ममता बनर्जी के भाई का कोरोना के कारण निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 15 मई 2021

ममता बनर्जी के भाई का कोरोना के कारण निधन

mamta-banerjee-brother-died-from-covid
कोलकाता, 15 मई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां एक अस्पताल में शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कालीघाट के स्थानीय लोगों में ‘कालीदा’ के नाम से लोकप्रिय असीम बनर्जी ने निजी अस्पताल में सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली। चिकित्सा संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि असीम बनर्जी करीब एक महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और तभी से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने कहा, ' असीम बनर्जी उच्च रक्तचाप जैसी कुछ बीमारियों से ग्रसित थे जोकि उपचार के दौरान हमारे लिए चिंता का विषय बना रहा। बीच में उनकी सेहत में सुधर हुआ था। हालांकि, आज सुबह उनका निधन हो गया।' परिवार के सूत्रों ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ उत्तरी कोलकाता के नीमतला शवदाह गृह में असीम बनर्जी का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के सदस्यों के अलावा राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम भी अंत्येष्टि के दौरान उपस्थित रहे। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ममता बनर्जी के भाई के निधन पर शोक जताया। कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं: