बिहार : ईसाई समुदाय की दुआ पोप साहब को मंजूर नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 मार्च 2021

बिहार : ईसाई समुदाय की दुआ पोप साहब को मंजूर नहीं

william-de-souza-retired-from-bishop
दानापुर. अब सहायक पल्ली पुरोहित की भूमिका में है.विलियम डिसूजा.फिलवक्त पटना महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप पद से रिटायर हो गये हैं विलियम डिसूजा.खुद को  रिटायर जरूर मानते हैं पर टायड नहीं मानते हैं. ईसाई समुदाय की दुआ थी. पोप साहब कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पों की जगह पर विलियम डिसूजा को पदस्थापित कर दें.पर ऐसा नहीं हो सका.कार्डिनल नहीं बन सके.अभी भी वह पद रिक्त है. जानकार लोगों का कहना है कि विलियम डिसूजा चुहड़ी के पल्ली पुरोहित,येसु समाजी के सुपेरियर,मुजफ्फरपुर के प्रशासक,बक्सर के बिशप और पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बने.शायद सहायक पल्ली पुरोहित नहीं बन सके थे. वह आज 01 मार्च 2021 को पूरा हो रहा है. आर्चबिशप पद से रिटायर पर टायड नहीं विलियम डिसूजा एक सहायक पल्ली पुरोहित के रूप में योगदान देना शुरू कर दिये हैं. पटना महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता अमल राज ने पुष्टि की है. आज सोमवार को 05 मार्च, 1946 में जन्म लेने वाले विलियम डिसूजा ने 01 मार्च, 2021 को पटना शहर के बाहर स्थित सेंट स्टीफन चर्च, दानापुर में सहायक पल्ली पुरोहित के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. आर्चबिशप विलियम डिसूजा ने कहा कि "पैरिश मिशन मेरे दिल के करीब है और मैं अपनी सक्षमता के भीतर पैरिश और धार्मिक समुदायों में आध्यात्मिक मिशन के लिए खुद का लाभ उठाऊंगा." सहायक पल्ली पुरोहित विलियम डिसूजा, एसजे, 75 साल के हैं.उनका जन्मदिन 05 मार्च को है.

कोई टिप्पणी नहीं: