बिहार : पटना में आयोजित बिहार ग्राम संसद, देश से 100 चुनिंदा मुखिया जुटे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 मार्च 2021

बिहार : पटना में आयोजित बिहार ग्राम संसद, देश से 100 चुनिंदा मुखिया जुटे

bihar-gram-sansad
पटना। बिहार की राजधानी पटना अवस्थित होटल मौर्या में शनिवार को अर्बन पॉलिटिक्स संस्था के द्वारा बिहार ग्राम संसद का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय पशु व मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, भवन मंत्री अशोक चैधरी, पंचायती राज मंत्री सम्राट चैधरी, जल संसाधन व सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, कार्यक्रम के संयोजक व विधान पार्षद संजय मयूख, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश, तिरुपति शुगर मिल के एमडी दीपक यादव, ब्रैवो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडे, समाजसेवी दीपक ठाकुर, श्री सीमेंट के एमडी एचएम बांगर, किशोर कुमार झा, ऋषि , भक्ति शर्मा, स्वेता शालिनी समेत पूरे देश से चुनिंदा सौ मुखिया शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गांव देश की आत्मा है और ग्राम संसद यानी ग्राम पंचायत लोकतंत्र की सबसे मजबूत जड़ है। उन्होंने कहा कि गांव को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार पूरी तरह से  संकल्पित है। इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गांव के विकास को एनडीए की सरकार ने प्राथमिकता दी है। गांव तक विकास की रोशनी को पहुंचाया गया है। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक व विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि गांव के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों का फल अब दिखने लगा है। गांव में सरकारी योजनाएं समय से पहुंच रही है। बिहार में सात निश्चय के माध्यम से सड़क, बिजली, पानी, वृक्षारोपण, शौचालय जैसे अभियानों को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ग्राम संसद के माध्यम से एक पहल की शुरुआत जा रही है जिसके माध्यम से जन जागृति अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को मजबूत करने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर अर्बन पॉलिटिक्स के संस्थापक बृजेश शर्मा, राय केशव शर्मा तथा अरनव मीडिया के अनूप नारायण सिंह की सराहनीय उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं: