सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मार्च 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन रैली


sehore news

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जो चर्च ग्राउंड से प्रारंभ होकर इंदौर नाका, बकरीपुल, एसपी ऑफिस, भोपाली फाटक, तहसील चौराहा, लिसा टॉकीज, कलेक्टर निवास के सामने से अस्पताल चौराहा, नदी पुल होते हुए वापस चर्च ग्राउंड में समाप्त हुई। मिनी मैराथन को खेल विभाग की उप संचालक श्रीमती वाणी साहू ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री अरविंद इलियज़र भी उपस्थित थे।

एबीडीएम ने लेखा जोखा प्रस्तु कर बनाई आगे की रणनीति


sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय धोबी रजक महा संघ इकाई ने जिला मुख्यालय के इन्दौर नाका स्िथत धोबी घाट पर 23 फरवरी को स्वचछता के जनक संत गाड़गे माहाराज की जयंती धूम धाम से मनाई थी। समाज के मुख्य आयोजन में जिला सहित आसपास के जिले के सामाजिक लोगों ने भी अपना सहयोग दिया था। कार्यक्रम के बाद अखिल भारतीय धोबी रजक माहा संघ जिला इकाई ने कार्यक्रम का लेखा जोखा प्रस्तुत करने बैठक का आयोजन किया। गणेश मंदिर के पीछे आयोजित बैठक संभाग अध्यक्ष गोविंद मालवीय, वरिष्ट इकाई अध्यक्ष सुमत लाल करोरीया, युवाध्यक्ष राकेश मालवीय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में कार्यक्रम अध्यक्ष  धमेन्द्र मालवीय, उपाध्यक्ष अनीता मालवीय, कोषाध्यक्ष मुकेश बडौदीया को आयोजन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। समाज से एकत्रित हुए करीब एक लाख की राशि और कार्यक्रम में खर्च हुई करीब एक लाख बीस हजार का ब्योरा बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया। इस दौरान समिति सदस्यों ने आगामी आयोजन के साथ समिति विस्तार, समिति सदस्यता अभियान चलाने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। आयोजित बैठक के दौरान पार्षद मांगीलाल मालवीय, मुकेश मालवीय, इमृतलाल मालवीय, मनोज कन्नौजीया, दिनेश मालवीय, महेश मालवीय, धमेन्द्र मालवीय, सुभाष मालवीय, विजय मालवीय, सोनू मालवीय सहित अखिल भारतीय धोबी रजक महा संघ वरिष्ठ एवं युवा इकाई के कई सदस्य उपस्थित थे।

जिला जेल सीहोर में महिला बंदियों के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।


sehore news
माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के अंतर्गत संस्था माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष महोदय श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्षन एवं गरिमामय उपस्थिति में महिला बंदियों के साथ जिला जेल सीहोर में दिनांक 08.03.2021 समय दोपहर 02ः00 बजे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष महोदय श्री राजवर्धन गुप्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं को जेल में रहकर उर्जावान बनने के लिए तथा रामायण में सीता जी और योद्धा रानी लक्ष्मीबाई जैसे उदाहरण देकर समझाया और उन्हे कानून के प्रति जागरूक कर अन्य धाराओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। अपर जिला न्यायाधीष/सचिव महोदय श्री एस.के. नागोत्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने व्यक्त किया गया है कि महिलाओं के सम्बंध में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए जागरूक होना चाहिए और कहीं भी अपराध जैसा कृत्य हो रहा है तो पुलिस को सूचना देकर उसे रोकना चाहिए और पुलिस किसी भी महिला को सूर्योदय के पूर्व और सूर्यास्त के पष्चात् गिरफतार कर पूछताछ नही कर सकती है और पूछताछ सिर्फ महिला आॅफिसर ही कर सकती है, के बारे में विस्तृत रूप से बताकर नालसा एवं सालसा की योजनाओं के बारे मे भी बताया गया। श्री अनीस अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी सीहोर द्वारा बताया गया कि महिलाएं अपने अधिकारों और कानूनों के प्रति जागरूक होकर सषक्त व शक्तिषाली हो सकती है महिलाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, विधिक सहायता योजना एंव परिवार परामर्ष केन्द्र योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता श्रीमती रजंना शर्मा व श्रीमती बरखा वर्मा द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम निषेध एंव निवारण ) अधिनियम 2013 के बारे मे एवं षिविर मे उपस्थित महिला बंदियों को गीत सुनाकर उन्हे प्रेरित कर जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा 03 महीने का ब्यूटी पार्लर का प्रषिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर पांच महिला बंदियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।  उक्त जागरूकता षिविर में माननीय उच्च न्यायालय एंव शासन द्वारा जारी कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन किया जाकर षिविर का समापन कर जेल उप अधीक्षक श्री पन्नालाल प्रजापति द्वारा षिविर में उपस्थिति अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।  उक्त षिविर में श्री राजवर्धन गुप्ता माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा अपर जिला न्यायाधीष/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, श्री अनीस अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी सीहोर, पैनल अधिवक्ता श्रीमती रंजना शर्मा, श्रीमती बरखा वर्मा, अधिवक्ता कु. स्नेहा परमार, पैरालीगल वालेन्टियर्स कु. पूजा महेष्वरी, कु. निधि राजेषिया, श्रीमती सविता गोयल एवं जेलर श्री पन्नालाल प्रजापति और जेल का अन्य स्टाॅफ सहित लगभग 60 व्यक्ति उपस्थित रहे। 

इनर व्हील क्लब सीहोर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ! 

 

sehore news
सीहोर। महिला दिवस के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब की महिला सदस्यों द्वारा शहर की उड़न परी कही जाने वाली कु. बुशरा खान गौरी ने 10 फरबरी 2021 को गुवाहाटी (असम) में आयोजित 36 वी नेशनल जूनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में अंडर 18 बालिका वर्ग के अंतर्गत 1500 मी. दौड़ 04 मिनट 43 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीतकर सीहोर शहर एवं मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है।   कु. बुशरा खान की  इस उपलब्धि पर इनर व्हील क्लब सीहोर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  कु. बुशरा खान गौरी को कूलर प्रदान कर सम्मानित किया ! सम्मान समारोह  ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में  संचालित किया गया !  जिसमे  इनर व्हील अध्यक्षा श्रीमती कांता गट्टानी के आलावा ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती बीना जे कुरियन ,सचिव श्रीमती मालती अग्रवाल, श्रीमती नवनीता श्रीवास्तव, श्रीमती नीति ठकराल, हेमा अग्रवाल , तारा अग्रवाल , पम्मी वाधवा , हेमलता राठौर , ज्योत्सना शर्मा , शशि विजयवर्गीय आदि उपस्थित रही !

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में कार्यकम आयोजित

  • विभन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की 40 महिलाओं को किया गया सम्मानित

sehore news
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टाउन हॉल में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम में जिले की विभन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 महिलाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में  विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह द्वारा महिलाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही जिले में 08 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले अपराजिता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि देश-प्रदेश के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। अनेक क्षेत्रों में महिलाओं ने देश का नाम रौशन किया है। उन्होने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण से समाज और देश सशक्त होगा। श्री राय ने कहा कि हमें महिलाओं का सम्मान केवल अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर ही नहीं करना चाहिए बल्कि अपने घर में दैनिक दिनचर्या में हमें महिलाओं को सम्मान देना चाहिए। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने कहा कि 08 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मुख्य कारण यह है कि इस दिन पूरी दुनिया में महिलाओं के अघिकारों के लिए संघर्ष किया गया था एवं वह सफल रहा था इसलिए पूरी दुनिया में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है । उन्होने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में कार्य करने के लिए सक्षम हैं । हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में आरोही गुप्ता द्वारा नृत्य, राशि चतुर्वेदी द्वारा बांसुरी वादन, महक वारिया द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई इसके साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं को शारिरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री  प्रफुल्ल खत्री ने जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार में जानकारी दी।

हुनर हाट तथा स्वास्थ्य शिविर

कार्यक्रम स्थल पर हुनर हाट के तहत महिलाओं द्वारा अनेक स्टाल लगाए गये। इन स्टालों में महिलाओं द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें महिला चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाऐं वितरित की गई। सामाजित न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरण के लिए भी स्टॉल लगाया गया।


इन महिलाओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 40 महिलाओं को सम्मानित किया गया । जिसमें श्रीमती बबली शर्मा नसरूल्लागंज ब्लॉक में 400 महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाकर आजीविका से जोड़ा । श्वेता जैन ने कला नृत्य गायन गतिविधियों के माध्यम से महिलाओ को सशक्ति करण के लिए प्रयास किये।  इसी तरह कीर्ति दुबे ने बघेली लोकगीतों के गायन एवं उनके संरक्षण में विशेष योगदान दिया।  महक वारिया राष्ट्रीय कला उत्सव में जिला एवं संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर लोकगीत में जिले का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय कला उत्सव में एकल बांसुरी वादन में जिले का नाम रौशन करने वाली राशि चतुर्वेदी भी शामिल हैं।


कार्यक्रम में यह थे   उपस्थित

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, श्री रवि मालवीय, श्री रघुनाथ भाटी, श्री सीताराम यादव, श्री कमलेश कटारे, श्री प्रिंस राठौर, श्री राजेश राठौर आदि अतिथिगण उपस्थित रहे।  


जिले में शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएंगे सभी त्यौहार, शांति समिति की बैठक आयोजित


sehore news
माह मार्च, अप्रैल तथा मई में आने वाले धार्मिक त्यौहार जिले में हर्षोल्लास और सद्भावना के साथ मनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता  की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में श्री अजय गुप्ता ने कहा कि सभी पर्व हर्ष एवं उल्लास से मनाये जायेंगे लेकिन वर्तमान में कोविड संक्रमण के पुन: फैलने को ध्यान में रखते हुए कोविड के नियमों का पालन करना भी सुनिश्चित किया जाये। बैठक में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता  ने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले सभी पर्वो में सभी वर्गो और समुदायों के लोगों की पूरी भागीदारी रहती है। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने में जिला प्रशासन को आम नागरिकों का भी सदैव सहयोग मिलता रहा है। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभिन्न पर्वो जूलूस, चल समारोह  के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने पर्वो के दौरान परम्परागत रूप से की जाने वाली व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। होलिका दहन के स्थान पर विद्युत तथा केबल के तारों को पर्याप्त ऊंचाई पर व्यवस्थित करने के लिए निर्देश विद्युत अधिकारी को दिए गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, 108 वाहन स्टॉफ सहित तैयार रखने के निर्देश दिए ताकि आपात स्थिति में तुरंत बचाव एवं सुरक्षा की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने जिला चिकित्सालय सहित सभी चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। बैठक में पुलिस  अधिक्षक श्री शशीन्द्र चौहान  ने सभी पुलिस अधिकारियों को पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होने  कहा कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर आने वाले भ्रामक संदेशों को लाईक और फारवर्ड न करें तथा उनके बारे में तत्काल पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। श्री चौहान ने  कहा कि बच्चों को भी बताएं कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या ऐसी कोई भी पोस्ट अपलोड या शेयर न करे जिससे किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाएं आहत हों। उन्होंने पर्व के दौरान वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक नहीं बैठने, वाहनों को अनियंत्रित एवं तेज रफ्तार से नहीं चलाने तथा नशा करके वाहन नहीं चलाने की अपील भी की। पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान  ने समिति के सदस्यों द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में दिए गए सुझावों पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने अनेक बहुमूल्य सूझाव दिये।  बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडीएम श्री आदित्य जैन सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

 एक करोड़ की लागत से बने ऑडिटोरियम का शुभारंभ


sehore news
शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान के परिसर में एक करोड़ की लागत से निर्मित आडिटोरियम का विधायक श्री सुदेश राय ने लोकार्पण किया। खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक व्यवस्थित स्टेडियम मिलने से उनकी प्रतिभा में निखार आयेगा और वे अपना तथा जिले का नाम रोशन कर सकेंगे । स्टेडियम के लोकार्पण के अवसर पर श्री रवि मालवीय, श्री सीताराम यादव, श्री राजेश राठौर, श्री प्रिंस राठौर सिहित अनेक  जन प्रतिनिधि उपस्थिति थे ।

मुख्य मंत्री ने हुनर हाट में सीहोर के स्वसहायता समूह के स्टॉल का किया अवलोकन

sehore news

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुनर हाट भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवाराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अनेक जिलों से आये स्वसहायतो समूहों के स्टॉल का अवलोकन किया । इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हुनर हाट में सीहोर के तनु स्वसहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होने महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों द्वारा तैयार किये गये हस्तशिल्प उत्पादों को देखा और स्वसहायता समूह की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

106 महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परिक्षण


अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में महिला विशेषज्ञों द्वारा 106 महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ट चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुधीर कुमार डेहरिया एवं सिविल सर्जन डॉ. आनन्द शर्मा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे । शिविर में 106 महिलाओ ने पंजियन कराया जिसमें 08 हायपर टेंशन, 07 डायबटिक, सीवियर एनीमिया की 01 तथा मॉडरेट से संबंधित 11 महिलाओं का परिक्षण किया गया ।


जिला जेल में मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस, विधिक सहायता शिविर में महिला अधिकारों की दी गई जानकारी


अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीहोर जेल में विधिक सहायता शिविर आयोजित किया गया । शिविर में जिला जज श्री राज्वर्धन गुप्ता द्वारा महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा को रोकने के लिए जागरूक रहने की बात कही। उन्होने कहा कि कहीं कोई भी अपराध होता है तो उसे पुलिस को सूचना देना चाहिए। उन्होने बताया कि पुलिस किसी भी महिला को सूर्योदय के पूर्व और सूर्यास्त के पश्चात गिर फ्तार कर पूछताछ नहीं कर सकती । पूछताछ सिर्फ महिला पुलिस अधिकारी ही कर सकती है। उन्होने महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। शिविर में अधिवक्ता श्रीमती रंजना शर्मा, श्रीमती बरखा वर्मा द्वारा महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971, बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 तथा दहेज प्रतिशेध अधिनियम 1961 सहित अनेक अधिनियमों की जानकारी दी गई। 


आज किसी भी व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त नहीं हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 19


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी  व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त नहीं हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 19 है। 01 व्यक्ति आज रिकवर हुआ। अब तक कुल रिकवर की संख्या 2787  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 258 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 12,  नसरूल्लागंज 30, आष्टा से 77, इछावर से 35, श्यामपुर से 104 सैम्पल लिए गए है ।  आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2854 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है। 2787 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 19 है। आज 258 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 76853 हैं जिनमें से 72839 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 178 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1089 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: