नोएडा में 30 जून को नहीं होगा कोविड टीकाकरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 जून 2021

नोएडा में 30 जून को नहीं होगा कोविड टीकाकरण

no-vaccine-in-noida-on-30-june
नोएडा, 29 जून, गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कहा है कि 30 जून यानी बुधवार को जनपद में कोविड टीकाकरण अभियान बंद रखेगा। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। 30 जून के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले सभी लाभार्थियों का टीकाकरण छह जुलाई को कराया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि 30 जून को जनपद में निर्धारित सत्र स्थलों पर होने वाले सभी कोविड टीकाकरण को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। एक जुलाई को टीकाकरण कार्यक्रम सभी सरकारी केंद्रों पर पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक होंगे। इस बीच कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे शुरू किया गया है और जनपद में करीब 600 लोगों के नमूने लिए गए हैं। राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं शोध संस्थान की निदेशक डॉक्टर शालिनी सिंह ने बताया कि यह जिले में चौथे चरण का सीरो सर्वे है। इसकी रिपोर्ट डेढ़ महीने में आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: