बिहार : हॉस्पिटल छोड़ शमशान में जगह मिल जाए वही विकास : राजेश राठौड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

बिहार : हॉस्पिटल छोड़ शमशान में जगह मिल जाए वही विकास : राजेश राठौड़

congress-attack-government-bihar
पटना, 26 अप्रैल. कोरोना महामारी से देश एवं प्रांत स्तर पर हो रही मौतों को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने केंद्र की मोदी सरकार तथा बिहार की नीतीश सरकार से शमशान तथा कब्रिस्तान में दुरुस्त व्यवस्था करने की मांग की है।  उन्होंने कहा कि जब केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार तथा बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में विकास नहीं कर सकी,जनता को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करा सकी,तो कम से कम मरने के बाद शांति से अंतिम गति मिले,इसका प्रबंध तो कर दे।उन्होंने कहा कि शमशान घाट व कब्रिस्तान में लग रही लंबे इंतजार के लाइनों के मद्देनजर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार को अविलंब शमशान तथा कब्रिस्तान में विस्तार की योजना को मूर्त रूप देने का काम करना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश में आम जनता कोरोनावायरस के चपेट में आकर मर रही है। अगर केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को बहाल किया जाता। तो मरीजो की जान बच सकती थी।मगर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में केंद्र की मोदी सरकार तथा बिहार की नीतीश सरकार दोनों ही पूरी तरह से फेल साबित हुई।उन्होंने कहा कि श्मशान घाट तथा कब्रिस्तान में लोगों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।24 घंटे लाइन लगी हुई रहती हैं।इसलिए जनता से जुड़े इस बड़े कष्ट को देखते हुए केंद्र के मोदी सरकार तथा बिहार की नीतीश सरकार को शीघ्र विशेष पहल करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: