भाजपा मण्डल पारा कार्यसमिति की हुई बेठक संपन्न
कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों को किया याद - कैंडल जलाकर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
दिन भर चला महा अभिषेक शाम ढलते ही हुआ श्रृंगार
थांदला। श्रावण मास आते ही भोलें भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। श्रावण मास के पहले सोमवार प्रातःकाल से ही नगर के अति प्राचीन तीर्थ अम्बिकेश्वर महादेव (घोड़ाकुंड), मंदिर, भूतेश्वर महादेव, श्री कलेश्वर धाम पर विराजित हरि हरेश्वर महादेव, रामेश्वर मंदिर, गणेश मंदिर, तेजाजी मंदिर, पंचमुखी महादेव बावड़ी मन्दिर आदि सभी शिव मंदिरों में शिव धुन बजती रही व शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शिवभक्तों ने शिवलिंग का जल व दुग्धाभिषेक किया, बिलपत्र चढ़ाकर पूजा अर्चना कर विश्व शांति की कामना की। श्रावण मास का भगवान भोलेनाथ की भक्ति व तप की दृष्टि से सबसे ज्यादा महत्व होने से नगर के तेजाजी मन्दिर पर राम शरणम के रामजी राठौड़, डाया भाई धानक, जगमोहनसिंह राठौर, जमनालाल राठौड़, श्रीमंत अरोड़ा, भारतीय प्रेस आयोग प्रभारी पवन नाहर, प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, भारतीय पत्रकार संघ प्रदेश सचिव मनोज उपाध्याय, गौरक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष राजू धानक, भाजपा महामंत्री राकेश तलेरा, कमलेश तलेरा, आत्माराम शर्मा, जीतेन्द्र सी घोड़ावत, निरंजन भारद्वाज, राजेश डामर, पिंकी पाठक, मनीष वाघेला, शाहिद खान, अब्दुल वली, कुलदीप वर्मा, विवेक व्यास, निर्मल पंवार, मोहन मिस्त्री आदि ने पहुँचकर भोलें भजनों का कीर्तन करते हुए श्रावण मास को उत्सव और आनन्द से मनाया। मन्दिर समिति कि ओर से सभी भक्तों को प्रसादी प्रदान की गई।
- श्रावण मास के पहले सोमवार को हर शिवालयों में सजे दिखाई दिए भोलेनाथ
“कलेक्शन एजेंटो के साथ हुई वारदातों का झाबुआ पुलिस ने किया खुलासा”
घटना का खुलासा:-
काकनवानी क्षेत्र में हुई लूट जैसी सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले के मार्गदर्शन में टीमों का गठन कर घटना का जल्द से जल्द खुलसा करने के निर्देश दिये गये। जिस पर एसडीओपी थांदला श्री एमएस गवली द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर एवं मुखबीर मामूर कर घटना के खुलासे के लिये टीमों का गठन किया गया। अज्ञात बदमाशों द्वारा बड़े की शातिराना अंदाज से फरियादी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। थाना काकनवानी की पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर वीडियों के आधार पर मामले की छानबीन की गई। घटना के खुलासे के लिये विश्वसनीय मुखबीर मामुर किये गये। आसूचना संकलन की पुलिस टीम द्वारा एक अहम सूचना पुलिस टीम को दी कि वीडियो फुटेज में दिखाई देने वाले व्यक्ति राजेश व गोलु हो सकते है। यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि ये दोनों घटना दिनांक को ग्राम ढेबर तरफ देखे गये थे। यह भी सूचना मिली कि ये दोनों आवारा होकर जल्दी पैसा कमाने के लालच में अवैध शराब की तस्करी करते है। दिनांक 23.07.2021 को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम वट्ठा तरफ से अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब लेकर काकनवानी तरफ आ रहे है। जिस पर थाना काकनवानी पुलिस टीम द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर घेराबंदी की गई, एक मोटर सायकल पर दोनों तरफ केन बंधी होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, पुलिस को देखकर पिछे बैठा व्यक्ति मोटर सायकल से कुदकर भाग गया। मोटर सायकल चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ा व उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम गोलू पिता गोमान बारिया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम वट्ठा का होना बताया। भागने वाले व्यक्ति का नाम पुछने पर उसका नाम राजेश पिता भंमर भूरिया निवासी ग्राम वट्ठा का होना बताया। अवैध शराब एवं मोटर सायकल एचएफ डीललक्स को जप्त किया गया। जिस पर थाना काकनवानी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मोटर सायकल का उपयोग आरोपियों द्वारा ग्राम ढेबर लूट की वारदात को अंजाम देते समय किया गया था। एचएफ डीलक्स मोटर सायकल की तस्दीक करने पर यह चोरी की होना पाई गई, जिस पर थाना थांदला में अपराध पंजीबद्ध है। थाना काकनवानी पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी राजेश को भी पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा निम्नलिखित घटना को कबूल किया गया:-
01. थाना काकनवानी, जिला झाबुआ:- दिनांक 08.07.2021 को फरियादी रंजीत बैंक के सदस्यो से 22,400ध्-रू. की किस्त वसूली कर लाटपुरा से थांदला जा रहा था कि रास्ते में मोटर सायकल खड़ी कर बैग मोटर सायकल के हैण्डल पर टांग कर पैशब करने गया। इतने में दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से आये व गाड़ी पर टंगा फरियादी का बैग चुराकर रफुचक्कर हो गये।
02. थाना काकनवानी, जिला झाबुआ:- दिनांक 22.07.2021 को फरियादी सज्जन सिंह, ग्राम डूंगरीपाड़ा व चोखावाडा में ग्रुप के सदस्यों से ₹80,000 लोन के वसूल कर ग्राम ढेबर लोन के कागजात लेने जा रहा था कि रास्ते में करीब 11ः00 बजे ढेबर-पीपला घाट के मोड पर पहुंचा कि पीछे से एक मोटरसाइकिल काले रंग की हीरो कंपनी एचएफ डीलक्स से दो व्यक्ति आये और फरियादी से साथ मारपीट कर कट्टा दिखाकर बैग को लूट कर रफूचक्कर हो गये। बैग के अंदर 80,000ध्-रू., एक पर्स व एक टेबलेट सेमसंग कम्पनी का था।
03. थाना थांदला, जिला झाबुआ:- थादंला क्षेत्र से चोरी की मोटर साइकिल
आरोपियों से जप्त सामग्री:-
एक एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल (थांदला से चोरी) नगदी - 91,200ध्-रू.. सेमसंग कंपनी का टेबलेट किमती 15,000ध्-रू. एक हाईड्रोलिक पाईप, एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस (लूट की वारदात में उपयोग) एक पल्सर मोटर साइकिल
आरोपियों के नाम:-
गोलु पिता गोमान बारिया उम्र 21 वर्ष, निवासी वट्ठा थाना काकनवानीराजेश पिता भमर भूरिया निवासी पाचलीबीत थाना काकनवानी
सराहनीय कार्य में योगदान:-
संपुर्ण घटना का खुलासा करने में एसडीओपी थांदला, श्री एम.एस. गवली, थाना प्रभारी काकनवानी निरी. दिनेश भंवर, उनि रमेश गेहलोद, उनि सपना रावत, उनि ओमप्रकाश वर्मा, सउनि लालचंद परमार, प्रआर. 544 मनोज, प्रआर. 249 मनोज परमार, प्रआर. 450 रूपसिंह, प्रआर. योगेन्द्र मावी, प्रआर. 399 शराफत, आर. 230 मधुसुदन, आर. 243 पहाडसिंह, आर. 668 संतोष, आर. 492 रायसिंह एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 573 संदीप बघेल, आर. 193 दीपक पटेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
कलेक्टर द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र का वितरण किया
राज्य खेल अकादमियों में ख्रेल प्रतिभा चयन हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित
झाबुआ। म0प्र0 खेल और युवा कल्याण विभाग) स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले के प्रतिभावान खिलाडियों के लिये राज्य खेल अकादमियों में चयन हेतु दिनांक 27 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 के मध्य आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं । खिलाडियों का प्रतिभा चयन 03 चरणों पर आयोजित किया जा रहा हैं। प्रथम चरण-जिला स्तर, जिला स्तर पर खिलाडियों को 07 फिजीकल फिटनेस टेस्ट देने होगें, जिला स्तर पर चयनित खिलाडी संभाग स्तर पर भाग लेगे) द्वितीय चरण- संभागीय स्तर, जिला स्तर के चयनित खिलाडी को संभाग स्तर पर स्कील टेस्ट देना होगा) संभाग स्तर पर चयनित खिलाडी राज्य स्तर पर भाग लेगें एवं तृतीय चरण (राज्य स्तर)) संभाग स्तर के चयनित खिलाडी राज्य स्तर पर स्किल टेस्ट में भाग ले सकते हैं । खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 17 खेल विधाओं एथलेटिक्स शूटिंग, वाटर स्पोट्र्स (क्याकिंग-कैनोइंग) रोइंग, सेलिंग, स्लालाम, मार्शल आटर्स कराते, फेंसिंग, बाकिं्सग कुश्ती, ताईक्वाडों, घुडसवारी, पुरूष हाकी, महिला हाकी, बैडमिन्टन, तीरंदाजी, ट्रायथलान एवं पुरूष क्रिकेट में खिलाडियों के प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन आंमत्रित किये जाते हैं। खेल अकादमियों में खिलाडियों को उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण, निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा आदि सुविधा, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंन्ट एक्सपोजर, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचना एवं उपकरण, उच्च स्तरीय स्पोट्र्स साइंस एक्सपर्ट एवं उच्च स्तरीय योग्य प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण आदि की सुविधायें प्रदान की जावेगी । जिले के प्रतिभावान खिलाडियों के लिये जिला स्तर पर प्रतिभा चयन का आयोजन दिनांक 05 अगस्त 2021 को बालक वर्ग एवं 06 अगस्त 2021 को बालिका वर्ग के लिये प्रातः 9.30 बजे से शासकीय महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर किया जा रहा हैं । प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिले के 12 से 18 आयु वर्ग का कोई भी प्रतिभावान खिलाडी भाग ले सकता हैं चाहे वह अध्यनरत हो या गैर अध्यनरत हो, भाग ले सकता हैं । प्रतिभा चयन कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क हैं। इसमें भाग लेने वाले खिलाडियों को जिला स्तरीय प्रतिभा चयन में स्वयं के व्यय पर आना होगा । प्रतिभा चयन में खिलाडी अपने साथ जन्म के प्रमाण के लिये जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की प्रति साथ लाना अनिवार्य हैं । जिला स्तरीय प्रतिभा चयन में भाग लेने के लिये खिलाडियों को दिनांक 27 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 के मध्य आनलाईन पंजीयन कराना अनिवार्य हैं) इस हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के व्यायाम निर्देशक/ पीटीआई) खेल और युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक से सम्पर्क कर विभागीय वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्केलूउचण्हवअण्पदध्ज्ंसमदजैमंतबी 2021पर आनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं । अधिक जानकारी के लिये खेल और युवा कल्याण विभाग में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता हैं ।
कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बालश्रम और बाल विवाह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जिला आपदा प्रबन्धन की बैठक
झाबुआ, । म.प्र. शासन स्कूल षिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक/एफ 44-4/2020-21/20-2 भोपाल दिनाॅक 23.07.2021 के परिपालन में विद्यालय , छात्रावास एवं कोचिंग संस्थान को निर्धारित कैलेण्डर अनुसार खोले जाने के संबंध में स्थानीय परिस्थितियों के दृष्टिगत आवष्यक निर्णय हेतु जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, समिति के सदस्यगण एवं सर्व-संबंधित अधिकारीगण उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा की जाकर समिति को शासन के निर्देषों से अवगत कराया तथा वर्तमान में जिले में कोरोना के कोई भी केस नही होने संबंधी जानकारी एवं प्रशासन के द्वारा सभी कर्मचारियों को शतप्रतिषत टीकाकरण कराये जाने बाबद प्रयास से अवगत कराया। माननीय श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक महोदय थान्दला के द्वारा बैठक में अपने सुझाव में बताया कि:- वर्तमान में जिले में कोरोना बीमारी नही होने से शासन की गाईड लाईन अनुसार स्कूल खोले जायें , ताकि षिक्षक/छात्र स्कूल में उपस्थित हो सकें। माननीय श्री निर्मल मेहता, अध्यक्ष इंडियन नेषनल कांग्रेस के द्वारा बैठक में अपने सुझाव में बताया कि:- शासन की गाईड लाईन के बिन्दु क्रमांक 10 के संबंध में स्पष्ट निर्देष नही है । इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत द्वारा शासन के निर्देषो के बिन्दु क्रमांक 03 एवं 05 अनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु अवगत कराया। श्री बलवंत हाड़ा , द्वारा बैठक में अपने सुझाव में बताया कि:- एल.के.जी. एवं यु.के.जी. के बच्चों को भी जनरल प्रमोषन दिया जावें , जिससे कोरोना के समय में विद्यालय न जाने के उनके समय की क्षतिपूर्ति हो सकें। सदस्य श्री हिमांषु त्रिवेदी द्वारा बैठक में अपने सुझाव में बताया कि:- बिन्दु क्र. 4 में विसंगति परिलक्षित हो रही है । इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वर्तमान में माध्यमिक एवं प्राथमिक कक्षाएॅ प्रारंभ नही होने से विद्यालयों के पास भवन की पर्याप्त व्यवस्था होगी, कक्षाएॅ नियमानुसार संचालित की जा सकेगी। सदस्य श्री नीरज राठौर ने 11वी एवं 12वी के बच्चों के टीकाकरण के संबंध में सुझाव दिया । इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि भविष्य में शासन की गाईड लाईन प्राप्त होने पर कार्यवाही सुनिष्चित की जायेगी । श्री ओम शर्मा द्वारा पालक की सहमति के पश्चात् ही शाला में छात्रों की उपस्थिति सुनिष्चित करने संबंधी सुझाव दिया गया। बैठक में उपस्थित सर्व संबंधितो के द्वारा शासन के दिषा निर्देषों को सुचारू रूप से पालन करवाते हूए समस्त शासकीय एवं अषासकीय हाईस्कुल व उ.मा.वि. खोलने की सहमति दी गई । बैठक सधन्यवाद समाप्त की गई।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदाय किये जाने हेतु विद्यार्थियों से नवीन एवं नवीनकरण के आवेदन नियमानुसार एमपीटास पोर्टल के माध्यम से आवेदन किये जाने हेतु
झाबुआ। जिले की विभिन्न शासकीय/अषासकीय, मान्यता प्राप्त संस्थाओं मंे अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है। कि वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति प्रदाय किये जाने हेतु विद्यार्थियों से नवीन एवं नवीनकरण के आवेदन नियमानुसार एमपीटास पोर्टल के माध्यम से आवेदन किये जाने हेतु दिनांक 31.07.2021 सुनिष्चित की गयी है। समस्त पात्र विद्यार्थी योजनांतर्गत निर्धारित समय-सीमा में आवेदन करना सुनिष्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें