बिहार : अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया गुरूजनों ने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 मार्च 2021

बिहार : अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया गुरूजनों ने

teachers-on-women-day
नवादा। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ही बच्चों को स्कूलों में नामांकन करने का नामांकन अभियान चल रहा है.इसके तहत बुद्धिजीवी विचार मंच के सहयोग से अनुसूचित मध्य विद्यालय नवादा के पोषक क्षेत्र हरिश्चन्द्र स्टेडियम एवम् नवीन नगर में प्रभातफेरी कार्यक्रम किया गया। इससे पूर्व भी कई बार इस मुहल्ले में प्रभातफेरी निकाला जा चुका है। डाक्टर सुनीति कुमार के अलावा बुद्धिजीवी विचार मंच के संयोजक अवधेश कुमार, शिक्षक सह सह-संयोजक एवम् संकुल समन्वयक राजू रंजन कुमार, शिक्षक-  पवन कुमार,  रामविलास सर , पुष्कर कुमार अरूण, संध्या कुमारी, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, पूनम कुमारी , समन्वयक-  रंधीर कुमार , चंदन कमल , समाजसेवी सह शिक्षिका पुष्पा जी , स्कूल संचालक पिंटू कुमार, समाजसेवी सह व्यवसायी सुबोध माथुर आदि ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया। स्कूल के छात्र एवम् छात्राओं ने पूरे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और अपने अपने-अपने अभिभावकों को नामांकन करवाने के लिए प्रेरित करते रहे। राजू रंजन जी के गीत लोगों को बहुत प्रभावित किया। हमलोग आशा करते हैं कि अगले शैक्षणिक सत्र से पहले बच्चों का नामांकन बढे़गा और सभी अभिभावक बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के प्रति सजग होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: