पल लिए गए है ।  आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2845 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2775 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 22 है। आज 251 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 75249 हैं जिनमें से 71305 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 229 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1030 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।  

कोई टिप्पणी नहीं: