झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जुलाई

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिग अभियान पाईट लगाकर कि वाहनो कि जांच   


jhabua news
पारा । पुलिस चैकी पारा ने आज ने आज राजगढ रोड पर रातिमाली अस्पताल के समिप वाहन चेकिग अभियान के तहत पाईट लगाया व वाहनो के कागज के जांच किं।  पारा पुलिस चैकी प्रभारी रामसिह चैहान ने बताया कि झाबुआ  पुलिस अधिक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन आज राजगढ रोड रातिमाली मे वाहन चंेकिग पाईट लगाया जिसमे आरसी बुक बिमा ड्रायविग लाइसेन्स आदी कि जांच कि । श्री चैहान बताया कि वाहन चंकिग अभियाान मे प्रत्येक वाहन कि चेकिग बडी बारकी से कि जा रही हे। वाहन के कागज देखने के पश्चात वाहन के चेंचिस इन्जिन नम्बर का भी मिलान किया जा रहा हे। साथ ही बडे वाहनो की भी जांच कर कि जा रही ताकी किसी प्रकार के अवेध वस्तु का परिवहन न हो साथ ही अपराधिक प्रवृति व असामजिक तत्वो के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा हें। इस अवसर पर एएसआई लालसिह चैधरी आरक्षक राजेन्द्र चोहान उमेश एलाम व एसएफ जवान सुरज भी उपस्थित थे।  

    

ओवरलोड बालु रेत परिवहन करने वाले वाहनो कि विरुद्ध कार्यवाही करने कि मांग


jhabua news
पारा । आज शनिवार को पारा नगर के मिडियाकर्मी व भाजपा अजा मोर्चा के जिला महामंत्री ने पारा नगर से प्रतिदिन ओवर लोड रेत भरकर ले जारहे वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही करने कि मांग को लेकर पुलिस को दिया आवेदन। नगर के मिडिया कर्मी व भाजपा अजा मोर्चा के जिला महामत्री शेलेन्द्र राठोर ने पारा केे रास्ते राजगढ कि तरफ अवेध ओवरलोड बालु रेत भर कर लेजा रहे वाहनो के विरुद्ध पारा पुलिस चोकी प्रभारी रामसिह चोहान को ज्ञापन देकर कार्यवाही कि मांग की। श्री राठोर ने अपने ज्ञापन मे चैकी प्रभारी को बताया राजगढ राणापुर रोड से प्रतिदिन 40 से 50 ओवरलोड वाहन बालु रेत भर कर टेक्टर ट्रक ट्राले व डम्फर आदी भर कर निकल रहे हे जिससे राजगढ राणानुर व्हाया पारा मार्ग कई जगह से क्षतिग्रस्त को गया हे एसे मे बारिस के चलते उक्त रोड के पुरी तरह से उखड जाने कि संभावना हे। ज्ञापन मे यह भी कहा गया हे कि उक्त राजगढ राणापुर व्हाया पारा रोड प्रधानमांत्री सडक मे बना होकर 8 टन भार वहन कि क्षमता हे किन्तु इस मार्ग पर प्रतिदिन 40 टन से अधिक के भार वाले वाहन निकल रहे हे। जोकि प्रधानमंत्री सडक के नियम का उल्लघन हे। श्री राठोर ने इस मार्ग से निकलने वाले सभी 40 से 50 वाहनो पर शिघ्र कार्यवाही करने कि मांग की हे। 


भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित तृतीय ई चिंतन  वर्ग अम्बा पेलेश  में संपन्न। 

 

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित त्रतिय ई प्रशिक्षण वर्ग वर्चुअल मीटिंग स्थानीय अंबा पैलेस गार्डन में आयोजित की गई  बैठक के पूर्व त्रतिय ई प्रशिक्षण वर्ग का स्थानीय शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक   जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय दुर्गा बेन पडियार जिला महामंत्री सर्व कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी सोम सिंह सोलंकी गोरव खण्डेलवाल बसंती बारीया ज्योति जोशी ने भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी  के चित्र सम्मुख  दीप प्रज्वलित कर  किया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि तृतीय  ई वर्चुअल वर्ग प्रशिक्षण शिविर को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास जी भगत ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार एवं  कार्य  विषय पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों  जिले के पदाधिकारियों जिला कार्यकारिणी सदस्यों मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्रीयो मंडल अध्यक्क्षो मंडल महामंत्रीयो जिला पंचायत सदस्यों  पार्षदों एवं कायकर्ताओ को विषय से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्रदान किया एवं सारगर्भित व सुक्ष्म जानकारी प्रदान कर कायकर्ताओ को ओतप्रोत किया इस अवसर पर क्षेत्र के भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु भुरीया  सत्येंद्र यादव ऱाजमल पडियार जिला कोषाध्यक्ष महावीर जैन मंत्री संगीता पलाशीया भुपेश भानपुऱीया विश्वनाथ सोनी सहित जिले के अपेक्क्षीत सैकड़ों  कायकर्ताओ पदाधिकारियों की उपस्थिति ऱही।


केन्द्रीय नेत्रत्व व प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया 


jhabua news
झाबुआ । केन्द्रीय मंत्रिमंडल पुर्नगठन में पिछड़ा वर्ग को सम्मानजनक  स्थान प्रदान करने पर  आभार व्यक्त कियाउक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रति केन्द्र सरकार में 27 मंत्रीयो को शामिल करने पर व पिछड़ा वर्ग को सम्मान प्रदान करने पर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता के नेत्रत्व में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक व जिला महामंत्री सोमसिह सोलंकी गोरव खण्डेलवाल जिला कोषाध्यक्ष महावीर जैन सत्येंद्र यादव राजमल पडियार भुपेश भानपुरीया  मेगजी अमलीयार सचीन प्रजापति अंकुर पाठक भारत सिंह राठोड आदि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कायकर्ताओ की गरिमामयी उपस्थिति में खुशी का इजहार करते हुए मिठाईयाँ खिलाकर गगन भेदी नारो के साथमाननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की गई।


यूनिकोड यहां तीन दिन बाद फिर शुरू हुआ वैक्सिनेशन सेंटर पर लगी भीड़ - 21 सेंटर पर लगेंगे 3500 डोज


jhabua news
थांदला। शासन प्रशासन के साथ जनता की समाजसेवियों की कोरोना संक्रमण से बचाव के रूप में वेक्सीन को लेकर चलाई जा रही जन जागृति का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। आज जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचल के सभी केंद्र पर प्रातः 8 बजे से भीड़ देखी जाने लगी है। थांदला ब्लॉक में 21  वैक्सीनेशन सेंटर पर कुल 3500 डोज लगाए जाएंगे वही नगर में कन्याशाला व वागड़िया फलिया स्कूल मात्र दो सेंटर होने से भारी भीड़ देखने को मिली जहॉ महज 220 - 220 डोज उपलब्ध हुए है जबकि ग्राम सेमलपाड़ा में ग्रामवासियों व समाजसेवी की मांग पर 500 डोज की मांग की गई थी जिसे स्थानीय प्रशासन ने पूरा किया। इधर कन्याशाला में अनेक लोग कम वैक्सीन उपलब्ध होने पर मायूस होकर घर जाते भी देखे गए तो कई के नम्बर भी तीन से चार बार चक्कर लगाने के बाद आ रहे है वही ऑफ लाइन पंजीयन की धीमी रफ्तार के चलते लोगो को तीन से चार घंटे में वैक्सिन लग रही है। लोगों में इसे लेकर रोष है वही नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी संजय भाबर, प्रशांत उपाध्याय, पार्षद समर्थ उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव परमार सहित अनेक जन स्थानीय कन्याशाला पहुँचे जहाँ व्यवस्था में सुधार करवाते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने तत्काल सेंटर पर लोगों को बैठने की व्यवस्था में सुधार करते हुए टेंट लगवाया व पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई वही बीएमओ डॉ अनिल राठौड़ ने नागरिकों की परेशानी दूर करने का आश्वासन देते हुए सभी को टोकन सिस्टम से बैठने की व्यवस्था की, उन्होंने बताया कि तीन दिन बाद वैक्सीनेशन शुरू होने से व प्रथम, द्वितीय व युवाओं के एक ही स्थान पर एक साथ वैक्सिन लगने से व्यवस्था प्रभावित हुई है, वही बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्होंने जल्द इसी स्थान पर एक सेंटर ओर शुरू करने की बात भी कही।  बैठने की जिम्मेदार व्यवस्था में सुधार की बात कह रहे है।


थांदला में मोबाइल चोर सक्रिय - पार्षद व युवती के हाथों से मोबाइल छीनकर भागे चोर


थांदला । नगर में इन दिनों मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है। शाम होते ही सुनसान पड़ी सड़कों पर अक्सर घूमने जाने वाले राहगीर इसका शिकार हो जाते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 14 के पार्षद लीला मीकू (भंगार वाले) जब घूमने निकले तब उनके साथ पेट्रोल पम्प कॉलोनी के निकट मुख्य सड़क पर अज्ञात व्यक्ति मोबाइल छीनकर भाग खड़े हुए। इसी प्रकार एमजी रोड की रहने वाली जयश्री धानक अपनी फ्रेंड के साथ घूम कर अपने घर लौट रही थी तभी विजय स्तंभ के यहां पीछे से मोटरसाइकिल पर भी कुछ अज्ञात बदमाशों ने गले पर झपट्टा मार हाथ में मौजूद मोबाइल छीन कर भाग खड़े हुए। चश्मदीदों का कहना है कि ये अज्ञात बदमाश युवा ही है जिनकी उम्र करीब 18 से 25 वर्ष की रही होगी। ये सभी वारदात पुलिस थाने के करीब हुई है इससे इन बदमाशों के बुलन्द हौसलें पुलिस को चुनोति देते नजर आते है। फिलहाल पुलिस मोबाइल छीने जाने की घटना पर बिल व अन्य जानकारी मांगते हुए रिपोर्ट लिखने से कतराती नजर आ रही है।


मीडिया एडवोकसी कार्यषाला सम्पन्न


jhabua news
झाबुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  के कार्यलय में आज दोपहर 11 बजे मीडिया एडवोकसी कार्यषाला सम्पन्न हुई। इस कार्यषाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डाॅ. जे.पी.एस. ठाकुर, डाॅ. श्री राहुल गणावा, डाॅ. श्री गाडरिया, डाॅ. श्री खान एवं बडी संख्या में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस कार्यषाला में आयुष्मान भारत निरामयम मध्य प्रदेष के संबंध में आयोजित थी। आयुष्मान कार्ड जिले में जनगणना वर्ष 2011 एसईसीसी डाटा, सामाजिक, आर्थिक जातिय जनगणना में आवेदक का नाम या संबंध योजना कार्ड धारक या परिवार खाद्यान्न पात्रता पर्ची (राषन कार्ड धारक) पात्र हितग्राही माने जाएगें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये आईडी कार्ड के साथ अन्य कोई एक फोटो जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड , ड्राइवींग लाईषेंस आदि लेकर लोक सेवा केन्द्र या काॅमन सर्विस सेंटर मंे जाकर सःषुल्क 30 रूपयें में पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनावा सकते है। जिले में अधिक से अधिक लोग इस कार्ड को बनाए, स्वयं एवं अपने परिवार के इलाज हेतु निःषुल्क षासकीय एवं निर्धारित नीजी अस्पताल में इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये यह कार्यषाला आयोजीत थी। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये जनजागृति हेतू मीडिया एडवोकसी कार्यषाला आयोजीत की गई थी। जिसका मुख्य उद्देष्य अधिक से अधिक जिले में आयुष्मान कार्ड बन सके। इस दौरान श्रीमती कमला राठौर एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुषवाह उपस्थित थे।


कृषि विभाग परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा द्वारा आज प्रातः कृषि विभाग परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुच कर वृक्षारोपण किया। यहां पर उपसंचालक कृषि द्वारा पुष्प गुच्छ से कलेक्टर महोदय का स्वागत किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जेे.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनाष, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग श्री नगीन रावत, आत्मापरियोजना संचालक श्री गौरीषंकर त्रिवेदी, तहसीलदार श्री प्रवीण अहोरिया, कृषि विभाग के श्री संतोष मौर्य, श्री एच.एस.चैहान, श्री एस.के. जोषी एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुषवाह उपस्थित थे। इनके द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। यहां पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: