बिहार : मैट्रिक परीक्षा में असफल छात्रों के कंपार्टमेंटल परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

बिहार : मैट्रिक परीक्षा में असफल छात्रों के कंपार्टमेंटल परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू

borad-supplimentry-registration-starts
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सबसे पहले मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा का सबसे परिणाम घोषित कर देश भर में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अब ऐसे विद्यार्थी को एक बार और मौका दिया जा रहा है जो इस बार मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऐसे छात्रों को फिर से मौका देने जा रही है जो इस बार मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार, वैसे छात्र जो मैट्रिक के परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हुए हैं, उनके लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज यानि 12 अप्रैल से शुरू हो चुका है। वहीं इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों से रजिस्ट्रेशन शुल्क भी वसूल रही है। बीएसइबी के अनुसार एक या दो विषय में फेल छात्र 850 रूपए देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इधर, बीएसइबी ने छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी परेशानी होने पर छात्र इन नंबरों पर पर संपर्क कर सकते हैं।


यह है हेल्पलाइन नबंर- 0612-2232074, 0612-2232257, 0612- 2232239

लिंक – biharbord.online.com

मालूम हो कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 54 हजार 171 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था। वहीं कुल 4 लाख 13 हजार 87 छात्र – छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया है। जबकि 5 लाख 615 सेकेंड डिविजन से पास हुए थे।इसी तरह से थर्ड डिविजन करने वालों की संख्या 3 लाख 78 हजार 980 थी।

कोई टिप्पणी नहीं: