झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मई

जिला भाजपा द्वारा समिति का गठन , जिला भाजपा की सार्थक पहल


झाबुआ । भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की मंशा के अनुसार जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला भारतीय जनता पार्टी झाबुआ द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक के निर्देशानुसार 6 तहसील प्रभारी एवं 6 ब्लाक प्रभारी नियुक्त । उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए मेघनगर तहसील प्रभारी लक्ष्मण सिंह जी नायक ,दौलत जी भावसार राणापुर तहसील प्रभारी ,श्यामा जी ताहेड थांदला तहसील प्रभारी ,प्रफुल्ल जी गादीया रामा तहसील प्रभारी एवम प्रवीण जी सुराणा झाबुआ तहसील प्रभारी ,कृष्णपाल सिंह जी गंगाखेड़ी को पेटलावद तहसील प्रभारी नियुक्त किया गया है। ठीक इसी प्रकार राणापुर ब्लाक प्रभारी मनोहर जी सेठिया ,रामा ब्लाक प्रभारी सोमसिंह सोलंकी ,मेघनगर ब्लाक प्रभारी राजमल जी पडियार ,झाबुआ ब्लाक प्रभारी सत्येंद्र जी यादव ,थांदला ब्लाक प्रभारी अनिल जी भंसाली एवम पेटलावद ब्लाक का प्रभारी समाजसेवी श्री गौतम जी गेहलोत को नियुक्त किया है ।उक्त सभी नियुक्तियों पर जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रभारियों को अपने अपने  क्षेत्रों में कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के प्रभावी निर्देश जारी किए गए है ।जिले में  प्रबंध समिति के गठन से कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिये समितियों का गठन निश्चित रूप से कोरोना महामारी को रोकने में प्रभावी एवं सार्थक सिद्ध होगा ।


तहसील स्तरीय बैठक सम्पन्न कोविड- 19 से बचाव पर हुई चर्चा


jhabua news
झाबुआ । जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को घोषित आपदा प्रबंधन की झाबुआ तहसील की कमेटी हुई सक्रिय ।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि  शनिवार को घोषित हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की  भारतीय जनता पार्टी की तहसील स्तरीय बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर दोपहर 1 बजे तहसील प्रभारी प्रवीण जी सुराना एवं झाबुआ ब्लाक प्रभारी सत्येंद्र जी यादव व सांसद प्रतिनिधि जुवान सिंह जी डामोर के मार्गदर्शन में आयोजित की गई ।इसमे मुख्य रूप से वैक्सीनेशन में शासन का सहयोग मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये जाने वाले खाद्यान्न का पात्र व्यक्तियो को शत प्रतिशत वितरण हो व प्रत्येक मंडल में नगर केंद्र बनाना व वार्ड स्तर पर निगरानी समिति का गठन करना पंचायत स्तरीय कोविड सेंटर की स्थापना करना एवं निगरानी समिति का गठन करना। इन चारों बिन्दुओ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में देवझिरी मंडल अध्यक्ष सुरबान गुंडिया ,पिटोल ग्रामीण महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया एवम दिनेश मेवाड़, कल्याणपुरा मंडल महामंत्री प्रकाश राठौर ,कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष भारतसिंह राठौर ,झाबुआ मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ,महामंत्री द्वय पपीस पानेरी व पार्षद जुवानसिह गुंडिया, भूपेश सिंगोड़ आदि उपस्थित थे ।तहसील प्रभारी एवं जिला महामंत्री प्रवीण सुराना एवं सत्येंद्र यादव द्वारा कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन पपीस पानेरी द्वारा किया गया ।


कोरोना मुक्ति के लिए स्वयं भू माता के दरबार तक पड़ यात्रा


jhabua news
थांदला। विधानसभा क्षेत्र के परवलिया के नव युवको ने ग्रामीण अंचल व सकल विश्व को कोरोना महामारी से बचाने के संकल्प के साथ स्वयं भू माता के मंदिर तक पदयात्रा कर ध्वजारोहण किया। करीब 6 किमी की दूरी तय कर नवयुवकों की टोली मिनी पावागढ़ के नाम से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर पहुँची जहॉ पन्डित अवंति लाल जोशी ने माताजी की स्तुति करवाई तथा माताजी से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना करते हुए युवाओं ने महा आरती की। पन्डित अवंतिलाल जोशी व दिनेश पाटीदार ने बताया कि इस बार ग्राम परवलिया सहित अंचल में कोरोनो से कई परिवार ने अपनों को खोया है ऐसे में हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है व कैसे भी हो सभी कोरोना से मुक्ति चाहते है इसी सोच के साथ नवयुवक जगत माता से सबके दुख हरने की प्रार्थना की है।


आबकारी विभाग  द्वारा  लोकडाउन अवधि में पकड़ी लाखो रुपए की अवैध शराब


jhabua news
थांदला। लाकडाउन अवधि मे अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु  कलेक्टर महोदय झाबुआ  सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध जिला आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिद्दी़की तथा अनुविभागीय अधिकारी थांदला सुश्री ज्योति  परस्ते के निर्देशन में वृत्त -थांदला के अंतर्गत ग्राम परवलिया में विद्युत ग्रीट के सामने राजस्व निरीक्षक  के सहयोग से एक बोलेरो गाड़ी को रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर 30 पेटी मेकडावल व्हिस्की, एवं 20 पेटी लंदन व्हिस्की कुल 50 पेटी (450 बल्क लीटर) अवैध मदिरा होना पाया गया। मोके से आरोपी वाहन चालक फरार है, मौके पर  आबकारी विभाग द्वारा गाड़ी ओर मदिरा जप्त कर कब्जे में लेकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915  एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34 (1) श्कश्, 34 (2) एवं 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ  कर विवेचना मे लिया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 5 लाख 1 हजार 600 सौ रुपये व जप्त वाहन का अनुमानित मूल्य 8 लाख रुपये इस तरह  कुल 13 लाख 1 हजार 600ध्-  रुपए की शराब और बुलेरो गाड़ी जब्त की गई। उक्त कार्यवाही थांदला आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा, अकलेश सोलंकी के द्वारा की गई। वृत्त प्रभारी विकास वर्मा के द्वारा बताया गया कि उक्त छापामार कारवाही निरन्तर जारी रहेगी  तथा अवैध शराब का कारोबार करने वाले बख्शे नही जाएंगे।


सिविल अस्पताल थांदला में सम्पन्न हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी हुए शामिल

 

jhabua news
थांदला। कोरोना संक्रमण के समय सिविल अस्पताल थांदला को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से लंबे अंतराल के बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले नवीन ऑक्सीजन प्लांट के लिए लगने वाले जनरेटर पर चर्चा की गई जिसपर निर्णय नही हो सका कि उसे कैसे लगाया जाये। वर्तमान समय में बड़े सिविल अस्पताल के रखरखाव आदि के खर्चो को देखकर रोगी कल्याण समिति की आय बड़ाने के लिए रोगी पर्ची, ब्लड जांच और भर्ती मरीज के शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा गया जिस पर सबकी सहमति से पर्ची का शुल्क 5 से बढ़ाकर 10 रुपये व लेबोरेटरी का शुल्क 30 से बढ़ाकर 50 रुपये किया गया। थांदला को जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त होने वाली नई आईसीयू युक्त एंबुलेंस के संचालन व रखरखाव का जिम्मा ब्लड डोनेशन टीम को दिया गया जिसे वह शासकीय व अन्य निजी क्लिनिक अथवा आवश्यकतानुसार मरीजों को निर्धारित मिनिमम शुल्क पर अन्य अस्पताल पहुँचाने में करेगी। बैठक में विधायक वीरसिंह भूरिया ने विधायक निधि से शासकीय अस्पताल के लिए एक पानी का टैंकर और एक शव वाहन देने की घोषणा की। वही कोरोनकाल में जिला प्रशासन को विधायक द्वारा थांदला शासकीय अस्पताल के लिए दिए गए 5 लाख रुपए को थांदला अस्पताल के खाते में शीघ्र ही ट्रांसफर करने की बात भी कही। इस अवसर पर  एसडीएम ज्योति परस्ते, बीएमओ डॉ अनिल राठौड़, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, डॉ . कमलेश परस्ते,  मनीष दुबे, संजय कटारा, ब्लड डोनेशन टीम के अजय सेठिया, प्रशांत उपाध्याय, अनिल भंसाली, नितिन नागर, शांतिलाल सोलंकी, महेश नागर, हेमंत शर्मा,  डॉक्टर दीपक सोनी आदि उपस्थित थे हालांकि जनता से जुड़ी इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर के पत्रकारों व अन्य बुद्धिजीवियों को सूचना नही देने से समिति की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह जरूर लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं: