श्रम आधारित समाज को आगे बढ़ाने की शुरुआत की राजगोपाल जी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 मार्च 2021

श्रम आधारित समाज को आगे बढ़ाने की शुरुआत की राजगोपाल जी

ekta-parishad-raj-gopal-jee
नवलपुर. एकता परिषद मध्य प्रदेश की श्रम शक्ति  यात्रा शनिवार 27 फरवरी को सिवनी जिले के मोहगांव से शुरू होकर आज दूसरे दिन रविवार 28 फरवरी को बालाघाट जिले के बैहर ब्लाक के बैगा टोला नवलपुर पहुंची. श्रम शक्ति यात्रा में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  रनसिह परमार जी, परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अनीश भाई, मध्य प्रदेश के राज्य संयोजक डोंगर शर्मा जी,श्रम शक्ति अभियान के संयोजक संतोष सिंह आदि शामिल हैं.अभियान के संयोजक संतोष सिंह ने कहा कि आज बैगा टोला गांव में 50 लोगों ने मेढबंधान कर जल संरक्षण के लिए 22 दिनों तक काम कर चुके हैं. यह यात्रा मध्य प्रदेश के कई हिस्सों से गुजरते हुए 15  जिलों तक श्रम शक्ति अभियान का संदेश गांवों तक ले जाने काम करेगी.बैगा टोला में यात्रा का मुखियाओं ने जोरदार स्वागत किया. एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रनसिह जी ने कहा कि जैसे भूमि के बिना जीवन अधूरा रहता है वैसे ही धरती माता पानी और हरियाली के विनाश से खुश नहीं रहती.आप सभी धरती पर जो काम कर रहे हैं वह पुण्य एवं पवित्रता के साथ प्रकृति और भगवान का सम्मान है. एकता परिषद परिवार की ओर से हम आपका दिल से स्वागत करते हैं. वंचितों की अजीविका सुनिश्चित हो इसलिए एकता परिषद के संस्थापक आदरणीय राजगोपाल पीव्ही राजा जी ने इसकी परिकल्पना कर श्रम आधारित समाज के महत्व को आगे बढ़ाने की शुरुआत की है. बैठक को अनीश भाई, डोंगर शर्मा , संतोष सिंह, सुरजलाल भोन्डे जी, चंदकांता जी, सोनाली कुशराम पूर्व जनपद अध्यक्ष बैहर एवं मुखिया साथियों ने भी संबोधित किया.सभी ने सुन्दर मेढबंधान के काम की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी. जल,जंगल,जमीन के विकास में गांव-गांव तक सैकड़ों तालाब, कुआं, नाला बंधान, वावडी की सफाई आदि का काम पहले चरण में किया जा रहा है. अभियान को सतत संचालित रखने के लिये अगली कार्य नीति व्यापक स्तर पर जन संवाद कर जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर किया जाना प्रस्तावित है. यात्रा के दूसरे दिन बैगा टोला मे यात्रा के साथियों ने संगठन बैठक में सभी का उत्साहबर्धन किया. यात्रा कटनी, जबलपुर, दमोह सागर होते हुए आगे बढ़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: