भारत मे पहलीबार जारी होगा 400 रुपये का सिक्का - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मई 2021

भारत मे पहलीबार जारी होगा 400 रुपये का सिक्का

400-rupees-coin-india
सिखों के नौंवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशपर्व पर भारत सरकार 400 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है ! गुरु तेग बहादुर जी को हिन्द की चादर भी कहां जाता है ! सिक्को और करैंसी नोटो का संग्रह और अध्ययन करने वाले सुधीर लुणावत के अनुसार यह संसार का पहला 400 मूल्यवर्ग का सिक्का होगा ! अन्य धातुओं के मिश्रण के साथ 50 प्रतिशत चाँदी से बने 35 ग्राम वजन के इस सिक्के के एक तरफ गुरुद्वारा गुरु के महल अमृतसर का चित्र होगा जो दाएं और बाएं तरफ से तलवारो से घिरा होगा गुरुद्वारे के फोटो के नीचे एक रिबन पर 400 वर्ष पंजाबी में लिखा होगा वही सिक्के के ऊपरी परिधि पर हिन्दी मे तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी मे श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती लिखा होगा ! सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के दाएं और बाएं भारत INDIA तथा अशोक स्तम्भ के नीचे ₹400 लिखा होगा ! सुधीर के अनुसार यह 400 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का भारत सरकार की मुंबई टकसाल में तैयार होगा तथा इसकी अनुमानित कीमत 3000 रुपये के आसपास होगी ! गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ये तीसरा अवसर है जब सिख समुदाय को लेकर कोई सिक्का जारी हो रहा है गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वे प्रकाश उत्सव पर ₹350 का गुरु नानकदेवजी के 550 वें प्रकाश उत्सव पर ₹550 का स्मारक सिक्का भी प्रधानमंत्री मोदी जारी कर चुके है

कोई टिप्पणी नहीं: