विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 14 मई 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

परशुराम जयंती के अवसर पर किया 51 परिवारों का राशन दान


vidisha news
विदिशा: आज परशुराम जयंती के पावन पर्व पर विधायक पं शशांक भार्गव के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से श्री सर्व ब्राह्मण समर्पण कल्याण समिति विदिशा द्वारा अध्यक्ष श्रीमती कंचन नंदकिशोर शर्मा एवं समिति के सहयोग से सावरकर बाल विहार पहुंचकर कोरोना काल में पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ बाल विहार कल्याण समिति के पं सचिन तिवारी को 51 परिवारों की राशन सामग्री भेंट की गई जो जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर श्री सर्व ब्राह्मण समर्पण कल्याण समिति के संस्थापक पं नंदकिशोर शर्मा,पं अजय कटारे,पं पवन पांडे,पं अरुण अवस्थी,पं मधुसूदन पचैरी, पं सुशील शर्मा,बाल विहार कल्याण समिति के पं मुन्ना लाल तिवारी,उपाध्यक्ष सुनील भाई , मीडिया प्रभारी मनीष किरार आदि मौजूद थे।  


झाड़-फूंक से उपचार करने वालों पर सख्त कार्यवाही


vidisha news
विदिशा एसडीएम श्री रोशन राय ने बताया कि ग्राम सन में  झाड़-फूंक से मरीजों का इलाज करने की शिकायतें प्राप्त होने पर तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी को मौके पर भेजकर वस्तु स्थिति से अवगत  उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी ने बताया कि ग्राम सन में भैरो बाबा के मंदिर पर कैलाश पुत्र हिम्मत सिंह विश्वकर्मा द्वारा अन्य ग्राम के लोगों को बुलाकर  झाड़-फूंक करते हैं शिकायत आने पर झाड़-फूंक करने वाले को तहसीलदार सरोज अग्निवंशी एवं नायब तहसीलदार पारूल चौधरी एवं टी आई गुलाबगंज  द्वारा मौके पर जाकर कार्रवाई की गई


कोई टिप्पणी नहीं: