झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जुलाई

जिले की सीमा पर प्रभारी मंत्री का जोरदार स्वागत


jhabua news
झाबुआ ।  जिले के प्रभारी मंत्री इन्दर सिंह परमार का झाबुआ जिले में प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम झाबुआ आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया । उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री माननीय इन्दर सिंह परमार के भव्य स्वागत केलिए भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के नेत्रत्व में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा भाजपा जिला महामंत्री तीनों सोमसिह सोलंकी कृष्ण पाल सिंह गंगाखेडी गोरव खण्डेलवाल जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव राजैंन्द्र उपाध्याय राजमल पडियार जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर जिला मंत्री ज्योति जोशी भुपेश भानपुरीया मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक पारा मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह अमलीयार मदरांनी मडल अध्यक्ष सेवा डामोर नौगांव मंडल अध्यक्ष ज्ञानी जेल सिह भाबर  पेटलावद मंडल अध्यक्ष संदीप माण्डोत  खवासा मंडल अध्यक्ष तोलसिह गणावा रामा मंडल अध्यक्ष किशन  भुरीया सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिले की सीमा में प्रवेश करते ही शानदार स्वागत किया गया 


आश्रित परिवारों को सहायता राशि भेंट की


jhabua news
थांदला।  कोविड-19  महामारी के दौरान दिवंगत हुए  थांदला  विकासखंड  के अध्यापक संवर्ग के  5  माध्यमिक शिक्षकों के आश्रितों को जिला कोविड-19हेल्प कोर ग्रुप द्वारा निर्णय लिया जा कर निर्धारित की गई  समस्त संकुल के शिक्षकों द्वारा एकत्रित सहयोग राशि में से 21000- 21000 हजार  रुपए नगद राशि लिफाफे द्वारा श्रीमती आरती स्वर्गीय श्री जगदीश वसुनिया श्रीमती हुरपाली  स्वर्गीय श्री बावनसिंह खड़िया श्रीमती अर्चना स्वर्गीय  श्री  जोजु  मचार श्रीमती प्रीति स्वर्गीय श्री विजय वडखियां श्रीमती अनीता स्वर्गीय श्री अनिल डामोर को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय थांदला श्री  स्वरूप नारायण श्रीवास्तव श्री बाबू सिंह डामोर प्रांतीय उपाध्यक्ष ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खवासा के प्रभारी प्राचार्य श्री योगेश मोदी शासकीय  बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  उत्कृष्ट थांदला  प्रभारी प्राचार्य  श्री संजय धानक हाई स्कूल बेढ़ावा प्रभारी प्राचार्य श्री  सब्बू कामलिया लेखापाल श्री टाक साहब श्री राजू राठौड़ श्री कैलाश शर्मा जन शिक्षक श्री करण सिंह खोखर श्री राम सिंह सोलंकी रामचंद्र भूरिया श्री संयम शर्मा सुवाल बारिया आदि समस्त उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा लिफाफे सौपे गए उक्त जानकारी  श्री बाबूसिंह डामोर  प्रांतीय उपाध्यक्ष ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा दी गई।


पंच कुंडीय महामारी निवारण वैदिक महायज्ञ एवं निशुल्क काढा वितरण संपन्न


jhabua news
खवासा। समीप ग्राम रन्नी में आज दिनांक 16 जुलाई दिन शुक्रवार सुबह 9 बजे से महर्षि दयानंद सेवाश्रम थांदला के तत्वाधान आचार्य दयासागर जी के प्रेरणा  से एवं ग्रामीणों के जन सहयोग से तथा आचार्य विश्वामित्रार्य योगाचार्य जी के कुशल नेतृत्व में महामारी निवारण महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पंच कुंडीय मैं 16 जोड़े सहित सैकड़ों ग्रामीण यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर 20 प्रकार के आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित काढा़ का सेवन किए तत्पश्चात वानप्रस्थी खेमा जी आर्य जी ने ग्रामीणों को सुंदर प्रेरणादायक भजनों से लाभान्वित किया। बामनिया से पधारे हुए दिलीप शास्त्री जीने महामारी से बचने के उपाय तथा औषधि युक्त काढ़ा के विषय में विस्तृत जानकारियां दी श्री संजय शास्त्री जी ने यज्ञ की महत्ता बताते हुए देसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से हवन करने से करोना ब्लैक फंकज आदि महामारी मैं लाभ होता है। आचार्य विश्वामित्रार्य जी ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए भी जोर दिया गया। तथा अनेक प्रकार के बीमारियों से बचने के लिए भी उपाय बतलाए गए अंत में कमजी कटारा गौरी शंकर कटारा जी ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापन किया । इस कार्यक्रम में तेर  सिंह कटारा, वर्किंग सिंग कटारा, हीरालाल कटारा, अमर सिंह कटारा आदि ग्राम वासियों ने निशुल्क काढा़ वितरण में सहयोग प्रदान किए।


दस्तक अभियान पाॅच साल के सभी बच्चों स्वास्थ्य की जांच होगी , षिषु मृत्यु दर बचाने 19 जुलाई 2021 से 1 माह तक चलेगा अभियान

 

झाबुआ । ग्0 से 5 वर्ष के बच्चों की सम्पुर्ण स्वास्थ्य के लिये जिले में 19 जुलाई से 18 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा । अभियान का उददेष्य 0 से 5 वर्ष के बच्चों में होने वाली बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान त्वरित उपचार प्रबंध करना है ताकि बाल मृ़त्यु दर में कमी लाई जा सके । इस हेतु ग्राम स्तर पर ए.एन.एम. आषा कार्यकर्ता एवं महिला आंगनवाडी कार्यकर्ता घर घर जाकर जांच करेगे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.जे.पी.एस.ठाकुर ने बताया कि अभियान के तहत ए.एन.एम. आषा कार्यक्रर्ता द्वारा 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारो में घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओ की दस्तक दी जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियो की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिष्चित किया जावेगा ।


गतिविधिया -

1. सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाडा बच्चों को दस्त रोग से बचाने की समझाइष।

2. विटामिन सी अनुपुरण सेवाए दी जावेगी अभियान के तहत विटामिन । अनुपुरण दिया जावेगा ।

3. समुदाय में बीमार नवजातो और बच्चो की पहचान प्रत्येक।

4. निमोनिया, कुपोषण ,एनिमिया की पहचान ।

5. बच्चों में जन्मजात विकृतिया एवं वृद्वि विलम्ब की पहचान ।

6. व्त्क् जिंक, आहार, संबंधी समझाइये, दस्त का उपचार ।

7. एस एस सी यु एवं एन आर सी से छुटटी प्राप्त बच्चों से भेंट व फलोअप एवं जांच ।

8 .टिकाकरण से छुटे हुये बच्चो की जानकारी प्रतिदिन दल प्लान के अनुसार घर घर भेट की जावेगी तथा कमजोर बच्चे को तथा किसी भी बीमारी पिडित बच्चो का स्वास्थ्य प्रबंधन किया जावेगा ।

कोविड के नियमों का पालान करे । बदलकर व्यवहार कोविड पर करे प्रहार ।


जिला स्तरीय षांति समिति की बैठक सम्पन्न, मास्क लगाना हमारे आचरण में होना चाहिये- कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय षांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आषुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनाष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार झाबुआ श्री प्रवीण अहोरिया, थांदला श्री षक्तिसिंह चैहान एवं जिला स्तरीय षांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में श्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि आगामी माह में ईदुज्जहा, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, गणेष चतुर्थी, आदिवासी दिवस, मोहर्रम, डोलग्यारस, दीपावली आदि त्यौहार आने वाले है चुकि जिले में कानून व्यवस्था आप सभी के सहयोग से जिले में षांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। जिले में अषांति हो इस प्रकार का कोई प्रकरण पिछली षांति समिति की बैठक से आज तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। वर्तमान में कोविड-19 की गाइड लाईन के अनुसार अपने त्यौहार मनाये। यह महामारी अभी गई नहीं है एवं आगामी माहों में कोरोना की तीसरी लहर भी संभावित है। इसलिये कोविड गाइड लाईन का पालन अनिवार्य रूप से किया जावे। इस दौरान सामूहिक रूप से किये जाने वाले आयोजन बंद रखे गए है। षादी एवं धार्मिक आयोजन के लिये भी निर्धारित संख्या में व्यक्ति षामिल होने के निर्देष जारी किये गये है। जिसका पालन भी किया जावे। मास्क लगाना हमारे आचरण में होना चाहिये। पुलिस अधीक्षक श्री आषुतोष गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि षासन की गाइड लाईन का पालन करे आप स्वयं की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। हमारे साथ परिस्थितियां वर्तमान में ठीक है किन्तु सावधानी हटी दुर्घटना घटी अतः मास्क अनिवार्य रूप से लगाए एवं कोविड गाइड लाईन का षक्ति से पालन करे। ष्षांति समिति के सदस्य अषासकीय विद्यालयों के संरक्षक श्री ओमजी षर्मा, द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी मिलजुलकर सभी त्यौहार मनाते है। इस समय कोविड गाइड लाईन के अनुसार मास्क की अनिवार्यता एवं समूह में कोई भी आयोजन नहीं करेंगे। जिला प्रषासन के प्रयास से जिले में कोई भी कोविड पेसेंट नहीं है। मुस्लिम समाज के जिला सदर श्री नौमान खान द्वारा बताया की ईद पर सभी ने कोविड गाइड लाईन का पालन करते हुए मनाई। जिला प्रषासन से हम अपेक्षा करते है कि वैक्षीनेषन की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाए। जिससे षतप्रतिषत वैक्षीनेषन हम करवा देंगे। कलेक्टर महोदय द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी से समन्वय कर कार्यवाही करने का आष्वासन दिया। राणापुर से षांति समिति के सदस्य श्री संजय अग्रवाल द्वारा बताया कि हाट बाजार में कुछ अंकुष होना चाहिये एवं राणापुर में झाबुआ नाका पर बसे गाडिया अव्यवस्थित रूप से लगी होती है। जिससे दुर्घटना अंदेषा है कृपया कार्यवाही किया जाना उचित है। इसी तहर तालाब किनारे भी स्थिति रहती है। इसमें भी कार्यवाही की जाना चाहिये। जिला षांति समिति के सदस्य एवं जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री काना गंुडिया द्वारा बताया कि हाट बाजार पर रोक नहीं होना चाहिये कोविड नियम का पालन करते हुए हाट बाजार लगा सकते है।  पटेलिया समाज के प्रमुख एवं भाजपा पदाधिकारी श्री सोमसिंह सोलंकी द्वारा बताया कि ग्रामों में वैक्षीनेषन का कोटा बढ़ाया जाना चाहिये। जिससे ग्रामों में षत प्रतिषत वैक्षीनेषन पूर्ण हो जाए। रोटेरियन श्री विनोद बाफना द्वारा बताया कि जिला प्रषासन ने जो वैक्षीनेषन करवाने  के प्रयास किये है वह अनुकरणीय है। मेघनगर में जो ओवर ब्रिज बना है उसमें स्पीड ब्रेकर लगाए जाए जिससे दुर्घटना की संभावना नहीं रहे। जिला स्तरीय षांति समिति के सदस्य श्री ष्यामा ताहेड द्वारा बताया कि वर्तमान में जमीन के झगडे इस समय ज्यादा चल रहे हैं प्रषासन इसमें कार्यवाही करें। जिला स्तरीय षांति समिति के सदस्य श्री नुरूद्दीन भाई पिटोलवाला ने बताया कि वर्तमान समय में मास्क अनिवार्य है। पिटोल बावडी रोड पर डबर लेन से सिंगल लेन आ जाने से अचानक दुर्घटना का अंदेषा रहता है यहां पर संकेतक लगाए। बैठक में श्री हिमांषु त्रिवेदी, श्री मनोज अरोरा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ओम षर्मा, श्री विष्वास सोनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. श्री राहुल गणावा उपस्थि थे। बैठक धन्यवाद समाप्त हुई।


स्कुल एवं छात्रावासों को व्यवस्थित करलें- कलेक्टर

  • समग्र षिक्षा अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा की अध्यक्षता में समग्र षिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के संचालित समस्त बालक-बालिका छात्रावास के अध्यक्ष एवं सचिव तथा विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक आयोजित थी। बैठक में  कलेक्टर ने निर्देष दिये की इस समय चुकि स्कुल में अध्यापन्न नहीं हो रहा है एवं छात्रावास भी खाली पडे है। आगामी माहों में नियमित रूप से स्कुल संचालित होंगे अतः अभी से स्कुलों/छात्रावासों की साफ-सफाई यहां की मरम्मत, पुताई आदि के कार्य पूर्ण कर लेवे। जिस तहर दीपावली पर अपने घर को व्यवस्थित रूप से किया जाता है। उसी तरह स्कुल एवं छात्रावास को व्यवस्थित कर लेवे। स्कुल एवं छात्रावास को व्यवस्थित संचालन हेतु नवीन षासन के निर्देषों का पालन करने के निर्देष दिये गए।

कोई टिप्पणी नहीं: