राजद ने विधानसभा मार्च से पहले पोस्टर लगाकर नीतीश पर साधा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मार्च 2021

राजद ने विधानसभा मार्च से पहले पोस्टर लगाकर नीतीश पर साधा निशाना

rjd-protestmarch-to-bihar-assembly
पटना 22 मार्च (वार्ता) , बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंगलवार को होने वाले विधानसभा मार्च से पूर्व आज पोस्टर लगाकर प्रदेश की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार और विशेषकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। युवा राजद की ओर से बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, विधि-व्यवस्था और चिकित्सा के सवाल के साथ ही शिक्षकों की बहाली में हो रही देरी के मुद्दे को लेकर कल विधानसभा घेराव की घोषणा की गई है। इसी को लेकर राजद की ओर से राजधानी पटना के सभी प्रमुख चौराहों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में प्रदेश की राजग सरकार और विशेषकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में बिहार विधानसभा का मुख्य प्रवेश द्वार दिखाया गया है, जहां मुख्यमंत्री श्री कुमार और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी बैठी दिखाई दे रही है। दोनों की ही आंखों पर काली पट्टी बंधी है, जो इस बात की ओर इशारा कर रही है कि सरकार जनता पर ध्यान नहीं देती है। राजद ने दोनों नेताओं की तुलना धृतराष्ट्र की है।  राजद के पोस्टर के जरिए प्रदेश में बढ़ते अपराध के साथ ही नए कृषि कानून को लेकर भी सवाल खड़ा किया गया है। कल के विधानसभा घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। पोस्टर में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ ही सभी वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें लगी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजद की पूरी जमात इंटेलेक्चुअली बैंक करप्ट है। यह पूरी की पूरी कौरवों की सेना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री श्री कुमार और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के संबंध में अपमानजनक पोस्टर राजद ने लगाया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। डॉ. आनंद ने कहा कि राजद और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को ऐसे पोस्टर के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी से माफी मांगनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: