झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई

माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर द्वारा 5 आॅक्सीजन कसंटेटर मशीन जिला प्रशासन को प्रदान किए


jhabua news
झाबुआ ।  जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद, सहायता हेतु जन प्रतिनिधि भी अपना अमुल्य योगदान कर रहे है। आज माननीय संासद श्री गुमान सिंह जी डामोर रतलाम-झाबुआ क्षैत्र द्वारा 5 आॅक्सीजन कसंटेटर मशीन कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को प्रदान किए गए। यह आॅक्सीजन कसंटेटर मशीन चेतन कश्यप फाउन्डेशन द्वारा प्रदत किए गए है। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह भी उपस्थित थे। जिला प्रशासन द्वारा यह 5 आॅक्सीजन कसंटेटर मशीन डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सुश्री अंकिता प्रजापति के माध्यम से जिला अस्पताल में भेजे गए। माननीय संासद महोदय श्री गुमान सिंह जी डामोर के साथ भाजपा पदाधिकारी श्री विश्वास सोनी, भील सेवासंघ के अध्यक्ष श्री अजयसिंह डामोर, भाजपा पदाधिकरी श्री भुपेश सिंगोड एवं प्रदीप जैन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा माननीय सांसद महोदय को धन्यवाद दिया एवं कोरोना के संक्रमण के समय सहायता एवं मदद के लिये आभार व्यक्त किया। माननीय सांसद महोदय द्वारा कोरोना संक्रमण काल में निरंतर कोरोना पिडित मरीजों के लिये मदद एवं सहयोग कर रहे है। थांदला में गणमान्य नागरिकों के आग्रह पर आॅक्सीजन प्लांट सिविल अस्पताल थांदला हेतु 10 लाख रूपये तत्काल प्रदान किये गए थे। इस दौरान प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन को मल्टी विटामिन्स की गोली एवं हाई एन्टीबायेाटीक इंजेक्शन प्रदान किए


jhabua news
झाबुआ। कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में मदद, सहायता करने हेतु जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को 1500 गोली मल्टी विटामिन्स के साथ जींक विटामिन सी की गोलियां एवं इसी तरह बच्चों के लिये 200 एम.एल. की 200 सायरप तथा हाई एन्टीबायोटीक के 100 इंजेक्शन दिए गए। इन दवाओं का बाजार मुल्य एक लाख 50 हजार है। वर्तमान में जिसकी अस्पताल में सख्त आवश्कता है। इस दौरान माननीय संासद श्री गुमानसिंह जी डामोर रतलाम-झाबुआ क्षैत्र, श्री विश्वास सोनी भी उपस्थित थे एवं सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह भी उपस्थित थे। जिला प्रशासन द्वारा यह सामग्री डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सुश्री अंकिता प्रजापति को जिला अस्पताल झाबुआ में प्रदान करने हेतु दी गई। इस दौरान जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज बाबेल, कोषाध्यक्ष श्री पंकज ललवानी, केमिस्ट श्री विशाल जोशी, श्री कपिल गादिया, श्री सुनिल मेरावत, श्री जितेन्द्र राठौर उपस्थित थे। जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा पूर्व सत्र में भी 2 लाख रूपये के कलेक्शन युनिट जिला प्रशासन को प्रदान किए गए थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन को धन्यवाद दिया एवं कोरोना के संक्रमण काल में मानवता के उद्धार हेतु संवेदनशील मदद के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


स्वयं सहयोग कर समाज को भी सहयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं धर्मगुरु’


jhabua news
झाबुआ। जिले में कोरोना संक्रमण के बीच हर कोई व्यक्ति समाज राजनेता एवं धर्म गुरु इस महामारी की जंग में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं इसी कड़ी में बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना साहब की ओर से 2 लाख 53 हजार की राशि जिलाधीश श्री सोमेश जी मिश्रा को थांदला बोहरा समाज के माध्यम से प्रदान करी धर्मगुरु सैयदना साहब की  प्रेरणा से थांदला दाउदी बोहरा समाज द्वारा 1,65000  कुल 4,18000 की राशि के चेक जिलाधीश श्री सोमेश जी मिश्रा को प्रदान किये ।इस अवसर पर प्रमुख व्यक्तियों जनाब अली हुसैन खेड़ीवाला आमिल साहब , शेख मुकद्दस भाई शेख हैदर भाई ,शेख अली हुसैन भाई, मुल्लाह मुस्तफा भाई कल्याणपुरा, मुल्लाह अली असगर भाई  खेड़ी वाला , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर एवं थांदला मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय भी मौजूद थे बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना साहेब विपरीत परिस्थितियों में भी एवं विभिन्न आपदाओं के समय शासन प्रशासन एवं जनता को हमेशा सहयोग प्रदान करते रहते है ।धर्मगुरु डॉ सैयदना साहेब द्वारा बोहरा समाज को वैक्सीनेशन करवाने के लिए समाज को हिदायत दी गई ।उनकी हिदायत एवम प्रेरणा से बोहरा समाज के द्वारा 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवा लिया गया है ।धर्मगुरु डॉ सैयदना साहेब एवम बोहरा समाज थांदला द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया है उसके लिए जिलाधीश महोदय श्री सोमेश जी मिश्रा द्वारा बोहरा समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बोहरा समाज द्वारा दी गई इस राशि को निश्चित ही  समाज के सभी वर्गों के उत्थान में एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में निश्चित ही मदद मिलेगी। उक्त जानकारी पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने दी।


जिला प्रभारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न’


jhabua news
झाबुआ । जिला मुख्यालय भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए तहसील प्रभारी एवं ब्लाक प्रभारियों की बैठक सम्पन्न ।जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित समिति की समीक्षा बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर, अ.ज.जा. के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह जी भाबोर ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मैं एवं तहसील प्रभारियों एवं ब्लॉक प्रभारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में प्रमुख रूप से वैक्सीनेशन के संबंध में उचित पात्र व्यक्तियों को खाद्य सामग्री प्रदान हो उस संबंध में और कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए कोविड सेंटर की स्थापना करने एवं नागरिकों को मेडिकल किट प्रदान करने के संबंध में बैठक में विस्तृत विचार विमर्श किया गया ।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में आई राशि लेने उमड़े किसान


jhabua news
थांदला। कोरोना संक्रमण में विगत एक माह से लगे लॉक डाउन के दरमियान प्रधानमंत्री किसान निधि के तहत 3 हजार 899 किसानों के खातों में 84 लाख 2 हजार रुपये दो किश्तों में किसानों के खातों में राशि जमा होने की सूचना जैसे ही किसानों को लगी वैसे ही किसान स्थानीय जिला सहकारी बैंक मर्यादिय थांदला  जो पुलिस थाना थांदला के सामने ही है पर भारी भीड़ के रूप में एकत्रित हो गये। कोरोना संक्रमण के भय से परे एक मोटरसाइकिल पर गाँव के 3 से 4 लोग सवार होकर बैंक पहुँच रहे है व यहाँ भी सैकड़ो की संख्या में।किसान इकट्ठा नजर आ रहे है। शाखा प्रबंधक पारसिंग मुणिया का कहना है कि उन्होंने किसानों को मास्क पहन कर व सोशल डिस्टेंश के साथ खड़े होने की सूचना दे दी है वही एक गार्ड भी तैनात है जो व्यवस्था बना रहा है। अब बैंक परिसर के बाहर यदि किसान भीड़ लगाते है तो ऐसे में बैंक जिम्मेदार नही है। वही उनके द्वारा थांदला एसडीएम को भी पत्र द्वारा परिसर के बाहर भीड़ लगने की सूचना दे दी गई है। उनके अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि पंजीकृत किसानों के खाते में ही जमा हुई है बावजूद इसके अंचल के सभी ग्रामीण किसान अपना खाता चेक करवाने आते है तभी इतनी भीड़ लगी है। एक तरफ तो जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे जिलें में लॉक डाउन लगा रखा है धारा 144 के अनुसार पूरे जिलें में 4 से ज्यादा लोग इकट्ठे होना प्रतिबंधित है ऐसे में जिला सहकारी बैंक पर इतनी तादाद में लगी भीड़ प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़ा करती है वही नगर में बंद पड़े व्यवसायियों के आक्रोश को भी बड़ा रही है क्योंकि उनके प्रतिष्ठान पर भी इतनी भीड़ तो नही होती।


पंछी बचाओ अभियान झाबुआ ने बांटे पानी के सकोरे


jhabua news
थांदला। आओ हम सब संकल्प ले अब किसी पशु - पक्षी की जान भूख - प्यास से नही जाएगी की थीम पर कार्य करते हुए पंछी बचाओ अभियान समिति के जिलाध्यक्ष समकित तलेरा (बबलू भाई) के नेतृत्व में जिलें की थांदला इकाई ने पंछियों के दाना-पानी पीने के पानी के सकोरें बाँटे। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि पंछी बचाओ अभियान के तहत इस भीषण गर्मी में व कोरोना संक्रमण के समय पशु पक्षियों को बचाने की मुहिम चलाई जा रही है जिसके प्रारम्भिक चरण में आधुनिक पंछियों के पीने के पानी के सकोरें बाँटे जा रहे है। इस पुनीत कार्य मे नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी जैन समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत (जैन बस), किराना एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल भंसाली, राकेश तलेरा,  प्रदीप गादिया, सचिन सौलंकी, जानू पालरेचा का विशेष सहयोग रहा है वही समिति के जितेंद्र सी घोड़ावत, राजू धानक, पवन नाहर, राजेश डामोर, नीलिमा डाबी नगर में सकोरें वितरण कर रहे है। समिति जिलाध्यक्ष समकित तलेरा ने बताया कि आने वाले समय में पशुओं के पानी पीने के टब की व्यवस्था भी की जा रही है जो बहुत जल्द जिलें में वितरित किये जायेंगे।


धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी


झाबुआ। जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के आदेश क्रमांक/2938/,जे.सी./2021 दिनांक 15 मई 2021 (अंतर्गत धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता1973) में मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग भोपाल का पत्र क्रमांक-एफ-35-09-2020-दो-सी-2 भोपाल दिनांक 20 अपै्रल 2021 में दिये गये निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसकी रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव तथा जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शंाति बनाये रखने के लिए कार्यालयीन आदेश क्रमांक/2910-2911/जे.सी./2021 झाबुआ, दिनांक 7 मई 2021 द्वारा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के अंतर्गत सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दिनांक 17.5.2021 तक कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) लगाया गया है। दिनांक 14.5.2021 को जिला आपदा प्रबंधन (क्पेतपबज ब्तपेपे डंदंहमउमदज )की वीडियों कांन्फ्रेस में प्राप्त सुझाव एवं लिए गये निर्णय अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण की चैन समाप्त करने के साथ-साथ मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोकशांति व कानून व्यवस्था बनाये रखनेे के उद्देश्य से झाबुआ जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दिनांक 17 मई 2021 से दिनंाक 24 मई 2021 प्रातः 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) लगाया जाता है। पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अतिरिक्त निम्न निर्देश जारी किये जाते है। 1. ऐसे समस्त वाहन जो शासकीय/आपातकालीन सेवाओं के उपयोग में लिये जा रहे है, ऐसे वाहनों में तकनीकी खराबी होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए हवा एवं टायर रिपेरिंग संचालकांे को प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक कार्य करने की अनुमति रहेगी। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 (1) के अंतर्गत यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इस संबंध में अपनी आपत्ति आवेदन दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (5) के अंतर्गत प्रस्तुत कर सकता है। इस आदेश का निर्वहन सामान्य जन एवं संबंधितों को व्यक्तिशः कराया जाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-134 (2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी इस आदेश से सामान्य जन एवं संबंधितों को अवगत कराएं। इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, 269, 270 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51, 60 एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के अन्तर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा से आज दिनांक  15 मई 2021 को जारी किया गया।


कोरोना संक्रमण काल में भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के विरूद्ध धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी


झाबुआ, 17 मई 2021। जिला दण्डाधिकारी द्वारा अनुमोदित अपर जिला दण्डाधिकारी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी झाबुआ का आदेश क्रमांक 2940/जे.सी./15 मई 2021 में पुलिस अधीक्षक झाबुआ के पत्र क्रमांक /जिविशा/ झा./ 2021 (382) दिनांक 15.05.2021 द्वारा अवगत करवाया गया है कि जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान को असफल बनाने के लिए कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत लगाई जाने वाली वैक्सीन एवं कोरोना वायरस के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। जिसके कारण कानून-व्यवस्था एवं लोकशांति भंग होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। अतः इस प्रकार असामाजिक गतिविधियों पर तत्काल अंकुश लगाये जाने की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक झाबुआ की ओर से प्राप्त प्रतिवेदन से सहमत होते हुए जिले में कोविड-19 टीकाकरण अंतर्गत लगायी जाने वाली वैक्सीन एवं कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाने पर प्रतिबंध लगाया जाना अति-आवश्यक है। अतएवं मानव जीवन की सुरक्षा, लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्धेश्य से जिले में सर्वसाधारण के पालनार्थ कोविड-19 टीकारण अंतर्गत लगायी जाने वाली वैक्सीन एवं कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु चलाये जा रहें अभियान के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाने पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाता है। चूंकि यह आदेश जन सामान्य से संबंधित है एवं परिस्थितिवश इतना समय उपलब्ध नहीं है कि जन सामान्य या समूह को इस संबंध में सूचना दी जाकर सुनवाई की जा सके। अतः दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जाता है। कोई भी हितबद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (5) के अंतर्गत इस आदेश के विरूद्ध अपनी आपत्ति या आवेदन इस न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस आदेश का निर्वहन सामान्य जन एवं संबंधित को व्यक्तिशः कराया जाना संभव नहीं है। अतः दण्डा प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 134 (2) के अंतर्गत इस आदेश की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से  अवगत कराई जा रही है। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/सहायक अधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी सामान्य जन एवं संबंधितों को आदेश की सूचना कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित कर तामिल करें। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188, 269, 270 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51, 60 एवं अन्य वैद्यानिक प्रावधानों के अंतर्गत  विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश आगमी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। यह आदेश आज दिनांक 15.05.2021 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय मुद्रा से जारी होकर अन्य आदेश पर्यन्त तक प्रभावशील रहेगा।


कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम  एवं संक्रमण से बचाव हेतु कार्यालयीन प्रतिबंधात्मक आदेश जारी


झाबुआ। जिला दण्डाधिकारी द्वारा अनुमोदित अपर जिला दण्डाधिकारी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी झाबुआ का आदेश क्रमांक 2942/जे.सी./झाबुआ दिनांक 16 मई 2021 में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु कार्यलयीन प्रतिबंधात्मक आदेश क्रमांक 2938-2939/जे.सी./2021 दिनांक 15/05/2021 के द्वारा जिले में दिनंाक 24.05.2021 तक कोरोना कफ्र्यू (लाॅक डाउन) लागू है। विभिन्न माध्यमों से यह संज्ञान में आया है कि आमजनों से बैंक वसूली की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में विगत कई दिवस से जनता कफ्र्यू लागू होने के कारण आमजन को आर्थिक परेशानियां संभाव्य है। ऐसी स्थिति में आमजन से ऋण वसूली की कार्यवाही करने से रोष उत्पन्न हो रहा है। इस कारण लोकशांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण हेतु सशर्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाना आवश्यक है। अतएव् लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्धेश्य से सर्वसधारण के पालनार्थ जिले में कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) लागू है और आमजन के व्यवसाय आदि मंद है या आंशिक रूप से खुले है। राष्ट्रीयकृत व निजी बैंको द्वारा बकाया वसूली हेतु अधिकृत एजेंसियों को वसूली हेतु अधिकृत किया जाता है। उक्त वसूली एजेंसीयों के द्वारा बकायादारो से वसूली का कार्य किया जाता है। वर्तमान स्थिति व परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए, यह आदेशित किया जाता है कि आगामी दिनांक 31 मई 2021 तक यदि किसी भी बैंक को बकाया वसूली की कार्यवाही करना आवश्यक हो तो लिखित आवेदन प्रस्तुत कर अनुमति उपरांत ही वसूली की कार्यवाही की जा सकेगी। उक्त अवधि में बिना अनुमति प्राप्त किये बकाया वसूली की कार्यवाही नहीं की जा सकेगी। चूंकि यह आदेश जन सामान्य से संबंधित है एवं परिस्थितिवश इतना समय उपलब्ध नहीं है कि जन सामानय या समूह को इस संबंध में सूचना दी जाकर सुनवाई की जा सके। अतः दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जाता है। कोई भी हितबद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (5) के अंतर्गत इस आदेश के विरूद्ध अपनी आपत्ति या आवेदन इस न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस आदेश का निर्वहन सामान्य जन एवं संबंधित को व्यक्तिशः कराया जाना संभव नहीं है। अतः दंड प्रक्रिया 1973 की धारा 134 (2) के तहत समाचार पत्रों के माध्यम से निर्देसित किया जाता है कि आदेश की सूचना निःशुल्क समाचार पत्रों के माध्यम से जन सामन्य को अवगत करावे। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/सहायक अधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी सामान्य जन एवं संबंधितों को आदेश की सूचना कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित कर तामिल करें। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188, 269, 270 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51, 60 एवं अन्य वैद्यानिक प्रावधानों के अंतर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश आगमी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। यह आदेश आज दिनांक 16.5.2021 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालिन मुद्रा से जारी होकर अन्य आदेश पर्यन्त तक प्रभावशील रहेगा।


स्वयंसेवक लोगो को जागरूक कर रहे हैं

        

jhabua news
झाबुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन झाबुआ के द्वारा लोगो को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया। कोरोना काल मे कई संस्थाएं प्रेरित करने का काम कर रहे है। इसके साथ नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रीति के मार्गदर्शन में नवचयनित स्वयंसेवक भी कोरोना काल मे प्रेरित करने में पीछे नही है।  तारखेड़ी की सुश्री दीपिका सिंह गवली नेहरू युवा केंद्र की वॉलिंटियर है ओर साथ ही कोरोना वॉलिंटियर भी है, वे ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना काल में लोगो को जागरूक कर रहीे है। लोगो को वैेक्सीन लगवाने ,सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क का प्रयोग करने हेतु आग्रह ओर रोड पर नारे लेखन कार्य ओर लोगो को लोकडाउन में घर पर रहकर स्वयं की सुरक्षा हेतु  जागरूक कर रही है। इस अभियान में वॉलिंटियर सुश्री दीपिका सिंह गवली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोषी मावी , आनंदी गवली,ममता अरड़ एवं रोजगार सहायक भारत सिंह चैहान सहयोग दे रहे है।


कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम मेघनगर,राणापुर,कल्याणपुरा,रामा मे भी प्रारंभ


झाबुआ। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा दिनांक 5 मई 2021 से समस्त 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग हेतु कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके अनुपालन में झाबुआ जिले में भी 5 मई 2021 से जिला झाबुआ में शासकीय बुनियादी स्कुल पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का कोविड-19 टीकाकरण सत्र प्रारंभ किया गया ,8 मई से पेटलावद ,12 मई से थॉदला मे भी प्रारम्भ किया गया था। इस कड़ी मे दिनॉक 17/5/21 से मेघनगर,राणापुर,कल्याणपुरा,रामा मे भी प्रारम्भ किया जा रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से पंजीयन कर शेड्युल प्राप्त करने उपरॉत ही टीकाकरण किया जाएगा। अतः टीकाकरण उनका पहले होगा जिन्होने अपना पंजीयन भारत शासन द्वारा प्रदत्त लिंक ेमसतिमहपेजतंजपवदण्बवूपदण्हवअण्पद और ंतवहलेमजन ंचच से अपना पंजीयन कराया होगा। जिन हितग्राहीयो ने पूर्व से पंजीयन कर लिया है वे पुनः आनलाईन जाकर  शेड्युल कर टीकाकरण सुविधा का लाभ लेवें। 45$ आयु पुर्वनुसार 1 डोज लगाया जावेगा और कोवीशील्ड का 2 डोज 84 दिन के बाद शासन के दिशा निर्देशानुसार लगाये जायेंगे।


शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट प्रक्षेत्र झाबुआ के ग्रोवर हाऊस में आंधी, तूफान के कारण क्षति


jhabua news
झाबुआ। गत दिवस को शाम 5 बजे के लगभग भयंकर आंधी पानी तूफान आने के कारण शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट प्रक्षेत्र झाबुआ के ग्रोवर हाऊस (जिला पंचायत) के टीन के सभी पतरे निकलकर उड़गये, जिसके कारण आंधी एवं भयंकर पानी शेड में प्रवेश कर गया, इस समय शेड में 2150 ग्रोवर कड़कनाथ पक्षी थे। जो सभी पूरी तरह भीग कर गीले हो गये एवं शेड के अंदर पानी भर गया। जिससे कीरब 250 के लगभग पक्षी मृत हो गये एवं 800 के लगभग घायल हो गये, अन्य सभी पूरी तरह से गीले हो गये घायल एवं गीले पक्षियों को तुरंत दूसरे शेड में शिफ्ट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: