विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 मई 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

परशुराम जयंती के अवसर पर किया 51 परिवारों का राशन दान


vidisha news
विदिशा: आज परशुराम जयंती के पावन पर्व पर विधायक पं शशांक भार्गव के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से श्री सर्व ब्राह्मण समर्पण कल्याण समिति विदिशा द्वारा अध्यक्ष श्रीमती कंचन नंदकिशोर शर्मा एवं समिति के सहयोग से सावरकर बाल विहार पहुंचकर कोरोना काल में पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ बाल विहार कल्याण समिति के पं सचिन तिवारी को 51 परिवारों की राशन सामग्री भेंट की गई जो जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर श्री सर्व ब्राह्मण समर्पण कल्याण समिति के संस्थापक पं नंदकिशोर शर्मा,पं अजय कटारे,पं पवन पांडे,पं अरुण अवस्थी,पं मधुसूदन पचैरी, पं सुशील शर्मा,बाल विहार कल्याण समिति के पं मुन्ना लाल तिवारी,उपाध्यक्ष सुनील भाई , मीडिया प्रभारी मनीष किरार आदि मौजूद थे।  


झाड़-फूंक से उपचार करने वालों पर सख्त कार्यवाही


vidisha news
विदिशा एसडीएम श्री रोशन राय ने बताया कि ग्राम सन में  झाड़-फूंक से मरीजों का इलाज करने की शिकायतें प्राप्त होने पर तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी को मौके पर भेजकर वस्तु स्थिति से अवगत  उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी ने बताया कि ग्राम सन में भैरो बाबा के मंदिर पर कैलाश पुत्र हिम्मत सिंह विश्वकर्मा द्वारा अन्य ग्राम के लोगों को बुलाकर  झाड़-फूंक करते हैं शिकायत आने पर झाड़-फूंक करने वाले को तहसीलदार सरोज अग्निवंशी एवं नायब तहसीलदार पारूल चौधरी एवं टी आई गुलाबगंज  द्वारा मौके पर जाकर कार्रवाई की गई


कोई टिप्पणी नहीं: