झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 जून 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून

मध्य प्रदेश में कार्यरत स्टॉफ नर्स की लंबित मांगों के निराकरण हेतु जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन


थांदला। नर्सेस एसोसिएशन - थांदला झाबुआ मध्य प्रदेश शासन व प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से नर्सेस की लंबित मांगों को लेकर समय - समय पर अवगत कराता आ रहा हैं परन्तु आज दिनांक तक नर्स की मांगों पर विचार नहीं किया गया है जबकि कोविङ -19 महामारी में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप सबसे ज्यादा काम नर्सों ने ही किया है जिसके लिए अनेक समाजिक संगठनों ने नसेंस का सम्मान भी किया है। इस संदर्भ में प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर सभी मांग का समर्थन करते हुए स्थानीय नर्सेस ने जिला कलेक्टर के नाम स्थानीय बीएमओ डॉ अनिल राठौर को ज्ञापन सोंपते हुए शासन प्रशासन से उच्च स्तरीय वेतनमान (सेकण्ड ग्रेड) अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में कार्यरत समस्त नर्सेस को दिया जाए वही पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल की जाए। उन्होंने मांग की है कि कोरोना काल में शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने के साथ 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्वा अवार्ड से सम्मनित किया जाए। 2018 के आदेश भर्ती नियमों में संशोधन करते हुए 70 - 80 व 90 प्रतिशत का नियम हटाया जाए एवं प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानान्तरण की प्रक्रिया शुरू किये जाने की मांग भी रखी। उन्होंने शासन से सरकारी कॉलेजों में सेवारत रहते हुए नर्सेस को उच्च शिक्षा हेतु आयु बंधन हटाने व मेल नर्स को समान अवसर दिये जाने की मांग भी रखी।


30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - यह रही उपस्थित

नर्सेस एसोसिएशन - थांदला झाबुआ मध्य प्रदेश द्वारा मांगों पर विचार नही किये जाने पर आगामी 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है जिसके लिये शासन प्रशासन की जवाबदेही बनती है। ज्ञापन सोंपतें समय नर्सिंग विभाग प्रमुख सुमन भारती, धर्मिष्ठा परमार, दर्शना त्रिवेदी, लक्ष्मी झनिया, वर्षा कटारा, हेलेना मेड़ा, कल्लू चारेल, कांता, अरुणा, राजेश्वरी, प्रियंका, रश्मि, अलका व सोनल, बम्लेश्वरी आदि मेल फीमेल नर्स उपस्थित थी।


15 हजारी हुआ सोयाबीन - अमानक स्तर का बीज खरीद कर बो रहा किसान 

 

jhabua news
थांदला । कृषि विभाग व सहकारी संस्थाओं की उदासीनता के चलते अंचल के किसान ठगा जा रहा है। व्यापारियों की खुली लूट थमने का नाम ही नही ले रही है।  10 से 12 हजार रुपये क्विंटल बिकने के बाद अब अमानक स्तर का सोयाबीन 15 हजार रुपये क्विंटल तक बिक चुका है। कमजोर बारिश के चलते मायूस किसान अपने खेत रिश्तेदारों के भरोसे छोड़ कर दिहाड़ी मजदूरी पर गुजरात व राजस्थान चले जाते है वही उनके खेतों में रिश्तेदार किसान बुआई का जिम्मा उठाते है। एक किसान करीब 4 से 5 खेतों को सम्भाल लेता है जिससे अब नई युवा पीढ़ी का ध्यान भी खेती से हट चुका है। खरीफ फसल की बोवनी शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार सरकार किसानों के लिए पर्याप्त बीज उपलब्ध नही कर पाई है। सहकारी संस्थाओं व कृषि विभाग के पास आया बीज अपने को उपकृत करने में चला गया वही किसान अपने खेत खिलहान व चांदी की रकम महाजनों के पास गिरवी रखकर अधिक ब्याज पर पैसा उठा कर खुले बाजारों से अमानक घटिया स्तर का खाद व बीज खरीदने को मजबूर हो रहा है। दुकानदार किसानों की मजबूरी का भरपूर फायदा उठाते नजर आ रहे है वे इन किसानों को पक्का बिल न देकर ज्यादा मूल्यों पर खाद व बीज बेच रहे है। जुलवानिया की रहने वाली अम्मा काकी ने बताया कि उसने सोयाबीन 1500 रुपये मन खरीदा है जो पिछली सीजन के बाद उन्होंने ही 400 रुपए मन बेचा है। आपको बता दे अंचल में सोयाबीन स्टॉक करने का चलन पुराना है जो वर्तमान शासन की नीति से आसान हो गया है जिसके चलते अब कोई भी व्यक्ति जितना चाहे स्टॉक कर सकता है जिसके कारण गरीब किसान को अपना ही बीज तीन से चार गुना अधिक दाम देकर खरीदना पड़ रहा है। अमानक बीज की बुआई कर रहे बाबूलाल मेड़ा ने कहा कि अब जैसा भी बीज मीले भगवान भरोसे बो रहे है। आपको बता दे अंचल में सोयाबीन किल्लत का व्यापारी जमकर फायदा उठा रहे है वही गरीब किसान की पहुँच से दूर सोयाबीन के कारण वे अपने खेत मे मक्का, कपास व तुअर बो रहे है जो आने वाले समय में सोयाबीन में तेजी लाएगी वही इससे खाद्य तेलों पर भी असर पड़ेगा जिसका खामियाजा महंगाई के रूप में सबको भुगतना पड़ेगा। इस विषय पर थांदला कृषि विभाग प्रभारी गंगाराम चैहान का कहना है कि किसी भी दुकान का निरीक्षण आदि उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जाएगा वही इस संदर्भ में आप उनसे बात कर सकते हो। तहसील खाद्य निरीक्षक उदयसिंग काग का कहना है कि वे अभी इंदौर है आने पर चर्चा करते है।


ग्राम छापरी में 150 के विरूद्ध 260 वैक्सीनेशन हुआ, कलेक्टर ने बधाई दी


jhabua news
झाबुआ। आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ग्राम छापरी (रामा) में उप स्वास्थ्य केन्द्र छापरी पहुंचे यहां पर टीकाकरण के लिये होड लगी हुई थी। जिले से इस केन्द्र को 150 वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्ध में दोपहर 2 बजे तक 260 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया था। कलेक्टर ने तहसीलदार श्री आशीष राठौर, बीएमओ डाॅ. श्री शैलेस बबेरिया एवं जिला स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत एवं स्टाॅफ को बधाई दी। यहां पर टीका लगवाने वालो की होड लगी हुई थी। यहां पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एम.एल.टाॅक, ग्राम पंचायत छापरी के सरपंच एवं सांसद प्रतिनिधि श्री दिनेश अमलियार उपस्थित थे। इस सेंटर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक भी प्रातः वैक्सीनेशन के समय पहुंचे थे एवं ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिये आव्हान किया था। जिसका परिणाम यह रहा कि आज लक्ष्य से कई गुना यहां पर वैक्सीनेशन हुआ। 


ग्राम झकनावदा में 500 के विरूद्ध 500 वैक्सीनेशन हुआ, कलेक्टर ने बधाई दी


jhabua news
झाबुआ, । आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ग्राम झकनावदा (पेटलावद) में शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में स्थापित टीकाकरण केन्द्र पहुंचे यहां पर टीकाकरण के लिये बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे। जिले से इस केन्द्र को 500 वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्ध में दोपहर 4 बजे तक 500 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया था। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत, बीएमओ डाॅ. श्री डाॅ.एम.एल.चैपडा, जिला स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, तहसीलदार श्री जितेन्द्र अलावा, नायब तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एन.एस.चैहान एवं सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश कासवा, श्री पुनमचंद जी कोठारी के प्रयासों की सराहना की एवं आव्हान किया की यहां पर जो शेष टीकाकरण के लिये रह गये है। उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क कर सम्पूर्ण झकनावदा में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाए ऐसे प्रयास किए जाए। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश कासवा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जन शिक्षक श्री पुनचंद कोठारी एवं गणमान्य नागरिकों के आग्रह पर टीकाकरण केन्द्र के समीप उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय पहुचें यहां पर जन सहयोग से पुस्तकालय, खेल सामग्री, आरओ, कम्प्यूटर, वाद्ययंत्र आदि दिये गये है। यहां पर अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये कलेक्टर महोदय से आग्रह किया। कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल जिला प्रशासन एवं जन सहयोग के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया। यहां की व्यवस्था देखकर प्रशंसा व्यक्त की। यहां पर बडी संख्या में प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिनसे कलेक्टर महोदय द्वारा चर्चा की गई।


ग्राम रामनगर में 175 के विरूद्ध 175 वैक्सीनेशन हुआ, कलेक्टर ने बधाई दी


jhabua news
झाबुआ,। आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ग्राम रामनगर (पेटलावद) में उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम रामनगर विकास खण्ड पेटलावद में स्थापित टीकाकरण केन्द्र पहुंचे यहां पर टीकाकरण के लिये बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे। जिले से इस केन्द्र को 175 वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्ध में दोपहर 5 बजे तक 175 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया था। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत, बीएमओ डाॅ. श्री डाॅ.एम.एल.चैपडा, तहसीलदार श्री जितेन्द्र अलावा, नायब तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एन.एस.चैहान के प्रयासों की सराहना की एवं आव्हान किया की यहां पर जो शेष टीकाकरण के लिये रह गये है। उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क कर सम्पूर्ण रामनगर में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाए ऐसे प्रयास किए जाए एवं जिले में अभी तक कोई भी ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद एवं जिले का कोई भी वार्ड ने अपना दावा प्रस्तुत नहीं किया है जिसमे शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका हो। मेरे द्वारा इन्हें व्यक्तिगत पुरूस्कार तो दुंगा ही साथ ही सार्वजनिक मंच से भी सम्मानित करूंगा। कलेक्टर ने आव्हान किया कि शत-प्रतिशत टीकाकरण करवा कर अपने क्षेत्र को गौरान्वित करे। इस दौरान प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


खाटला बैठक ग्राम काजली डुंगरी (मेघनगर) में पहुंचे श्री सिद्धार्थ जैन

  

jhabua news
झाबुआ,। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ग्राम पंचायत काजली डंुगरी जनपद पंचायत मेघनगर मंे ग्रामीणों के साथ खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों के साथ रूबरू हुए। ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये ग्राम में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने का आव्हान किया। इस संबंध में किसी भी प्रकार का भय, भ्रांति या अफवाह में नहीं आए। आप टीका लगवाकर स्वयं को सुरक्षित करे एवं अपने परिवार को सुरक्षित करे। अपने पडोसियों को सुरक्षित करे। जिससे आप इस महामारी का मुकाबला कर पाएगें। ग्रामीणों ने आश्वासन दिया की हमारे ग्राम पंचायत के सभी ग्रामों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाएगें। इस दौरान श्री जैन द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास ग्राम कचलदरा, माण्डली और ग्वाली के अपूर्ण आवासों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। आवास पूर्ण नहीं करवाया जाता है तो आपके विरूद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है। अतः निर्धारित समयावधि में आवास पूर्ण करे। श्री जैन ने कहा कि यदि आपका आवास स्वीकृत हो चुका है तो तत्काल नीव डाल ले। आपको तत्काल राशि मिल जाएगी एवं प्लिथं लेवल पर कार्य करने पर तत्काल ही दुसरी किस्त आपको जारी कर दी जाएगी। शासन के पास इस समय पर्याप्त राशि है। इसका उपयोग कर लेवे। खाटला बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर के श्री विरेन्द्र सिंह रावत, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत (आवास) श्रीमति संगीता गुंडिया एवं ग्राम पंचायत काजली डुंगरी के सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य श्री भुरका भाई एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। यहां पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा यहां पर वृक्षारोपण भी किया।


झाबुआ जिले के आर.के.एस.के. साथिया का हुआ शत्-प्रतिशत् कोविड-19 टीकाकरण 


jhabua news
झाबुआ। जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तर पर जुड़े 18 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर/किशोरी ‘’साथिया’’ ने स्वयं का शत्-प्रतिशत कोविड-19 टीका लगवाकर जनसमुदाय को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कुल 362 साथिया ऐसे है जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के है, महा अभियान के दौरान 352 साथिया का प्रथम डोज वेक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है। आदिवासी आंचल होने के कारण ग्रामीणों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगने वाले टीके को लेकर भ्रांतियां व्याप्त थी, इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यक्रम अंतर्गत्‍ा जुडे परामर्शदाता एवं प्रशिक्षक ग्राम स्त‍र पर साथिया के साथ मिलकर घर-घर जाकर 20430 लोगों को कोविड-19 टीका लगवाने हेतु जागरूक करने का कार्य किया। जिसके तहत साथिया ने ग्राम की आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कार्यक्रम के प्रशिक्षक एवं अन्‍य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर पीले चावल रखकर टीका लगवाने हेतु अभियान चलाकर आव्हान किया साथ ही गांव में नारा लेखन कर कोरोना से बचाव के बारे जन-जागरूकता फैलाई। जिससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने आगे आकर कोविड-19 का टीकाकरण कराया। आज दिनांक तक साथियां एवं आरकेएसके टीम के द्वारा लगभग 7000 लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है, जो कि कार्यक्रम के तहत एक बड़ी उपलब्धि है।  आज टीकाकरण महा अभियान के दौरान पेटलावद-रामा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री वालसिंह मेडा की उपस्थित में साथिया ने ग्राम झकेला में कोविड-19 का टीका लगवाया। जिले में चलाये जा रहे टीकाकरण महा अभियान के तहत जिला कलेक्टेर श्री सोमेश मिश्रा ने अभियान का जायजा लेने के लिए पेटलावद ब्लॉक के टीकाकरण केन्द्रों का दौरा किया तथा टीका लगवा रहे किशोर/किशोरी साथिया को प्रोत्साहित किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. श्री आर.आर.खन्ना, प्रभारी जिला समन्वयक प्रवीण यादव तथा फेमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के परियोजना समन्वयक श्री अजहर उल्लाम खान द्वारा कार्यक्रम से जुडे परामर्शदाता, प्रशिक्षक एवं साथिया के साथ रणनीति तैयार कर अभियान को गति दी तथा साथिया के माध्य्ाम से पूरे जिले के प्रत्येक गांव में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाया जाने हेतु आगामी रणनीति तैयार की। विभाग के मुखिया डॉ. जे.पी.एस. ठाकुर ने इस प्रकार आरकेएसके टीम एवं साथिया द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा गया की ऐसे माहौल में कार्यक्रम के साथिया ने ग्रामीणजनों को प्रेरित करने का जो कार्य किया हैं वह बहुत ही सराहनीय है जिससे जिले में कोविड-19 टीकाकरण को गति मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: