पटना 26 अप्रैल, कोविड के दूसरे दौर के भयावह संक्रमण के बीच पटना के छज्जूबाग स्थित माले विधायक दल कार्यालय में आरंभ कोविड हेल्प लाइन सेंटर में लगातार फोन की घंटियां बज रही हैं. बेड व आॅक्सीजन की उलपब्धता की जानकारी के लिए फोन पर फोन आ रहे हैं. हेल्प लाइन पर बेड व आॅक्सीजन की मांग का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां तक कि सरकार के अधिकारी तक हेल्प लाइन सेंटर में फोन कर सहायता मांग रहे हैं. इससे स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी गंभीर हो चुकी है. माले के पटना नगर सचिव अभ्युदय ने बताया कि हमारी टीम बेड, आॅक्सीजन, वेंटीलेटर, दवाई आदि की उपलब्धता की लगातार जानकारी हासिल कर जरूरतमंदों तक सही सूचना पहुंचा रही है. लेकिन चूंकि सरकार, जिला प्रशासन और अस्पतालों की ओर से ही सही समय पर सूचनायें उपलब्ध नहीं करवाई जा रही, इससे बहुत सारी समस्याएं आ रही हैं. कोविड हेल्प लाइन केंद्र की जिम्मेवारी माले की राज्य कमिटी की सदस्य समता राय, आइसा नेता दिव्यम और नीरज ने संभाल रखी है. समता राय ने बताया कि कल से लेकर आज तक जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर लगातार फोन आ रहे हैं. हमारे पास भी अभी बेड अथवा आॅक्सीजन की प्राथमिक स्तर की ही जानकारी है. हमें महसूस हो रहा है कि सरकार को अविलंब बेड व आॅक्सीजन की व्यापक व्यवस्था के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को राहत प्रदान किया जा सके. आइसा नेता दिव्यम ने कहा कि हमें आम लोगों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों की ओर से भी फोन आ रहे हैं. हमारी टीम सभी फोन काॅल का जवाब दे रही है और लोगों को यथासंभव मदद देने का प्रयास कर रही है. जिला प्रशासन से हमारी अपील है कि वे हमारी टीम को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाएं. इस बीच पीएमसीएच, एनएमसीएच व एम्स पटना में भी आइसा-आरवाईए की टीमें सक्रिय हो गई हैं और इन स्थानों पर हेल्प लाइन केंद्र आरंभ कर दिए गए हैं. एम्स की टीम का नेतृत्व आइसा नेता शाश्वत, अंजलि व इनौस नेता साधुशरण कर रहे हैं. एनएमसीएच की टीम में आइसा नेता रामजी प्रसाद, केशव, जावेद सहित स्थानीय माले कार्यकर्ता शामिल हैं. पीएमसीएच की टीम में इरफान व यूसुफ शामिल हैं. इनौस के नेता विनय कुमार के नेतृत्व में एक मोबाइल टीम भी लगातार शहर में सक्रिय है. अस्पतालों में काम करने वाली टीमें जरूरतमंदों को आवश्यक सहायता पहुंचाने का काम आरंभ कर दिया है.
सोमवार, 26 अप्रैल 2021

बिहार : भाकपा-माले के कोविड हेल्प लाइन सेंटर पर मांग का जबरदस्त दबाव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें