मधुबनी : महम्मदपुर घटना को ले आपसी सौहार्द भंग करने पर होगी करवाई : एएसपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

मधुबनी : महम्मदपुर घटना को ले आपसी सौहार्द भंग करने पर होगी करवाई : एएसपी

action-on-anti-social-element-asp
मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमण्डल मुख्यालय स्थित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के कार्यलय के समीप सामुदायिक प्रक्षिक्षण भवन के सभा कक्ष में एएसपी डॉ० शौर्य सुमन की अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों के साथ बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के महम्मदपुर गाँव में हुई घटना को लेकर आपसी सौहार्द और विधिव्यस्था बनाये रखने को ले एक बैठक हुई। उक्त बैठक को एसएसपी डॉ० शौर्य सुमन ने सम्बोधित करते हुए सभी से अपील करते हुए कहा कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गाँव हुई घटना के पश्चात पुलिस की करवाई निरन्तर जारी हैं। पुलिस बखूबी अपना कार्य कर रही हैं। इसके बावजूद भी कुछ असमाजिक तत्व लोग भड़काऊ बयानबाजी और भाषण दे कर जात-पात एवं राजनीती रंग दे कर अफवाह फैलाने की साजिश रच कर शांती, विधिव्यस्था को भंग करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी उल-जलूल एवं अन्य पोस्ट कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही हैं। इन सभी के मद्देनजर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई हैं। विधिव्यस्था, शांति भंग करने और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने जात-पात और राजनीती रंग देने वालो व अफवाह फैलाने वालों पर चिन्हित कर कानूनी करवाई की जायेगी। इसलिए किसी भी तरह की अफवाह से बचते हुए किसी के बहकावे में न आवे आपसी भाई चारा व सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपील की गई। वहीं, एएसपी डॉ० शौर्य सुमन ने कोविड-19 के मद्देनजर कहा कि कोविड संक्रमण को बढ़ते देख प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देश के पालन और कोविड-19 के बचाव हेतू माइकिंग कर प्रचार और लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। कोविड से बचने के उपायों को अपनाएं और मास्क का उपयोग करते रहे। सरकार के निर्देश का पालन नहीं करने पर प्रशासन के द्वारा सख्ती से कानूनी करवाई की जायेगी। इस बैठक में जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार, नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, भाकपा(माले) के जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह, राम विनोद सिंह, डॉ० के०बी० सिंह, सुजीत सिंह, अनिल सिंह, मनोज सिंह, नीलेश सिंह, अवधेश सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: