झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 जून 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जून

भाजपा मंडल पारा ने मनाया डॉ मुखर्जी का बलिदान दिवस, बूथ स्तर पर किया तीन सौ पौधों का वितरण


jhabua news
पारा। एक देश एक प्रधान एक विधान एक निशान का नारा देने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी पारा मंडल के अध्यक्ष श्री  सज्जन सिंह अमलियार के नेतृत्व में नवापाड़ा हनुमान मंदिर पर वृक्षारोपण कर  पुण्यतिथि मनाई संचालन मंडल महामंत्री श्री रोमी राज सेन द्वारा किया गया, पारा मंडल के अंतर्गत सभी बूथ पर वितरित किए पौधे प्रति बूथ 5 पौधे के हिसाब से कुल 300 पौधे वितरित किए कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं जिला महामंत्री श्री सोम सिंह सोलंकी ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना एवं भारतीय जनता पार्टी का उदय कैसे हुआ और पार्टी का विस्तृत रूप  में निर्माण हुआ कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक जिला महामंत्री सोम सिंह  जी सोलंकी बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह अमलियार मंडल महामंत्री अर्जुन बबेरिया रोमी राज सेन पूर्व जिला मंत्री दिलीप डावर एवं युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी एवं किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री शेकू रावत एवं मंडल उपाध्यक्ष श्री जुवान सिंह चैहान, मंडल कोषाध्यक्ष किशन जी पंचाल, मंडल मंत्री श्री सतीश अजनार, भारतीय जनता पार्टी के क्षत्रिय कार्यकर्ता श्री वाल सिंह मसानिया, उमेश डामोर, कांतिलाल भूरिया, सोमला भाई, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे आभार मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया!


पार्टी नेताओं ने चित्र पर माल्यार्पण कर दी डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि’, ’प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर शुरू हुआ 11 पौधे रोपने का अभियान’, झाबुआ मंडल में 68 वी पुण्यतिथि पर 68 पोधे रोपे गए


jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पार्टी के नेताओं  ने उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। पार्टी के  उर्जावान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मां पूर्व जिला अध्यक्ष दोलत भावसार जिला महामंत्री तीनों  कृष्णपाल सिह गंगा खेड़ी  सोम सिंह सोलंकी गौरव खंडेलवाल जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव प्रवीण सुराणा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक महामंत्री जुवान सिंह गुण्डिया जिला आई टी सेल प्रभारी अर्पित  कटकानी बंटू भदोरिया राज थापा किशोर भाबोर अजय डामोर सहित  कार्यकर्ताओ सहित पार्टी पदाधिकारियों ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में  डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया। इस अवसर पर जितेंद्र पंचाल नगर मंत्री राजा ठाकुर  शेलैन्दृ सिंगार जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर  सहित बड़ि संख्या में उपस्थित थे।


जिले भर में हुए कार्यक्रम, शुरू हुआ प्रत्येक बूथ पर पौधारोपण अभियान

डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिले भर में कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके विचारों, व्यक्तित्व एवं उनके योगदान पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से  झाबुआ जिले के प्रत्येक बूथ पर 11 पौधे लगाने का अभियान शुरू हुआ। यह अभियान डॉ. मुखर्जी के जन्मदिवस 06 जुलाई तक चलेगा।


झाबुआ के कालिका माता मंदिर धर्मषाला में टीकाकरण षिविर का आयोजन कर 4 वार्डों के 150 से अधिक रहवासियों को लगाया गया टीका

  • पं. मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नव मनोनीत भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव एवं जिला मंत्री विष्वनाथ सोनी का किया स्वागत
  • नगरपालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ ने षिविर का किया अवलोकन

jhabua news
झाबुआ। जिला प्रषासन, नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शहर के वार्ड क्र. 8 में वार्ड क्र. 6,7, 8 एवं 9 के रहवासियों के लिए टीकाकरण षिविर का आयोजन स्थानीय नेहरू मार्ग स्थित कालिका माता मंदिर स्थित धर्मषाला में रखा गया। शुभारंभ भाजपा की ओर से प. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। बाद अतिथि के रूप मे उपस्थित नव-मनोनीत भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव एवं जिला मंत्री विष्वनाथ सोनी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत हुआ। शुभारंभ बाद षिविर का अवलोकन करते नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार के साथ नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया भी पहुंचे। षिविर में शाम 5 बजे तक चार वार्डों के करीब 150 के रहवासियांे ने पंजीयन करवाकर वैक्सीन लगवाया। जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद प्रीती जितेन्द्र पंचाल ने बताया कि षिविर सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियांे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, भाजपा जिला मंत्री विष्वनाथ सोनी ने पं. श्यामप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बाद इस दौरान उपस्थित पार्षद पति जितेन्द्र पंचात के साथ भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया, मंत्री राजेष थापा (राजूभाई) आदि ने संयुक्त रूप से नवीन जिला उपाध्यक्ष श्री यादव एवं नवीन भाजपा जिला मंत्री श्री सोनी का पुष्पामाला पहनाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर वार्ड नंबर 9 से पार्षद पति संतोष कहार भी उपस्थित रहे।


नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ ने किया षिविर का अवलोकन

षिविर का दोपहर में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के साथ नगरपालिका की शहरी आजीविका मिषन प्रभारी अनिषा राजसिंह, सामाजिक न्याय विभाग की अधिकारी सुश्री निधि ठाकुर आदि ने भी अवलोकन किया और टीकाकरण की स्थिति जानी। षिविर सुबह 10 से शाम करीब 5 बजे तक चला। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से संगीता कतिजा, शाईन फातिमा मसंूरी, सुनिता वसुनिया, मीना गुंडिया, ममता वसुनिया, तुलसी डामोर के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंदा धाकड़े एवं दीपिका डामोर तथा नगरपालिका से अषोक भाबोर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। वहीं वार्ड क्र. 8 से सांसद प्रतिनिधि विक्रांत परमार, आयुष जैन, अजय अरोरा आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।


150 से अधिक रहवासियों ने लगवाया वैक्सीन

शिविर में सुबह से लेकर शाम तक 4 वार्डों के 150 से अधिक महिला-पुरूषांे और युवाओं ने वैक्सीन लगवाकर जागरूकता का परिचय दिया। पहले षिविर स्थल पर उनका पंजीयन कर आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर दर्ज किया गया। बाद टीका लगवाकर सेल्फी पाईंट पर सभी ने सेल्फी भी ली। षिविर के अंत में आभार पार्षद पति जितेन्द्र पंचाल ने माना।


एकता परिषद् ने विभिन्न ग्रामांें में धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार का किया वितरण, 100 महिलाओं को राहत किट भी प्रदान किए


jhabua news
झाबुआ। कोविड आपदा राहत अभियान अंतर्गत एकता परिषद जन-संगठन के माध्यम से गंाव ग्राम रातीमाली, झूमका बाकी में धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणसिह परमार, राष्ट्रीय महासचिव अनिषभाई, परयोग समाज सेवी संस्था के सचिव अरूनभाई, एकता परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रद्धा कश्यप, जिला सह-संयोजक दुर्गा पंवार, ग्राम के मुखिया रणसिह, बहादुर भाई, मकनाभाई, शकरभाई, धर्मेन्द्र आदि की मोजूदगी मे 100 महिलाओं को राहत किट भी प्रदान किए गए।


महिलाआंे ने प्रसन्नता व्यक्त की

ज्ञातव्य रहे कि लोकडाउन मे सभी आंगनवाडी कंेद्र बंद होने से बच्चों एवं गर्भवती महिलाआंे को कुछ भी सामग्रीयां नहीं मिल पा रहीं थी। राहत सामग्रीयां प्राप्त करने के बाद महिलाआंे ने खुषी जाहिर की। एकता परिषद् की ओर आगामी दिनांे में भी शेष बची करीब 200 महिलाओं को भी राहत किट प्रदान किए जाएंगे। अंत में पधारे सभी अतिथियों के प्रति आभार संगठन की जिला सह-संयोजक दुर्गा पंवार ने माना।


देश विरोधी शक्तियों के विरुद्ध जैन समाज द्वारा राष्ट्रीय आंदोलन प्रारंभ झाबुआ में एसडीएम को दिया गया ज्ञापन।


jhabua news
झाबुआ। 23 जून को जैन समाज द्वारा देश भर में 500 से अधिक स्थानों पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया झाबुआ में भी राष्ट्र विरोधी एवं धर्म विरोधी भावनाओं का प्रचार प्रसार एवं देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक एवं अराजकतावादी संगठन अनूप मंडल को अनलॉफूल ऐक्टिविटीज  प्रिवेंशन एक्ट 1967 के सेक्शन 3 व 4 के प्रावधानों के अंतर्गत गैरकानूनी संगठन अधिसूचित करने एवं भारत भर में प्रतिबंधित संगठन घोषित करने संबंधी राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आयोजन भारत भर के जैन समाज के सभी संप्रदायों का सर्वोच्च शिखर संगठन राष्ट्रीय जैन संगठन के द्वारा किया जा रहा है। इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत 23 जून को जैन समुदाय द्वारा देश भर में 500 से अधिक स्थानों पर स्थानिक प्रशासन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन दिए गए। पिछले 5 दशकों से अनूप मंडल द्वारा सनातन धर्म और जैन धर्म के विरोध में देश के विभिन्न स्थानों पर तथा समाज माध्यमों द्वारा जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है। अनूप मंडल की विभिन्न राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में प्रमुख रूप से कोरोना का प्रादुर्भाव भारत द्वारा करने का प्रचार प्रसार तथा कोरोनावायरस वैक्सीनेशन भारत की प्रजा को मारने का षड्यंत्र और संबंधी प्रचार-प्रसार का समावेश है । इसी परिप्रेक्ष्य में झाबुआ शहर में 23 जून को नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर के नेतृत्व में राष्ट्रीय जैन संगठन के मार्गदर्शन अनुसार सकल जैन श्री संघ के समाजसेवी यशवंत जी भंडारी ,प्रदीप जी संघवी , वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश जी डोशी ,शिरिष जी शाह ,आशीष जी डोशी ,विजय जी शाह ,भरतपुर के ट्रस्टी मनोहर जी छाजेड़ ,प्रमोद भंडारी ,अनिल रुनवाल ,रिंकू रुनवाल आदि सकल जैन श्री संघ द्वारा प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एस. डी. एम. श्री बघेल को सौंपा गया ।


जिला कार्यालय पर  माननीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवकैलाश विजयवर्गीय का उद्बोधन भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सुना गया। 


jhabua news
झाबुआ के जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पश्चिम बंगाल के प्रभारी माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी का उद्बोधन सुनते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सुराणा जिला महामंत्री  तीनों सोमसिंह सोलंकी कृष्ण पाल सिंह गंगाखेडी  गोरव खण्डेलवाल भाजपा जिला मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर आई टी सेल प्रभारी अर्पित   कटकानी पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल हुए। 


पेंशन एसोसिएशन ने प्रेरक का धर्म निभाया- वार्ड में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन


jhabua news

झाबुआ, 23 जून 2021। वार्ड नम्बर 8 कालिका माता मंदिर परिसर में वार्ड के पार्षद द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर शत-प्रतिशत वैक्सीन के लिये प्रयास किया। वहीं पर जिला प्रशासन द्वारा पे्ररक के रूप में नियुक्त पेंशन एसोसिएशन के वरिष्टजनों द्वारा अपना अमूल्य सहयोग एवं मदद स्वास्थ्य अमले के साथ की। यहां पर पार्षद एवं पेंशन एसोसिएशन के श्री भेरूसिंह जी सोलंकी उपस्थित थे।


राणापुर व पारा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई


jhabua news
झाबुआ,। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत जिले में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण कारवाही संपादित की जा रही है खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि राणापुर एवं पारा में औचक निरीक्षण कर दुकानों से खाद्य सामग्री की जांच की जा रही है साथ ही राणापुर में नमकीन निर्माता जय बजरंग नमकीन नमकीन निर्माण का निरीक्षण किया गया जहां से नमकीन निर्माण में प्रयुक्त बेसन का नमूना जांच वास्ते लिया गया है। साथ ही पारा में सुबह राजगढ़ रोड स्थित श्री विश्वकर्मा दूध डेरी का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर दुकान में लगभग 30 किलोग्राम में रखे पनीर का मापक स्तर की जांच वास्ते नमूना लिया गया। भोपाल स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में लगातार अभियान चलाया जा कर सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं के खाद्य पंजीयन लाइसेंस बनवाए जाएंगे। साथ वह सभी दुकानदार जिनके द्वारा पूर्व में लाइसेंस प्राप्त किया गया है। वह भी अपने लाइसेंस की वैधता अवधि समाप्ति पूर्व नवीनीकरण करवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान समस्त दुकानदारों जिनके द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करवाया गया है के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी।


15 आक्सीजन कंसंटेटर ट्रांसफार्म रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र को प्रदान, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया


jhabua news
झाबुआ। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो में सहायता एवं मदद करने के लिये निरन्तर ही जिला प्रशासन को सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज प्रातः ट्रांसफार्म रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा 15 आक्सीजन कंसंटेटर जिला प्रशासन को प्रदान किये गए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा /ज्त्प्थ्वनदकंजपवद के प्रयासों की सराहना की। जिसमें संस्था द्वारा पेटलावद ब्लाक में भी आक्सीजन पूर्ति बनाये रखने के लिये ग्रामीण सीएचसी और पीएचसी में 15 आक्सीजन सिलंेण्डर का सहायोग दिया गया था। आज अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डाॅ. जे.पी.एस.ठाकुर एवं श्री सुहेल अहमद जिला प्रबन्धक ट्रांसफार्म रूरल इंडिया फाउन्डेशन एवं श्री यशंवत भण्डारी सदस्य बाल कल्याण द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया। यह आक्सीजन कंसंटेटर पीएचसी पारा को-3, पीएचसी कालीदेवी-3, पीएचसी मदरानी को-2, पीएचसी पीथनपुर को-2, पीएचसी मेघनगर को-3, पीएचसी रंभापूर को-2, प्रदान किये गये। इस दौरान प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: