न्यू फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन फरिश्ता बनकर सामने आयी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 मई 2021

न्यू फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन फरिश्ता बनकर सामने आयी

freinds-assosiation-help
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)। कोरोना संकट से जब देश और देश की राजधानी में ऑक्सीजन के आभाव में जिंदगियां दम तोड़ रही है तब एक सामाजिक संस्था न्यू फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन,छन्नामल पार्क,ईस्ट पंजाबी बाग फरिशता बनकर सामने आयी है जिसने क्षेत्र मे ऑक्सीजन केयर सेंटर खोलकर लोगों की जिंदगी बचाने का भागीरथी पुण्य कार्य शुरू किया है। डब्ल्यू जेड -20 छन्ना मल पार्क ईस्ट पंजाबी बाग,दिल्ली -26  की पार्किंग खाली कराकर इस सेंटर को बनाया गया है। इस सेंटर के उद्घाटन अवसर पर उपाध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि इस ऑक्सीजन फर्स्ट एड रिलीफ सेंटर में आने वाले लोगों का ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है अथवा बुजुर्ग हैं या किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों को ऑक्सीजन निशुल्क जरुरी दवाइयां दी जा रही हैं। इस सेंटर को चलाने में सबका सहयोग करने वाले प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सतीश वर्मा द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि इस सेंटर को संजीवनी से कम नहीं कहा जा सकता यहाँ  जान बचाने के सबसे ज्यादा जरुरी ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर ऑक्सीमीटर,बीपी मापने की मशीन,शुगर मापने की मशीन,भांप लेने का स्टीमर,सभी बेसिक दवाइयां जिनमें जिंक,विटामिन सी,विटामिन -डी, मल्टीविटामिन व अन्य दवाइयां भी ईलाज कराने आये मरीजों को दी जा रही हैं।उन्होंने कहा कि अगर सभी आर डब्ल्यू ए इस जज्बे के साथ अपनी - अपनी कॉलोनी में ऐसे सेंटर स्थापित करे तो अस्पतालों पर बोझ काम होगा और गंभीर लोगों का ईलाज भी सही से हो सकेगा। उन्होंने बताया की इस सेंटर को बनाने में मदन लाल गर्ग,अमित अग्रवाल,कमल किशोर,बलराज सिंघल,गुलाब चंद गोयल,ब्रह्म प्रकाश,जे पी गुप्ता,सुनील गोयल,पंकज गुप्ता,हीरा लाल,अजय गुप्ता,रघुबीर शर्मा,शीतल गर्ग,दीपक गुप्ता,मयंक चौधरी,विकास गोयल,धर्मेंद्र सिंघल,समीर आदि ने अपना सहयोग दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: