झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मई

संघ के स्वयंसेवको ने पारा मे संभाला मोर्चा’, ग्रामीणजनो को बांटे मास्क व संनिटाईजर


jhabua news
पारा । सम्पूर्ण राष्ट्र में कोविड-19 कोरोना महामारी खतरे के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वीर सावरकर शाखा पारा ने आज पुरे नगर मे घुम घुम कर ग्रामीण क्षेत्र से आये सभी ग्रामीण जनो को मासक् व सेनिटाईजर का पितरण किया। वीर सांवरकर शाखा पारा के स्वयंसेवको ने आज कोरोना मुहिम मोर्चा संभालते हुवे ग्रामीण अंचल से पारा नगर मे आने वाले समस्त ग्रामीणजनो को सास्क व संनिटाईजर का वितरण किया।  इसी क्रम में आज बस स्टैंड, सब्जी मंडी,हौली चैक,उचित मूल्य की दुकान सहकारिता बैंक ,बैंक ऑफ बड़ौदा, महाराणा प्रताप चैक एवं शासकीय चिकित्सालय आदी स्थानो पर जा कर मास्क व सेनिटाइजर एवं राहगीर जो बिन मास्क से घूम रहे थे उन्हें मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया। संघ के स्वयंसेवको ने जानकारी देते हुवे बताया कि यह मुहिम  ग्रामीण जन को विशेष मास्कव सेनिटाइजर का उपयोग समझाने के लिए चलाई जा रही है। जिससे कि इस महामारी की बढती चैन व संक्रमण को रोका जा सके।संघ की ऐसी मुहिम सम्पूर्ण राष्ट्र भर में अनेक-अनेक माध्यमो से चल रही है। साथ ही स्वयं सेवको ने सभी नागरीको विशेष कर ग्रामीण अचल के नागरीको से अपिल कि हे कि सभी लोग मास्क लगाए व संनिटाइजर का बार बार उपयोग करे। कोई भी व्यक्ति बिमार होतो नजदिक के अस्पताल मे जाकर अपना ईलाज करवाए। 18 कि उम्र से लेकर अधिक उम्र के लोग कोविड का वेक्सीनेशन करवाए। घर पर रहे सुरक्षित रहे।


पूर्व सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया की स्मृति में बाँटे भोजन पैकेट


jhabua news
थांदला। क्षेत्र के समाजसेवी लोकप्रिय जननेता पूर्व सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया की स्मृति में वसुनिया परिवार द्वारा स्थानीय सिविल अस्पताल, मिशन अस्पताल में मरीजोंव उनके साथ आये एक अटेंडर को भोजन के पैकेट वितरित किये। वसुनिया परिवार द्वारा नगर के अन्य जरूरतमंदों में भी 551 भोजन पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान रवि वसुनिया, अभिजीत डाबी (विक्की), कन्ना वसुनिया निरंजन पाठक, कमलेश जैन (दायजी), यतीन्द्र जैन, बीएमओ अनिल राठौड़ मनीष,अर्पित आदि समस्त वसुनिया परिवार का सहयोग रहा।


घर घर टँगे पंछी अभियान द्वारा वितरित पानी के सकोरें


jhabua news
थांदला। स्थानीय बावड़ी मन्दिर पर महंत नारायणदासजी महाराज एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज उपाध्याय के आतिथ्य में पंछी बचाओ अभियान समिति जिलाध्यक्ष समकित तलेरा (बबलू भाई), राजू धानक, जितेंद्र सी. घोड़ावत आत्माराम शर्मा, पवन नाहर, नीलिमा डाबी, राजेश डामोर, मनीष वाघेला, शाहिद खान ने नगर की जनता के बीच आधुनिक पानी के सकोरें बाँटे। जानकारी देते हुए समिति के राजू धानक ने बताया कि विगत दिनों में सैकड़ो पानी के सकोरें नगर में बांटे जा चुके है जो लोगों के घरों में बाहर लटके हुए दिखाई दे जाएंगे जिनमें वे पक्षियों के लिए दाना - पानी रख रहे है। ऐसे में नगर में अनेक लोगों ने इसकी और मांग की थी तो आज बावड़ी मन्दिर पर महंत द्वारा उन्हें निःशुल्क पानी के सकोरें दिये गए। जिलाध्यक्ष समकित तलेरा ने बताया कि आओ हम सब संकल्प ले अब किसी पशु - पक्षी की जान भूख - प्यास से नही जाएगी की थीम पर कार्य करते हुए पंछी बचाओ अभियान समिति द्वारा आने वाले समय में नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी जैन समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत (जैन बस), किराना एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल भंसाली, राकेश तलेरा, प्रदीप गादिया, सचिन सौलंकी, जानू पालरेचा के सहयोग से पशुओं के पानी पीने के टब की व्यवस्था भी की जा रही है जो बहुत जल्द जिलें में वितरित किये जायेंगे।


विधायक ने निभाया वादा सिविल अस्पताल को दिया टैंकर

  • सिविल अस्पताल की आवश्यकताओं को करेंगे जल्द पूरा - विधायक विरसिंग भूरिया

jhabua news
थांदला। विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया एक मात्र ऐसे विधायक है जो विगत 2 वर्षों से ग्रीष्मकालीन समय में क्षेत्र की जनता को टैंकरों के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी सप्लाय कर रहे है। उनके द्वारा विगत दिवस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में पानी का टैंकर व शव वाहन देने की घोषणा की गई थी उसमें से एक वादा पूरा करते हुए आज विधायक ने थांदला सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों के पीने के पानी की समस्या को दूर करने हेतु विधायक निधि से पानी का टैंकर प्रदान किया। विधायक ने कहा कि पूर्व में उन्होंने सिविल अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं के लिए 5 लाख रुपये भी दिए है वही आने वाले समय में एम्बुलेंस, शव वाहन तथा डिजिटल एक्सरे मशीन की समस्या को प्राथमिकता से हल करना है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सुविधाओं से बेहतर बन जायेगा फिर किसी को महंगा ईलाज कराने बाहर नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेश जैन (काऊ), पार्षद युवा नेता कमालुद्दीन शेख, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर भाबर, बीएमओ अनिल चैहान, डॉ मनिष दुबे, विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष रुसमाल मेडा, उपाध्यक्ष शहादत खान जिला सचिव मसुल भूरिया सरपंच जयसिंह, उदयसिंह डामोर, छतरियां भाबर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


जिला सहकारी बैंक पर लगा स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प, जहाँ लगेगी भीड़ वहाँ जाकर लगाएंगे कैम्प देंगे समझाइश - बीएमओ अनिल राठौर


jhabua news
थांदला। सिविल अस्पताल थांदला के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ अनिल राठौर के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रोजाना भीड़ वाले स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण केम्प का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण का मुख्य उद्देश्य जनता को कोरोना संक्रमण से बचाना व उन्हें स्वस्थ्य बनाये रखना है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार जनता के बीच जाकर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है वही संदिग्ध लोगों की कोरोना जाँच भी की जा रही है। हल्की सर्दी खांसी व अन्य बीमारी के मरीजों को उचित परामर्श देते हुए निःशुल्क दवाई भी वितरित की जा रही है। ये कर्मचारी ग्रामीण जनता में वैक्सीनेशन के भय को दूर कर उसके फायदे भी बता रहे है। इसी तारतम्य में ब्रांच मैनेजर पारसिंग मुणिया की मौजूदगी में बीएमओ के साथ डॉ पंकज खतेड़िया, डॉ अशवाक मंसूरी, बीसीएम कलेसिंह परमार, डॉ रोशनी मण्डलोई, डॉ कालूसिंह अमलियार, फार्मेसिस्ट माखन परिहार, लेब टेक्नीशियन सुनील मैडा, विकास वर्मा द्वारा करीब 100 से अधिक किसान एवं खाताधारकों की स्क्रीनिंग कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।


102 वर्ष की आयु में संथारे के साथ जैन भगवती दीक्षा 


jhabua news
थांदला । जैन परम्परा में तीन मनोरथ का उल्लेख व महत्व है पहला आरम्भ परिग्रह घटाने का दूसरा उसे पूर्णतया त्याग कर जैन साधु बनने का व तीसरा अन्न जल त्याग कर पंडित मरण (संथारा) का, यह तीन मनोरथ की भावना प्रत्येक जैन धर्मावलम्बी नित्य करता है, इन्हें प्राप्त करना अतिदुर्लभ है, लेकिन समय समय पर जिन शासन ऐसी पुण्यशाली आत्मा आती है जिनके तीनो मनोरथ पूर्ण होते है। ऐसा ही दुर्लभ प्रसंग 18 मई 2021 मंगलवार को थांदला में उपस्थित हुआ जब 102 वर्ष वय में श्रीमती सुगनबाई माणकलालजी छाजेड़ ने संथारे सहित जैन भगवती दीक्षा ग्रहण कर जेन जगत में इतिहास रचित कर दिया। जैनाचार्य श्री उमेशमुनिजी मसा के आशीर्वाद व प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी की आज्ञा से पुण्यपुंज शिष्या श्री निखिलशीलाजी मसा के मुखारविंद से परिवार,107 वर्षीय वयोवृद्घ भाई श्री गेंदालाल शाहजी व श्रीसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीक्षा विधि सम्पन्न हुई, इस अवसर पर नवदीक्षिता का नामकरण श्री सुलीनाजी महासती घोषित किया गया।यह दीक्षा अभूतपूर्व है। इस पंचम काल में 102 वर्ष की दिर्घायु में होने वाली यह पहली दीक्षा बन गई है। 


बचपन से थे धर्म के संस्कार

सुगनबेन का सांसारिक पीहर परिवार थांदला के ख्यात शाहजी परिवार से ही है। केसरबाई व सेठ जोरावरमल शाहजी आपके सांसारिक माता - पिता है। 2 भाई व 5 बहनों में 1 बहन (रतनकुंवरजी मसा) पूर्व में दीक्षा ग्रहण कर चुकी है, वही आपकी एक बहु (प्रतिज्ञजी मसा) ने भी दीक्षा ग्रहण की है। सांसारिक पक्ष में आपके 2 बेटे व 6 बेटिया है।


तपस्या व धर्म ध्यान से ओत-प्रोत जीवन

तप-त्याग से परिपूर्ण धर्ममय जीवनकाल में मासक्षमण, वर्षितप, अट्ठाई, बेले - तेल, जमीकंद त्याग, रात्रि भोजन त्याग, भोजन में द्रव्य की मर्यादा, प्रतिदिन सामयिक के नियम थे, सन्त सती के प्रति गोचरी के अहोभाव रहते थे। आपकी संथारा ग्रहण कर दीक्षा के इस दुर्लभ अवसर पर छाजेड़ व शाहजी परिवार के अलावा, वयोवृद्ध 108 वर्षीय गेंदालाल शाहजी, श्रीसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र घोड़ावत, संघ सचिव प्रदीप गादिया, धर्मदास गण परिषद के भरत भंसाली, पूर्वाध्यक्ष रमेश चैधरी,प्रकाश घोड़ावत व रमेश श्रीश्रीमाल,प्रकाश शाहजी,वीरेन्द्र मेहता, आईजा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहर,धर्मलता महिला मंडल अध्यक्षा शकुंतला कांकरिया, जैन सोशल ग्रुप के महावीर गादिया  मौजूद थे उन्होंने तपस्वी चारित्र आत्मा के प्रति निर्बाध रूप से संयम-संथारा आराधना द्वारा जल्द मोक्ष प्राप्ति की मंगल कामना की। दीक्षा प्रभावना छाजेड़ परिवार द्वारा वितरित की गई।


जिला अस्पताल झाबुआ में शीघ्र सीटी स्कैन मशीन की सौगात -

  

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के माध्यम से शीघ्र सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जा रही है, इस हेतु श्री मिश्रा द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया एवं जिला अस्पताल झाबुआ में ट्रामा सेंटर के बेसमेंट से लिंक करने के निर्देश दिए। झाबुआ जिले के लिए यह एक बहुत बड़ी  सौगात प्राप्त होगी। सीटी स्कैन के लिए मरीजों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी. एस . बघेल , डॉ. श्री भारत सिंह बिलवाल द्वारा सीटी स्कैन मशीन को सुविधाजनक स्थापित करने के लिए चर्चा की। इस दौरान प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


डाॅ0 अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ को अपने कार्य के साथ-साथ जिला परियोजना प्रबंधक, म0प्र0 डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला झाबुआ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा-


झाबुआ। कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदन के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कार्यालयीन आदेश से श्रीमती अंकिता प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ को अपने कार्य के साथ-साथ जिला परियोजना प्रबधंक म0प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला झाबुआ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। कलेक्टर महोदय द्वारा प्रशासकीय दृष्टि से उक्त आदेश को निरस्त करते हुए आगामी आदेश होने तक डाॅ0 अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ को अपने कार्य के साथ-साथ जिला परियोजना प्रबंधक, म0प्र0 डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला झाबुआ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


मुख्य मंत्री कोविड-19 जन-कल्याण (पेंशन, शिक्षा एवं राशन) योजना का जिले में नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय चैहान को बनाया


झाबुआ। श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार म0प्र0 शासन द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कोविड-19 जन-कल्याण (पेंशन, शिक्षा एवं राहत) योजना जिनमें कोविड-19 महामारी के कारण ऐसे परिवार जिनके माता-पिता की असमय मृत्यू (कोरोना के कारण ) हो गयी हो तथा परिवार में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं हो, बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रबंध करना, साथ ही ऐसे परिवार को (पात्रता न होने के बाद भी) मुफ्त राशन प्रदान किया जाने का प्रावधान किया है। शासन की उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु श्री अजय चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी मो. नं. 8964077275 को नोडल अधिकारी एवं ‘‘महिला एवं बाल विकास‘‘ को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। श्री चैहान योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के अनुमोदन करने के लिये समिति का गठन तथा कोरोना महामारी के अभिभावको के देहावसान होने की स्थिति में शिशुओं के पालन पोषण हेतु सर्व सम्बन्धित कार्य हेतु टीम गठन/दायित्व सौंपने की कार्यवाही तत्काल करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: