पटना, 26 अप्रैल। हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जगन्नाथ प्रसाद राय की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। वे कई दिनों से कोरोना से पीड़ित थे। उनके निधन पर कांग्रेस पार्टी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने पूर्व विधायक जगन्नाथ प्रसाद राय के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। डा0 झा ने कहा कि उनका सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन बड़ा व्यवहारिक रहा तथा वे हमेशा अपने क्षेत्र के गरीबों एवं बंचितों की सेवा की। स्व. जगन्नाथ प्रसाद राय आपातकाल के बाद 1980-85 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और पहली बार जीत दर्ज कर विधायक बने थे । 1990-95 में फिर कांग्रेस के टिकट पर लड़े जगन्नाथ प्रसाद राय ने बाजी मारी। अपनी जीवन काल में कुल 05 बार उन्होंने चुनाव लड़ा। वर्ष 2015 में आखिरी बार उन्होंने कॉंग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। स्व0 राय कांग्रेस संगठन में भी अनेक पदों पर रहकर पार्टी की सेवा की। उनके बड़े बेटे महेश प्रसाद राय कॉग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं। इसके अलावा दो अन्य बेटे उमेश प्रसाद राय, रमेश प्रसाद राय हैं। उमेश राय वैशाली जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे थे। कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता श्री अजीत शर्मा ने भी पूर्व विधायक जगन्नाथ प्रसाद राय के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र, सुबोध कुमार, एआईसीसी मीडिया विभाग के मुख्य समन्वयक प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, अमिता भूषण, प्रवक्ता आनंद माधव, जया मिश्रा, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, कृपानाथ पाठक, विजय शंकर मिश्रा, गजानंद शाही, कुमार आशीष, आसीत नाथ तिवारी, लालन यादव प्रमुख हैं।
सोमवार, 26 अप्रैल 2021
बिहार : कोरोना से पूर्व विधायक की मौत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें