बिहार : माले नेता गोपाल सिंह की गिरफ्तारी निंदनीय. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 16 मई 2021

बिहार : माले नेता गोपाल सिंह की गिरफ्तारी निंदनीय.

cpi-ml-condemn-condemn-gopal-singh-arrest
पटना 16 मई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पटना जिला कमिटी के सदस्य व बिहटा के लोकप्रिय माले नेता काॅ. गोपाल सिंह की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. कहा कि जब आज कोविड काल में जेलों को खाली कराने की बात हो रही है, उस स्थिति में काॅ. गोपाल सिंह की गिरफ्तारी का क्या औचित्य है? यह हम लगातार देख रहे हैं कि जो लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर इस विकट परिस्थिति में जनता की सेवा कर रहे हैं और सरकार की खामियों को उजागर कर रहे हैं, सरकार उन्हें जानबूझकर निशाना बना रही है. गोपाल सिंह की गिरफतारी राजनीतिक दुर्भावना से किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: