सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 मार्च 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च

10 अप्रैल को किया जाएगा वर्ष की प्रथम नेषनल लोक अदालत का आयोजन


माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय  म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार वर्ष की प्रथम नेषनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10.04.2021 को सम्पूर्ण प्रदेष में किया जावेगा। जिला सीहोर एवं तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में वर्ष की प्रथम नेषनल लोक अदालत का आयोजन माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष महोदय श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्षन में किया जावेगा।  उक्त नेषनल लोक अदालत एनआईएक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, जल कर एवं सम्पत्ति कर के प्रकरण आदि प्रिलिटिगेषन प्रकरण एवं न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण जैसे:- आपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत और जलकर, सम्पत्ति कर के प्रकरण, हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, सर्विस मेटर से सम्बंधित व अन्य सिविल प्रकरण आदि रखे जावेगे। नेषनल लोक अदालत में रखे गए प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत हेतु गठित खण्डपीठ द्वारा आपसी राजीनामा के आधार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जावेगा। उक्त लोक अदालत के प्रचार-प्रसार विधिक जागरूकता षिविरों, फलेक्स बैनर एवं पैरालीगल वालेन्टियर के द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाकर किया जा रहा है। नेषनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायाधीषगणों, सर्वसम्बंधित विभागों यथा विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्तागण, बीमा कम्पनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। 


लोक अदालत के लाभ:-

01. पक्षकारों के मध्य आपसी सद्भाव बढ़ता है, कटुता समाप्त होती है, समय, धन व श्रम की बचत होती है। 

02. कोई भी पक्षकार हारता नही है दोनो पक्षकारों की जीत होती है। 

03. लोक अदालत मे न्याय शुल्क वापस हो जाता है। 

04. लोक अदालत का आदेष/निर्णय अंतिम होता है, लोक अदालत के आदेष के विरूद्ध अपील नही होती। 

05. लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य विवाद हमेषा के लिए समाप्त हो जाता है। 

इस प्रेस नोट के माध्यम से दिनांक 10.04.2021 को वर्ष की प्रथम लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण समझौता/सहमति के आधार पर कराया जाकर लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की जाती है। अधिक जानकारी के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर से सम्पर्क किया जा सकता है। 


जहां मान नही, सम्मान नही, वह नहीं जाना चाहिए, राजा दक्ष के यज्ञ में सती पहुंची और  यज्ञ कुंड में समा गई - पंडित रवि शंकर तिवारी

  • आज शिवरात्री के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं को किया जाएगा पंचमुखी रूद्धाक्षों का वितरण, प्राचीन हनुमान फाटक मंदिर कस्बा में हो रहीं है श्रीमद भागवत कथा

sehore news
सीहेार। व्यक्ति विशेष की नहीं पद स्थान की महिमा होती है मुख्यमंत्री कोई भी बन सकता है लेकिन जबतक वह व्यक्ति पद पर है तबतक हीं वह मुखिया है क्योंकी व्यक्ति की नहीं पद और स्थान की महिमा अधिक है। राजादक्ष ने जहा पर महायज्ञ आयोजित किया था वह उनकी महिमा नहीं थी स्थान की पवित्रता की महिमा थी। शिव की बिना आज्ञा के सती दक्ष के महायज्ञ में पहुंच गई और पति का अपमान सुनकर यज्ञ कुंड में सती हो गई। जहां मान नही, सम्मान नही, वह बिना आमंत्रण बिना बुलाए नहीं जाना चाहिए उक्त विचार बुधवार को प्राचीन हनुमान फाटक मंदिर कस्बा प्रांगण में आयोजित कथा के दौरान भागवत भूषण कथा व्यास पंडित रवि शंकर तिवारी ने व्यक्त किए। राधे परिवार सेवा समिति के द्वारा आयोजित संगीमय श्रीमद भागवत कथा पंडाल में प्रतिदिन पहुुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रहीं है। श्रद्धालुओं को विभिन्न कथा प्रांसगों के माध्यम से भक्ति मार्ग दिखते हुए कहा की कपिलदेव भगवान का आश्रम आज भी गंगा सागर किनारे स्थित है यह पर स्नान का धार्मिक महत्व है। उन्होने कहा की स्त्री की रक्षा का प्रथम दायिप्त पिता का भ्राता के बाद पति और पुत्र का होता है भारत की नारी महान है हर युग में मातृशक्ति की महिमा बताई गई है। वैदों को पढऩे का अधिकार सभी को है लेकिन पवित्रता रखने की आवश्यकता है। सनातन धर्म आदिकाल से संसार को सदमार्ग पर चलने की शिक्षा दे रहा है। उन्होने देश प्रेम परिभाषित करते हुए कहा की सनातनधर्मी एक जुट हो जाए तो भारत की धरती पर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है। राजा दक्ष प्रजापति की कथा सुनाते हुए पंडित श्री तिवारी ने कहा की दक्ष भगवान शंकर से बैर रखता था जबकी भोलेनाथ उनके दमाद थे माता सती राजा दक्ष की पुत्री थी लेकिन भगवान से बैर के कारण राजा दक्ष ने महा यज्ञ में भोलेनाथ को नहीं बुलाया। सती बिना आमंत्रण के हीं बिना शिव आज्ञा के पहुंच गई। माता सती और शिव का दक्ष ने अपमान किया। यह सती मामता को सहन नहीं हुआ और हवन कुंड में सती हो गई। भोलेनाथ का त्रिनेत्र खुल गया। राजा दक्ष को भोलेनाथ की जटा के बाल से उत्पन्न वीरभद्र ने समाप्त कर दिया। भोलेनाथ ने राजा दक्ष को बकरे का सिर लगा दिया। गुरूवार को शिवरात्री के पावन पर्व पर रूद्धाभिषेक किया जाएगा। श्रद्धालुओं को पंचमुखी रूद्धाक्ष का वितरण किया जाएगा। 


भव्य शिव बारात चल समारोह,श्रदालुओं को होंगे अलौकिक झांकियो के दर्शन, समिति ने की धर्मप्रेमी बंधुओ से शामिल होने की अपील      


sehore news
सीहोर/नगर का शिवरात्रि महोत्सव क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। आज मंदिरों में भोले बाबा की पूजा अर्चना की जाती है औऱ सीहोर नगर में एक अलग ही धर्ममय माहौल होगा और नगर पूर्णता शिवमय प्रतीत होगा। इस दिन नगर में बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और नगर में शिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वाधान में भव्य, अलौकिक, दर्शनीय शिव बारात निकाली जाएगी।    प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वावधान में भव्य शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है। भव्य शिव बारात चल समारोह  श्री सिद्ध वटेश्वर महादेव मंदिर,इंदौर नाका, सीहोर से प्रारम्भ होकर मेंन रोड, कोतवाली चौराहा नामक चौराहा होते हुए हनुमान फाटक कस्बा में समाप्त होगी। शिव बारात चल समारोह आज शाम 4:00 बजे से प्रारम्भ होगा। शिव बारात चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती एवं संस्थापक राजीव गुजराती ने सभी धर्म प्रेमी बंधु, माता बहनो से शिव बारात चल समारोह में शामिल होने की अपील की है। इस वर्ष बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र करनाल से प्रस्तुति देने आ रहा गौरव महादेव एंड ग्रुप करनाल हरियाणा, बृन्दावन की रासलीला, महाकाल सेना भक्त मंडल उज्जैन के सदस्य की वर्ष डमरू झांझ की विशेष प्रस्तुति देंगे वही इस वर्ष चल समारोह में समिति द्वारा दिन आकर्षक झांकियो का निर्माण किया जा रहा है जिसमे शिव विवाह, गणेश वध, माता काली द्वारा देत्य वध के वृतांत की प्रस्तुति दी जाएगी और श्रद्धालुओं को बाबा महांकाल के विराट रूप के दर्शन होंगे। इसके साथ चल समारोह में ऊँठ, घोड़े, अखाड़े आदि शामिल होंगे। आयोजन समिति के संरक्षक सन्नी महाजन,  चल समारोह का प्रभारी यश अग्रवाल, दीपेंद्र कांसोटिया, ऋषि सोलंकी,राजकुमार जायसवाल, अक्षत कास्ट, पंकज गुप्ता, गब्बर पटेल, पंकज राय, पप्पू त्यागी, अंकुर राठौर, गौपाल दादा, कोषाध्यक्ष राजू खत्री, दुर्गेश  मिस्त्री, कमल किशोर, सुनील भावसार, दिनेश चावड़ा, सुधीर सोनी, देवेंद्र डेंगर, कल्लू खत्री, सागर सोनी, विक्की भावसार, पुरुषोत्तम यादव, मनीष कटारिया, पीयूष मालवीय, देवेंद्र ठाकुर, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय, हर्ष ताम्रकार, सर्वेश व्यास, राहुल खरे, हरिओम सिसोदिया, राज खरे, सुमित डाबी, सोनू परिहार, सूर्यांश जादौन,यश यादव, मनीष मेवाड़ा,लकी सक्सेना, तनीष त्यागी, विक्की विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, तनीष जादौन आदि शामिल  है।


नारेबाजी कर शिव सैनिकों ने दी केंद्र सरकार को चुनौती, जनता के अच्छे दिन लौटा दो,महंगाई पर अंकुश लगा दो


sehore news
सीहोर। महंगाई पर अंकुश लगा दिजीए,मोदीजी जनता को राहत दिजीए। पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामोंं ने जनता की कमर तोड़ दी है,जनता के अच्छे दिन लौटा दिजीए। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बुूधवार को कोतवाली चौराहा पर बढ़ती महंगाई और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में धरना देकर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल कोतवाली चौराहा पर पहुंचे तहसीलदार अमित सिंह को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। शिवसेना के द्वारा बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने की मांग की गई। महंगाई पर अंकुश नहीं लगाए जाने पर शिवसेना के द्वारा प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने की चैतावनी सरकार को दी गई। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गब्बर यादव, पर्वत सिंह मेवाडा, मदन प्रजापति, चंद्रशेखर डागर, विजय यादव, सुनील राय, पप्पू सेन, आकाश रावत, विशाल पाटीदार, शुभम पाटीदार, लविश राजपूत, राजा बाबू परमार, अभिषेक चौहान, राजेश वर्मा, सौरभ शर्मा, प्रदीप नागर, रंजीत ठाकुर, रोहित ठाकुर, पीतम परमार, गोलू वर्मा, विवेक वर्मा, विनय यादव, आकाश यादव, अनिमेष गोस्वामी, मोंटी खुराना, मनोज मेवाडा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


अवकाश के दिनों में भी पंजीयक कार्यालय खुलेंगे’


प्रदेश के जनसामान्य को दस्तावेजों के पजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के लिए एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च 2021 में  13 , 14 , 20 , 21 एवं 28 को अवकाश दिवसों में समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय , पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिये खुले रहेंगे। महानिरीक्षक पंजीयन श्री सुखवीर सिंह ने निर्देश दिये है कि उक्त तिथियों पर परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक, पंजीयन अपने परिक्षेत्र अंतर्गत समस्त पंजीयन कार्यालय खोला जाना सुनिश्चित करें।


मार्च माह में अवकाश दिनों में बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे’


क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 11 मार्च (शिवरात्रि), 13 मार्च (द्वितीय शनिवार), 7, 14, 21, 28 (चारों रविवार) एवं 29 मार्च (होली) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे।  बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील  विभिन्न स्थानों पर स्थापित ए.टी.पी. मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।


वृत्तिकर होगा 31 मार्च तक जमा


 वाणिज्यिक कर अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश वृत्तिकर संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिये वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है। जीएसटी से पंजीयत व्यवसायी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, कम्प्यूटर सेंटर, चिकित्सक, चिकित्सा व्यवसायी, सीए, वकील, बीमा अभिकर्ता, मदिरा दुकान संचालक, चिटफण्ड संचालित संस्थायें या व्यक्ति सहकारी सोसायटी, ट्रांसपोर्टर, कोचिंग संस्थान, चिकित्सालय, जिमसेंटर, धर्मकांटा, होटल, लाज, विवाह, मंडप, टेंट, केवल आपरेटर, वीडियो पार्लर, ब्यूटी पार्लर, फाईनेंस, कम्पनी, क्लीनिक, लैब, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम, क्योस्क सेंटर, फैशन डिजाईनर, बुटीक, टोल प्लाजा, पेट्रोल पम्प आदि 31 मार्च 2021 तक अनिवार्यतरू वृत्तिकर जमा करायें। व्यापारियों से कहा गया है कि योजना का लाभ लेकर ब्याज एवं वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके।


वन्य प्राणियों द्वारा मकानों को पहुँचाई क्षति भी प्राकृतिक आपदा घोषित’


वन्य प्राणियों द्वारा मकान में पहुँचाई गई क्षति को भी प्राकृतिक प्रकोपों से होने वाली हानि की श्रेणी में शामिल किया गया है। विगत दिनों प्राकृतिक प्रकोपों से होने वाली हानि के वर्तमान में प्रावधानित मानदंडों में संशोधन करते हुए अब किसी भी प्रकार के प्राकृतिक प्रकोप या आग लगने के कारण या वन्य प्राणियों द्वारा मकान पूर्ण रूप से नष्ट किया गया हो अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ हो तो उसे भी आर्थिक अनुदान सहायता दी जा सकेगी। इसके साथ ही प्राकृतिक प्रकोप या अग्नि दुघर्टना के साथ वन्य प्राणियों द्वारा पीड़ित परिवार के कपड़े, खाद्यान्एवं बर्तनों की हानि के लिए प्रति परिवार 5 हजार रूपये आर्थिक अनुदान के रूप में तथा 50 कि.ग्रा. खाद्यान्न (गेंहूँ, चावल) एवं पांच लीटर केरोसीन तात्कालिक सहायता के रूप में दिये जायेंगे। इसके साथ अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदाओं के मामलों में एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फंड) से राहत राशि व्यय में ऐसे मद भी शामिल किए गए हैं, जिनके विषय में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं था।


’क्षतिग्रस्त फसल के लिए न्यूनतम मुआवजा 5 हजार’

प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त फसल के मामलों में अब देय अनुदान सहायता से कम मूल्य की फसल क्षति हुई हो तो भी अनुदान सहायता नष्ट हुई फसल के मूल्य के बराबर देय होगी तथा प्रत्येक खाते हेतु सभी फसलों के मामले में देय राशि 5 हजार से कम नहीं होगी। 


शतप्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण के लिए बनाई गई है पोलिंग बूथवार कार्य योजना, 15 मार्च तक 15313 वरिष्ट नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य   


कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण की पोलिंग बूथ वार कार्ययोजना बनाई गई है। इस कार्ययोजना के अनुसार सभी वरिष्ट नागरिकों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें टीका लगवाने के लिए आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। जिले में 15 मार्च तक15313 वरिष्ट नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।   कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने सीएमएचओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी लक्षित व्यक्ति टीका लगाने से वंचित न रहे। इसके साथ ही टीका लगवाने के लिए आने वाले व्यक्तियों को किसी तरह की कोइ परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये । कार्य योजना के अनुसार ग्राम स्तर पर पोलिंग बूथवार कार्य योजना बनाई गई है। जिसमें बूथ से संबंधित व्यक्ति किस टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाएगा इसके लिए बूथ स्तर पर मतदान पर्ची की तरह ही आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं।  इसमें वरिष्ट नागरिक का नाम, आयु, टीकाकरण का दिनांक, समय तथा किस टीकाकरण केंद्र पर टीका लगेगा इसका उल्लेख किया गया है। लक्षित व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए बीएलओ, पंचायत सचिव, सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि। यह कार्य योजना 15 मार्च तक के टीकाकरण के लिए बनाई गई है। उन्होने बताया कि टीकाकरण सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। टीकाकरण सप्ताह में 4 दिन प्रति सोमवार, बुधवार ,गुरुवार तथा शुक्रवार को किया जाएगा।  उन्होने जानकारी दी कि 11 मार्च को 3813, 13 मार्च को 5681 तथा 15 मार्च को 5819 वरिष्ट नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।


कब कहां लगेंगे कोई के टीके

11 मार्च को पोलिंग बूथ क्रमांक 69, में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधनी, पोलिंग बूथ क्रमांक 118 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेंहटी, पोलिंग बूथ क्रमांक 206,196 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई, पोलिंग बूथ क्रमांक 176, 178, 179 सिविल अस्पताल आष्टा, बूथ क्रमांक 51,52, 53 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर, बूथ क्रमांक 240, 241, 242, 243, सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज, बूथ क्रमांक 101, 103, 205, 217 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई, बूथ क्रमांक 174, 175 जिला चिकित्सालय सीहोर, बूथ क्रमांक 70, 71, 72 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामपुर, बूथ क्रमांक 61,82 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोराहा।


13 मार्च को यहां होगा टीकाकरण

13 मार्च को बूथ क्रमांक 106, 107 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धीकगंज, बूथ क्रमांक 70, 71, 72 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधनी, बूथ क्रमांक 119  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेंहटी, बूथ क्रमांक 89 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीनोर, बूथ क्रमांक 104 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर, बूथ क्रमांक 7,8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकतरा, बूथ क्रमांक 192,193, 194 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई, बूथ क्रमांक 145, 146 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकल्दी, बूथ क्रमांक 305, 306 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा-इटारसी,  बूथ क्रमांक 308 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर, बूथ क्रमांक 319 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाईबोरी, बूथ क्रमांक 2, 3, 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावर,  बूथ क्रमांक 154,155 सिविल अस्पताल आष्टा, बूथ क्रमांक 218, 219, 220 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इछावर, बूथ क्रमांक 244, 245,246 सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज, बूथ क्रमांक 192,193,194  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई, बूथ क्रमांक 104, 105 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलकिसगंज, बूथ क्रमांक 7,10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहमदपुर, बूथ क्रमांक 126 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलाहा, बूथ क्रमांक 179, 180 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, बूथ क्रमांक 259,262 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आबिदाबाद, बूथ क्रमांक 176,177,178  जिला चिकित्सालय सीहोर, बूथ क्रमांक 72, 73, 74 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामपुर, बूथ क्रमांक 80,81,82 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामपुर।


15 मार्च को यहां होगा टीकाकरण

15 मार्च को बूथ क्रमांक 261,262 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठारी, 109, 110 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धीकगंज, बूथ क्रमांक 230 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैना, बूथ क्रमांक सेवन 73,74,75 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधनी, बूथ क्रमांक 120 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेंहटी, बूथ क्रमांक 90 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नीनोर,  बूथ क्रमांक 08 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकतरा, बूथ क्रमांक 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज, बूथ क्रमांक 199,200,233 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई, बूथ क्रमांक 147, 148 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकल्दी, बूथ क्रमांक 307 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा-इटारसी, बूथ क्रमांक 309 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर,  बूथ क्रमांक 321 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाईबोरी,  बूथ क्रमांक 156,158 सिविल अस्पताल आष्टा, बूथ क्रमांक 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर, बूथ क्रमांक 260,261 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर डेम, बूथ क्रमांक 247, 248, 249 सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज, बूथ क्रमांक 84,85,86 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराहा बूथ क्रमांक 105, 106, 107 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलकिसगंज, बूथ क्रमांक 11,12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहमदपुर, बूथ क्रमांक 60, 61 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बमुलिया, बूथ क्रमांक 124, 125 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरोहा, बूथ क्रमांक 181 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाउखेड़ी, बूथ क्रमांक 197,198,258,263 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आबिदाबाद, बूथ क्रमांक 179, 180, 181 जिला चिकित्सालय सीहोर, बूथ क्रमांक 75, 76, 78 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामपुर टीकाकरण में टीकाकरण किया जायेगा।


यात्री वाहनों का सेफ्टी ऑडिट किया गया


sehore news
जिले में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत 08 से 22 मार्च तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 10 मार्च को सीहोर के स्थानीय बस स्टेण्ड पर यात्री वाहनों में पुलिस, परिवहन, महिला एवं बाल विकास, तथा चाइल्ड लाईन, वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम द्वारा सेफ्टी ऑडिट किया गया। सेफ्टी आडिट के तहत महिला यात्रियों की सुरक्षा संबंधी जानकारी ली गई तथा बस ऑपरेटरों को महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी दी। सेफ्टी आडिट के दौरान बसों में सीसीटीवी कैमरा, महिला सीटों का आरक्षण , प्राथमिक चिकित्सा सुविधा वाहन चालकों का महिलाओं के प्रति व्यवहार आदि जानकारियां एकत्रित की गई। अधिकतर बसों में सीसीटीवी कैमरे एवं महिलाओं हेतु सीटें आरक्षित नहीं पाए गए इस संबंध में संयुक्त दल द्वारा आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला परिवहन विभाग को महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से बसों में समस्त कमियों को ठीक करने हेतु कहा गया। संयुक्त दल में श्रीमती गौतमी गोलाइत सहायक संचालक महिला बाल विकास, श्रीमती अर्चना वाजपेई परियोजना अधिकारी, साधना मेहरा, परिणीति जैन, मनीषा राठोर एसआई, नीलम शर्मा प्रभारी प्रशासक वन स्टॉप सेंटर उपस्थित रहे।


14 अप्रेल को नेशनल लोक अदालत का अयोजन, लोकअदालत में निराकरण से आपसी सद्भाव बढ़ता है और कटुता दूर होती है


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 अप्रेल को पूरे प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। नेशनल लोक अदालत जिला सीहोर एवं तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागंज, बुधनी तथा इछावर में आयोजित की गई है। यह लोक अदालत इस साल की पहली लोक अदालत है। इस लोक अदालत में  एनआई एक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, जलकर, एवं संपत्ति कर के प्रकरण, प्री लिटीगेशन प्रकरण तथा न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण जिसमें अपराधिक शमनीय प्रकरण, 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम, हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, सर्विस मेटर से संबंधित व अन्य सिविल प्रकरण आदि रखे जायेंगे। नेशनल लोक अदालत में रखे गये प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के अधार पर सोहार्दपूर्ण वातावरण में किया जायेगा। जिला जज एवं अध्यक्ष श्री राज्यवर्धनर गुप्ता ने कहा कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से समय,श्रम और पैसा भी है।आपसी सद्भाव बढ़ता है और कटुता दूर होती है। कोइ भी पक्षकार हारता नहीं है, दोनों ही पक्षकारों की जीत होती है। लोक अदालत में न्याय शुल्क वापस हो जाता है। लोक अदालत का आदेश, निर्णय अंतिम होता है। इस आदेश के विरूद्ध अपील नहीं होती। लोक अदालत पक्षकारों के माध्य विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है। उन्होने लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण लोकअदालत में रखे जाने की अपील की है।


नगरीय निकायों मे 12 मार्च को मिशन नगरोदय का आयोजन, सीहोर जिले की सभी नगरीय निकायों में मिशन नगरोदय का होगा आयोजन


राज्य के नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास को गति देने एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पहुचाने के उददेश्य से प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों में 12 मार्च  को मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सीहोर जिले की समस्त 09 नगरीय निकायों में 12 मार्च  को दोपहर 02ः00 बजे 03:00 बजे तक  मिशन नगरोदय कार्यक्रम  आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में अधोसंरचना विकास के निमार्ण कार्यो का भूमिपूजन तथा पात्र हितग्राहियों को नगरीय क्षेत्र में संचालित अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा । सहायक परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की समस्त 09 नगरीय निकायों में दोपहर 02ः00 बजें से 03ः00 बजें तक प्रत्येक नगरीय निकाय में नगरोदय कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभांश वितरण एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत  पात्र हितग्राहियों को एक मुश्त 10 हजार रूपये की स्वीकृति पत्र का  वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही  प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय किश्तों हितग्राहियों के बैंक खातें में हस्तांतरण की  कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर पालिका कर्मचारियों को अतिथियों के माध्यम से प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । नगरीय निकायों में विकास कार्य को गति देने के उददेश्य के तहत नवीन सड़कों, सड़क संधारण कार्य का भूमि पूजन किया जायेगा ।  इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का अपरान्ह 03.00 बजे से 4.30 बजे तक एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा।


कन्या शिक्षा परिसर सीहोर एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय बुधनी में कक्षा 6 एवं 9 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 31 मार्च तक आमंत्रित   


जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित जिला मुख्यालय स्थित कन्या शिक्षा परिसर सीहोर एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय बुधनी में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में शिक्षण सत्र 2021-22 में रिक्त सीट के विरूद्ध प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जायेगा। आवेदन MP TASS की वेबसाईट  http://www.tribal.mp.gov.in/mptass  के माध्यम से 31 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 18 अप्रेल 2021 को प्रथम पाली में कक्षा 6 के लिए 10.30 से 12.30 बजे, दूसरी पाली में कक्षा 9 वी दोप 2.30 से 4.30 बजे तक सम्पन्न होगी।


आज 05 व्यक्तियों  की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 22


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 05 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।  बुधनी के डोबी निवासी 02, सीहोर के न्य बस स्टेण्ड, इछावर यादवपुरा तथा आष्टा के सिद्धीकगंज से 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।  वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 22 है। आज 03 व्यक्ति रिकवर हुए है, अब तक कुल रिकवर की संख्या 2790  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 254 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 33,  नसरूल्लागंज 30, आष्टा से 60, इछावर से 25, श्यामपुर से 77,  बुधनी से 29 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2860 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2790 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 22 है। आज 254 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 77357 हैं जिनमें से 72351 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 279 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1075 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।  


आगामी पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए जिले की सभी तहसीलों में शांति समिति की बैठक


sehore news
आगामी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले की सभी तहसीलों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है बैठक में अधिकारियों तथा शांति समिति के सदस्यों के बीच शांति, उमंग, उत्साह और सोर्हाद्रपूर्ण वातावरण में सभी पर्व मनाये जायेंगे। अधिकारियों ने सदस्यों से अपील की वर्तमान में कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए त्यौहार मनाये जायें। बैठक में स्थानीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा कई सुझाव दिये गये। प्रशासन द्वारा परंपरानुसार जो व्यवस्थाऐं की जाती है उन्हें पूर्वानुसार करने के लिए कहा गया ।


13 मार्च को होगा जिलास्तरीय कबड्डी खेल का आयोजन


परंपरागत भारीय कबड्डी खेल का जिलास्तरीय आयोजन चर्च ग्राउंड सीहोर में 13 मार्च को प्रात: 09 बजे आयोजित किया गया है।


स्कूल शिक्षा  मंत्री श्री परमार ने नागरिकों से भेंट की

sehore news

राज्य मंत्री स्कूल  शिक्षा विभाग  स्वतंत्र प्रभार श्री इंदर सिंह परमार  ने रफीकगंज में  स्थानीय नागरिकों से भेंट की। उन्होने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए फीडबेक लिया। साथ ही उपस्थिति नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये ।


विद्यार्थियों के STEAM आधारित शिक्षण हेतु उन्मुखीकरण 16-17 मार्च को


विद्यार्थियों को STEAM आधारित शिक्षण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग 1500 विद्यालयों के शिक्षको को दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम  16-17 मार्च 2021 को यू-ट्युब द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के स्टीम विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। प्रतिदिन लाइव प्रश्नोत्तरी का सत्र भी आयोजित होगा, जिसमे प्रतिभागियों की स्टीम पद्धति आधारित प्रश्नों का समाधान किया जायेगा। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस. ने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य और जिला परियोजना समन्वयक को इस संबंध में निर्देश जारी किए है। संबंधित शिक्षक 16 मार्च 2021 को यूट्यूब लाइव लिंक Youtube Link :- https://youtu.be/xcbY2T2195s और 17 मार्च 2021 को  यूट्यूब लाइव लिंक Youtube Link:- https://youtu.be/7HCHuzi1-m0 पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रथम चरण में स्टीम शिक्षा की स्थानीय परिस्थितियों में प्रभाव देखने के लिए 1500 स्टीम विद्यालयों का चयन किया गया है। इसी अनुक्रम में सर्वप्रथम स्टीम आधारित शिक्षण अधिगम उपागम  पर दो दिवसीय उन्मुखीकरण 1500 स्टीम विद्यालयों के प्राचार्य, हेडमास्टर, और समस्त शिक्षकों को एवं डाइट के सभी अकादमिक विशेषज्ञों, APC, BRCC, BAC एवं CAC  को दिया जाना हैI स्कूलों में नई शिक्षा नीति के तहत STEAM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित) पद्धति का उपयोग बच्चों को अधिक रोचक और ज्ञानवर्धक तरीके से पढ़ाने के लिए किया जाएगा।


अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का अभियान जारी रहे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

  • कानून व्यवस्था है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, बेटियों के अपहरण की रोकथाम के लिए सुशासन संस्थान के साथ एमओयू हुआ

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अच्छी-कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चिन्हित अपराधों में अपराधियों को सख्त से सख्त और जल्द से जल्द सजा दिलवायी जाये। पुलिस द्वारा ऐसे मामलों की सतत् समीक्षा की जाये। मासिक समीक्षा के साथ ही योजनाओं के अमल और कानून-व्यवस्था की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में प्रशासन द्वारा भू-माफिया के विरूद्ध उठाये गये कदमों की खुली प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा अन्य जिले इंदौर में की गई कार्रवाई को आदर्श मानकर अपना सकते हैं। यह जरूर सुनिश्चित किया जाये कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मासिक कलेक्टर-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए कि प्रशासनिक अधिकारी आम जन की पूरी चिंता करें, यह हमारा मंत्र होना चाहिए। इसलिए ही हम शासन-प्रशासन में हैं। कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि प्रदेश में रबी सीजन के लिए उपार्जन संबंधी आवश्यक तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में हुए निर्बाध धान उपार्जन कार्य की प्रशंसा की और अन्य फसलों के उपार्जन के लिए भी ऐसी ही व्यवस्थित कार्यशैली अपनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के प्रथम सत्र में जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधिक्षकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किये गये विभिन्न अभियानों और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।


बेटियों के अपहरण की रोकथाम के लिए पुख्ता कदम

कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में पुलिस मुख्यालय और अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के मध्य अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। यह अनुबंध प्रदेश में बालिकाओं के अपहरण और व्यपहरण के मामलों की रोकथाम का अध्ययन कर सुझाव के लिए किया गया है। संस्थान ऐसे प्रकरणों के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। पुलिस मुख्यालय की महिला अपराध शाखा की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और अटल सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के निदेशक श्री गिरीश शर्मा ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में जनवरी माह में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत 2 हजार 444 और फरवरी माह में 885 बेटियाँ प्रदेश और प्रदेश के बाहर से दस्तयाब की गई हैं। इन अपहरण और व्यपहरण के लंबित मामलों में बालिकाओं के अभिभावकों को अधिकार-पत्र दिए जा रहे हैं। यह अधिकार-पत्र इन मामलों की विवेचना के बारे में संबंधित परिवार को अवगत करवाते रहेंगे। सुशासन संस्थान द्वारा अध्ययन के आधार पर बेटियों के अपहरण, व्यपहरण के कारणों, बालिकाओं के सामाजिक और आर्थिक परिवेश का अध्ययन किया जाएगा। इसके लिए वर्तमान कानून-व्यवस्था में संशोधन के सुझाव और विभागों की सहभागिता पर भी सुझाव प्राप्त होंगे। यह संस्थान प्रथम प्रतिवेदन 4 माह में प्रस्तुत करेगा।


वीडियो कॉन्फ्रेंस है सुशासन का अस्त्र, माफिया पर हुई प्रभावी कार्रवाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माफिया के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत कुछ मामलों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। वीडियो कॉन्फ्रेंस जो सुशासन देने का बड़ा हथियार है, उस वजह से भी यह कार्य संपन्न हो सका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य कुशल पुरस्कृत होंगे। सुशासन देना ही मूल उद्देश्य है। अच्छे कार्य की प्रतिस्पर्धा हो। इससे परफार्मेंस बेहतर होगा। वास्तव में इंदौर प्रशासन ने माफिया के विरुद्ध प्रभावी और बेहतरीन कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कल इंदौर में उन लोगों की खुशी देखी जिन्हें लम्बे इंतजार के बाद अपने प्लाट मिल गए। भू-माफिया भागता फिर रहा है। जिन्हें न्याय मिला उनकी आँखों में चमक दिखाई देती है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि और लोगों को प्राप्त हुई राहत के लिए इंदौर प्रशासन को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया के विरूद्ध अभियान का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। कॉन्फ्रेंस के दौरान कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह ने प्रेजेंटेशन द्वारा भू-माफिया के विरूद्ध की गई कार्रवाई का विवरण दिया।


भू-माफिया सहित किसी माफिया को न छोड़ें

कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसी माफिया को न छोड़ा जाये। मुख्यमंत्री ने इंदौर कलेक्टर के प्रेजेंटेशन की सराहना की और बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जरूरी है कि वास्तविक व्यक्ति को कब्जा दिलवाया जाए। जहाँ सरकार खड़ी हो जाती है तो किसी माफिया की यह हिम्मत नहीं होती कि कब्जा करे और जनता को धमकाए। उन्होंने इंदौर में प्रथम चरण में हुई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुक्त करवाई गई अन्य भूमि का उपयोग भी सुनिश्चित करें। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि फरवरी माह में प्रदेश में भू-माफिया से 2480 एकड़ जमीन मुक्त करवाई गई है, जिसकी अनुमानित लागत 563 करोड़ रूपये है। अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण तोड़ने का कार्य हो रहा है। पुलिस ने अन्य जिलों में भी कार्यवाही की है।


चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा

चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही में इस माह पुलिस द्वारा 14.28 करोड़ रूपये की राशि वापस करवाई गई है। प्रदेश में कुल 31 अपराध पंजीबद्ध किये गये। निवेशित राशि वापस करवाने में दमोह जिला प्रथम है। सिवनी, भोपाल, छिंदवाड़ा और अशोकनगर क्रमशः दूसरे से पाँचवें क्रम पर हैं। कुल 35 आरोपी गिरफ्तार किए गए। प्रदेश में फरवरी में 4,327 निवेशकों को चिट फंड कंपनियों से ठगे जाने के बाद राहत दिलवाने के प्रशासन के प्रयास सफल हुये हैं। नागरिकों को 16.41 करोड़ रूपये की राशि वापिस मिली हैं। छिंदवाड़ा में सहारा इंडिया के 303 निवेशकों को 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रूपये वापस मिले। पन्ना में 277 निवेशकों को 1 करोड़ 2 लाख 55 हजार रूपये वापिस मिले। उज्जैन में ग्लोरियो प्रॉपर्टी के 10 संचालकों की 3 करोड़ 50 लाख की सम्पत्ति कुर्क करने के लिए न्यायालय ने आदेश दिया है।


अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण

कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इंदौर, बुरहानपुर, जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा को अवैध शराब के कारोबार विरुद्ध फरवरी माह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन जिलों में किए गए श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई दी। इसी तरह अन्य अच्छा कार्य करने वाले जिलों में दमोह, धार, सतना, ग्वालियर, दतिया, नीमच, रतलाम, कटनी, टीकमगढ़ शामिल हैं।


रेत परिवहन पर नजर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अवैध परिवहन में लगे वाहन अनिवार्य रूप से राजसात किए जाएं। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि रेत खनिज के अवैध परिवहन पर वाहन राजसात की कार्रवाई की जा रही है। फरवरी माह में भिंड जिले में सर्वाधिक 25 वाहन राजसात किये गये। इसके लिए कलेक्टर भिण्ड को मुख्यमंत्री से बधाई मिली। अन्य जिलों में ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा और गुना में भी अच्छा कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्य जिलों में की गई कार्यवाही की भी जानकारी प्राप्त करते हुए अच्छे कार्य करने वालों को बधाई दी और अन्य जिलों में अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।


मिलावट और अवैध शराब विक्रय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिलावटी खाद्य पदार्थ के प्रकरणों के दोषियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही के निर्देश दिए। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि फरवरी माह में पुलिस और अन्य संबंघित विभागों द्वारा 1.15 करोड़ रूपये के मिलावटी पदार्थ जप्त किये गये। इनमें एनएसए के 7 प्रकरण शामिल हैं। जिन जिलों में अच्छा कार्य हुआ है उनमें मुरैना, विदिशा, इंदौर, जबलपुर, सिवनी, अशोकनगर, बालाघाट, भिण्ड, और बड़वानी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। काँफ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में ऐसे कार्य में संलिप्त 143 वाहन राजसात हुए हैं। भोपाल में भी 33 वाहन राजसात हुये हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने गुना, अलीराजपुर, इंदौर, बैतूल और ग्वालियर को भी अच्छे कार्य के लिए बधाई दी।


चिन्हित अपराधों के अपराधियों को सबक सिखायें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चिन्हित अपराधों के अपराधियों को सबक सिखायें ताकि ऐसा कृत्य करने का दुस्साहस कोई न करें।कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में चिन्हित अपराध के अंतर्गत अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में पन्ना जिला प्रथम है। पन्ना में 3 प्रकरण में दोष सिद्धि के साथ 100 प्रतिशत कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके लिए पन्ना जिला प्रशासन को बधाई दी। प्रदेश में गत माह 30 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है। जो जिले चिन्हित अपराधों पर कार्रवाई के लिए श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं उनमें सीधी, सतना, रतलाम, देवास और बुरहानपुर शामिल हैं। इन जिलो में 2-2 प्रकरण के साथ दोष सिद्धि 100 प्रतिशत हैं। फरवरी माह की प्रगति के आधार पर यह रैंकिंग की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिन्हित अपराधों के अपराधियों को बचना नहीं चाहिए। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सीधी जिले में नाबलिग के साथ बलात्कार के आरोपियों को 20 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया है। इसी तरह देवास और बैतूल जिलों में आरोपी को आजीवन कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


जिलों में हरियाली बढ़ायें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों में पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने हर शहर और कस्बे में एक स्थान तय कर रोज एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं खुद प्रतिदिन पौधा लगा रहा हूँ। यह पर्यावरण रक्षा और मानव अस्तित्व के लिए आवश्यक है। इंदौर स्वच्छता में प्रकाश स्तंभ है, यह नगर अन्य नगरों के लिए प्रेरणा का कार्य करता है। इंदौर सहित सभी नगरों और ग्रामों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये जाये।


उपार्जन और राशन वितरण में गड़बड़ियाँ न हों

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खाद्य उपार्जन में अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाये। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश भर में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत रीवा में 15, सिंगरौली में 12, दतिया, ग्वालियर में 5-5 और सीधी में 2 वाहन जप्त किये गये हैं। कुल 48 प्रकरणों में एफआईआर हुई है। इसी तरह पीडीएस में कालाबाजारी पर कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बालाघाट में अवैध कार्य में उपयोग वाहन को जप्त करने की कार्यवाही एवं मध्यप्रदेश चोर बजारी अधिनियम 1980 में 4 लोगों को निरूद्ध करने के लिए कलेक्टर बालाघाट को बधाई दी। प्रदेश में 10 जिलों में 15 अन्य एफआईआर दर्ज हुईं हैं और सामग्री जप्त की गई। मुख्यमंत्री ने जिलों में ऐसे प्रकरणों में कालाबाजारी एक्ट में कार्यवाही के निर्देश दिए।


गरीबों को राशन से वंचित न होने दें

कॉन्फ्रेंस में अन्न उत्सव की भी समीक्षा की गई। जनवरी 2021 में प्रदेश में 22 हजार 532 उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव सम्पन्न हुआ। जन-प्रतिनिधि भी आमंत्रित किये गये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न मिले, यह गरीब का राशन है। वो इससे वंचित न हों। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि राशन पहुँचाना शासन की प्राथमिकता है। यह कर्मकांड नहीं है। राशन के वितरण का कार्य ठीक से न होने पर मैं कोई तर्क नहीं सुनूंगा। राशन वितरण की विस्तृत समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची देने के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में विलंब न हो। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में गत पाँच माह में जारी 9.43 लाख पात्रता पर्चियों में से 9.24 लाख (98 प्रतिशत) पात्रता पर्चियों का वितरण हो चुका है।


उपार्जन कार्य : अन्न का एक-एक दाना खरीदेंगे

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने उपार्जन कार्य के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रबी उपार्जन में समिति/स्‍व-सहायता समूह तथा एफ.सी.ओ./ एफ.सी.सी. के साथ-साथ बड़े गोदाम मालिकों द्वारा भी किसानों से सीधे उपार्जन किया जाए। रबी उपार्जन 2021-22 में पंजीकृत कृषकों को निर्धारित समय में सत्‍यापन करवा कर सत्‍यापान रिपोर्ट दी जाए। गत वर्ष उपार्जन कार्य के दौरान जिन संस्‍थाओं/समितियों द्वारा गंभीर अनियमितताएँ की गई हैं, उनको ब्लैक लिस्टेड किया जाए। पूर्व वर्षों में जिन कृषकों को उपार्जन के बाद भुगतान नहीं किया गया है, उनका भुगतान कर, दोषियों पर प्रकरण दर्ज करवाएँ। संबंधित समिति के कर्मचारियों के निवास स्‍थान से उनकी सम्‍पत्ति की जानकारी प्राप्‍त कर उनके विरूद्ध वसूली/कुर्की कर राशि प्राप्‍त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री ने जिलों में स्व-सहायता समूह की भागीदारी की जानकारी प्राप्त की। पन्ना, सतना और जबलपुर कलेक्टर्स ने बताया कि स्व-सहायता समूह हमारे जिलों में भागीदारी कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों से अनाज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। एक भी किसान वंचित न हो। किसानों के पसीने को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।


धान उपार्जन एक उपलब्धि रही

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में धान उपार्जन कार्य व्यवस्थित रूप से हुआ। यह एक उपलब्धि रही। इसके लिए उन्होंने खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रबी उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। काँफ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में 15 मार्च से 15 मई तक चना, सरसों और 22 मार्च और एक अप्रैल से गेहूँ उपार्जन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी उचित व्यवस्थाएँ करने के निर्देश दिए। उपार्जित स्कंध को बारिश से बचाने तथा अधिक उपार्जन वाले केन्द्रों में मनरेगा योजना के अंतर्गत कैप तैयार किये जाएंगे। कॉन्फ्रेंस में सतना कलेक्टर ने बताया कि उपार्जित खाद्यान का भुगतान न होने पर लापरवाही के दोषी पाए जाने पर सहकारिता निरीक्षक एम.पी. शर्मा को निलंबित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपार्जन पश्चात सभी किसानों को सौ प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: