समस्तीपुर : भू अर्जन की समीक्षात्मक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

समस्तीपुर : भू अर्जन की समीक्षात्मक बैठक

samastipur-bhu-arjan-meeting
समस्तीपुर। आज दिनांक 5 अप्रैल 2021 को जिलाधिकारी समस्तीपुर (श्री शशांक शुभंकर) की अध्यक्षता में भू अर्जन की समीक्षात्मक बैठक की गई।  बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला राजस्व प्रभारी पदाधिकारी, संबंधित विभागो से आए कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:


1. *भारतमाला परियोजना का पैकेज 3* - 

जिला भू अर्जन पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि भारतमाला परियोजना पैकेज 3 का 3डी प्रकाशन हेतु टाइपिंग उपरांत प्राप्त नामों की शुद्धता की जांच कर एवं ताजपुर अंचल के छूटे हुए 21 खेसराओं के वर्तमान रैयतों के नाम प्राप्त कर भूमि राशि पोर्टल पर अपलोड करने के लिए एन०एच०ए०आई० को दिनांक 03/03/ 2021 को ही उपलब्ध करा दिया गया है। इस संबंध में परियोजना निदेशक NHAI से पूछे जाने पर बताया गया कि अपलोडिंग की कार्यवाही चल रही है, शीघ्र पूर्ण हो जाएगा।  3डी प्रकाशन हेतु अनुमोदन के संबंध में परियोजना निदेशक से पृक्षा की गई ,उनके द्वारा बताया गया कि 10 दिन में 3डी का अनुमोदन हो जाएगा।


2. *भारतमाला परियोजना का पैकेज 4* - 

जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 3डी प्रकाशन हेतु वर्तमान रैयतों की सूची एन०एच०ए०आई० को उपलब्ध करा दिया गया है।  6 सदस्यीय कमेटी का जांच पूर्ण होने के उपरांत संरचना के संबंध में प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा । जिलाधिकारी द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया कि यह कार्य भी साथ साथ करते चले ताकि अलग से समय ना देना पड़े।  अंचलाधिकारी कल्याणपुर एवं वारिसनगर को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में कुल रैयतों  का 50% रैयतों  को एलपीसी निर्गत कर प्रतिवेदन के साथ भाग लेंगे।  प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व प्रशाखा समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि वे अगली बैठक से पूर्व अपने स्तर से समीक्षा कर दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।


3. *4 लेन परियोजना*

प्रबंधक बीएसआरडीसीएल समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि पुर्णप्राक्कलन प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजा गया है । अब तक स्वीकृति अप्राप्त है स्वीकीर्ति उपरांत ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।


4.  *गैस पाइपलाइन परियोजना*

गैस पाइपलाइन से संबंधित आइओसीएल के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 4 किलोमीटर में कार्य पूरा हो गया है।  14 किलोमीटर कार्य चल रहा है,जो इस माह तक पूरा हो जाएगा।  वर्तमान में अभी चयनित 66 जगहों पर काम चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: