बिहार : 1995 में उत्तीर्ण पीजी/डिप्लोमा छात्रों का होगा नियोजन : मंगल पांडेय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 मई 2021

बिहार : 1995 में उत्तीर्ण पीजी/डिप्लोमा छात्रों का होगा नियोजन : मंगल पांडेय

1995-batch-may-be-get-job
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मानव बल बढ़ाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की सतत प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय से पीजी/डिप्लोमा उत्र्तीण छात्रों से बंध पत्र के अधीन तीन वर्षीय अनिवार्य सेवा हेतु कुल 1995 फ्लोटिंग पदों के सृजन की स्वीकृती देते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए ऐसे छात्रों को प्रतिमाह 82 हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा। पांडेय ने कहा कि सृजन हेतु उक्त पदों पर नियोजित सीनियर रेजिटेंड/ट्वीटर/ विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संविदा/मानदेय के आधार अन्य नियोजित विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के समतुल्य मानदेय देय होगा। पांडेय ने कहा कि उक्त आधार पर इन सृजित पदों के विरुद्ध प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक वर्तमान में अधिकतम 515 पदों पर नियोजन हेतु प्रति वर्ष वार्षिक व्यय कुल 50 करोड़ 67 लाख 60 हजार आने की संभावना है। आने वाले वर्ष से इसके अतिरिक्त प्रति वर्ष और 150 छात्र पीजी/डिप्लोमा में उत्र्तीण होंगे। अतः 1995 फ्लोटिंग पदों के सृजन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्णय लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए न सिर्फ मानव बल में बढ़ोतरी कर रहा है, बल्कि आवश्यक दवाओं के अलावे ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलों में ‘बी’ टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर 13 सौ एवं 242 छोटा सिलेंडर भेजा गया है। पटना में ‘बी’ टाइप 500 और छोटा सिलेंडर 92, भागलपुर में 200 ‘बी’ टाइप और छोटा सिलेंडर 50, गया में ‘बी’ टाइप 300 और छोटा सिलेंडर 50, मुजफ्फरपुर में ‘बी’ टाइप 300 और 50 छोटा सिलेंडर भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: